बात जब डिजिटल पेमेंट की होती है तो हमारे दिमाग में आता है एक कार्ड जिसके बारे में हमेशा confusion रहता है। हमारे मन में हमेशा ATM card, Debit card एवं Credit card को लेकर हमेशा confusion रहता है। तो आज आपका confusion दूर होने वाला है क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम बात करने जा रहे हैं ATM card, Debit card एवं Credit card के बीच difference के बारे में। इन में क्या अंतर होता है एवं इनका उपयोग कहां-कहां किया जा सकता है आइए जानते हैं।
ATM card, Debit card and credit card
ATM card क्या है? – ATM card kya hai
ATM card एक ऐसा कार्ड है जिसके द्वारा एटीएम मशीन से cash निकाल सकते हैं। इस कार्ड पर master card, visa या rupay का logo नहीं लगा रहता है। इसका उपयोग केवल ATM से पैसा निकालने में ही किया जा सकता है। एटीएम कार्ड आपके बैंक के अकाउंट से लिंक होता है और आप ATM से पैसा निकाल सकते हैं। ATM card का उपयोग केवल एटीएम मशीन में कर सकते हैं अगर आप चाहें की ATM से ऑनलाइन पेमेंट या किसी दुकान से खरीदारी कर पेमेंट करें तो एटीएम कार्ड से पेमेंट नहीं किया जा सकता है।
Debit card क्या है? – Debit card kya hai
एटीएम कार्ड की तरह ही डेबिट कार्ड होता है जिस पर master card, visa या rupay का logo लगा रहता है। एटीएम कार्ड की तरह हम डेबिट कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं एवं किसी भी मर्चेंट के पास जो Mastercard, Visa या Rupay accept करता हो उसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। एटीएम मशीन के अलावा डेबिट कार्ड का उपयोग जगह-जगह पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है। डेबिट कार्ड से कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है यह आपके बैंक के अकाउंट से लिंक रहता है और बैंक अकाउंट के आधार पर आप पैसे निकाल सकते हैं।
Credit card क्या है? – Credit card kya hai
क्रेडिट कार्ड दिखने में तो एटीएम कार्ड एवं डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसका उपयोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने में नहीं किया जा सकता हैं। क्रेडिट कार्ड पर भी डेबिट कार्ड की तरह master card, visa या rupay का logo लगा होता है। क्रेडिट कार्ड के द्वारा हम बैंक से उधार ले सकते हैं और बाद में फिर बैंक में जमा कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के द्वारा बैंक से उधार लेने पर बैंक द्वारा कुछ इंटरेस्ट चार्ज किए जाते हैं। बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड पर monthly spending limit सेट की जाती है जिससे आप 1 महीने में limited amount ही खर्च कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए एवं जगह-जगह पेमेंट के लिए किया जा सकता है लेकिन इसका उपयोग एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए नहीं किया जा सकता है।
मुझे उम्मीद है कि आप एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच अंतर को समझने में काफी मदद मिली होगी और यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़े:
Master card, Visa और Rupay में क्या अंतर है, differences in Rupay, Visa and Master card