Virus: बीते कुछ समय पहले कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर लिया था। चारों ओर लोग इसके गिरफ्त में आ गए थे और बहुत से लोगों को अपनी जाने भी गंवानी पड़ी। दुनिया भर की सरकारों को इस छोटे से वायरस जिसको हम देख भी नहीं सकते की वजह से अपने-अपने देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा और लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने लगे।
आज के इस लेख में हम जानेंगे की क्या है वायरस और यह हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है तथा हमें किस तरह रोगी बनाता है।
Virus (वायरस)
वायरस एक सूक्ष्म जीव होता है जिसे नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है। पहली बार इसे माइक्रोस्कोप के अविष्कार के बाद ही देखा गया। वायरस जीवन और मरण के बीच के इकाई हो सकते हैं। ये पर्यावरण में सुषुप्त अथवा मृत अवस्था में होते हैं किंतु किसी जीव के शरीर में प्रवेश करने के साथ ही सक्रिय हो जाते हैं। यह हमारे चारों ओर मौजूद रहते हैं और मृत अवस्था में पाए जाते हैं इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ये जैसे ही हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करते हैं वैसे ही सक्रिय हो जाते हैं।
ऐसा इसलिए होता है कि वायरस के शरीर में आवश्यक एंजाइम अथवा ऊर्जा की कमी होती है यह दूसरे जीवों पर अपने भरण पोषण के लिए निर्भर होता है। जैसे ही यह किसी जीव के शरीर में प्रवेश करता है उस जीव की कोशिका को संक्रमित कर उसके सारे पोषक तत्व खुद ग्रहण करने लगते हैं अतः इस सेल हाईजैकर (cell higacker) भी कहते हैं।
क्यों दी जाती है बार–बार हाथ धोने एवं मास्क लगाने की सलाह
वायरस के शरीर पर वसा की एक परत होती है जिससे यह कहीं भी चिपक जाता है जैसे हमारे हाथों पर किताबों पर इत्यादि एवं इसके अलावा यह हवा के माध्यम से भी एक जीव से दूसरे जीव में फैल सकता है इसलिए कोरोना काल में मास्क लगाने और हाथ धोने की बार-बार सलाह दी जा रही थी ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति एवं आपके हाथों द्वारा आपके शरीर में ना प्रवेश करें।
वायरस जब तक शरीर से बाहर है इसका कोई प्रभाव नहीं होता लेकिन जैसे ही शरीर के अंदर प्रवेश करता है यह एक्टिव हो जाता है और हमारे शरीर के पोषक तत्वों को कोशिकाओं से छीनकर खाने लगता है एवं इसकी संख्या लगातार शरीर में बढ़ने लगती है और हम बीमार हो जाते हैं।
खाना खाने के पहले बार-बार हाथ धोने की सलाह इसलिए दी जाती है ताकि हमारे हाथों से वायरस खत्म हो जाए और हम संक्रमण से बचे रहे। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है की ढकी हुई चीजों को खाएं एवं खाने से पहले हाथ अवश्य धोयें।