Online Lagan Bihar : पुराने से पुराने जमींन का रसीद ऑनलाइन काटे – पूरी जानकारी यहाँ देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Online Lagan Bihar के बारे में

दोस्तों बिहार सरकार ने राज्य के सभी जमीनों के रिकार्ड्स को ऑनलाइन कर दिया है जिसके चलते जमीन मालिकों और सरकार के लिए रिकार्ड्स देखना आसान हो गया है। खासकर जो लोग अपने घर से बहुत दूर रहते है उनके लिए भी बहुत आसान हो गया है वे अब अपने जमीन के रिकार्ड्स को सरकार के आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है और साथ ही साथ अपने जमीन का टैक्स (लगान) ऑनलाइन भर सकते है। इस पोस्ट में जानेंगे online jamin ka rasid kaise kate।

अगर आप अपने किसी साथी, सम्बन्धी या रिस्तेदारो के जमीन का टैक्स भरना चाहते है तो ऑनलाइन के माध्यम से दे सकते है। इस पोस्ट में step by step जानकारी दी जाएगी।

Online Lagan Bihar क्यों देना होता?

अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले है और आपके पास रहने के लिए खेती के लिए जमीन है तो आपके पास उसके कागजात भी होंगे चाहे वो जमीन आपको अपने दादाजी पापाजी या आपके पूर्बजों ने आपको दिया हो। जमीन के कागजात में खाता नंबर, खेसरा नंबर और थाना नंबर होता है जिससे lrc bihar bhumi के वेबसाइट पर सर्च करके अपना रिकॉर्ड निकल सकते और रशीद भी कटवा सकते है।

अब किसी भी जमीन को रखने के लिए सरकार को टैक्स देना पड़ता है ताकि सरकार के पास यह रिकॉर्ड रहे की वो जमीन आपकी ही है आपने किसी और को बेचा नहीं है।

तो साथियों online lagan bihar के बारे में निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन लगान आसानी से भर सकते है।

Online lagan bihar का payment कैसे कर सकते है?

bihar online lagan का पेमेंट नेट बैंकिंग से कर सकते है। दूसरा पेमेंट method जैसे डेबिट कार्ड, UPI भी उपलब्ध है। निचे दिए गए बैंक लिस्ट में से किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है।

  • State Bank of India (SBI)
  • Punjab National Bank
  • IDBI
  • Canara Bank
  • Bank of Baroda
  • Union Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • Central Bank of India

ऑनलाइन काटे गए जमीन रसीद का उपयोग कहाँ कर सकते है?

ऑनलाइन लगान रसीद का उपयोग सभी जगह उपयोग में नहीं लाया जा सकता, जैसे की –

  • किसी भी न्यायालय में ऑनलाइन जमीन का रशीद को साक्ष्य के रूप में नहीं लाया जा सकता है।
  • किसी भी न्यायालय में ऑनलाइन रशीद के आधार पर मालिकान अधिकार नहीं ले सकते।
  • जब मालिकाना अधिकार नहीं ले सकते तो जमीन की बिक्री के कागजात में शामिल नहीं कर सकते।

ऑनलाइन जमीन रशीद को valid कागजात के रूप में उपयोग करने के लिए रशीद को प्रिंटआउट कराकर अपने अंचल कार्यालय में जाकर सीओ से मुहर और हस्ताक्षर करवाना होगा तब जाकर ऑनलाइन लगान रशीद को उपयोग में लाया जा सकता है।

ऑनलाइन लगान भुगतान करने के लिए कौन – कौन से जानकारी लगेंगे

  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • थाना नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • नेट बैंकिंग
  • जिला का नाम

बिहार ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काटे?

अगर आप बिहार के रहने वाले है और अपनी या अपने किसी रिस्तेदार की जमीन की रशीद काटना चाहते है तो सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserRegister पर मोबाइल नंबर और और अन्य डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step I – रजिस्ट्रेशन

bihar bhumi registration

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर ले अपने मोबाइल नंबर से। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम और पता भर ले और मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उससे वेरीफाई कर ले।

OTP verification

OTP से वेरीफाई करने के बाद आपके स्क्रीन पर पॉपअप करके आएगा जिसपर लिखा होगा आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है।

verification successful

Step 2 – Login

उसके बाद login बटन में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालकर captcha भरे और OTP से लॉगिन कर ले।

Login

Step 3 – Dashboard

लॉगिन करते ही आपको कुछ इस तरह (निचे दिया गया है) के dashboard दिखाई देगा। आप ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज open होगा।

online lagan bhugtan

नया पेज ओपन होते ही कुछ इस तरह (निचे दिए गए चित्र को देखे) का फॉर्म आएगा। उसमे सबसे पहले अपने जिले को चयन करें, अपने अंचल का चयन करें, अपने हल्के यानि पंचायत का चयन करें, अपने मौजा का चयन करें उसके बाद आएगा भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान।

online lagan bhugtan

भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान को जानने के लिए निचे दिए गए उसी पेज में लिंक को क्लिक करे (निचे दिए गए चित्र को देखे)।

Step 4 – भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान

लिंक पर क्लिक करते ही एक और फॉर्म का पेज ओपन होगा जिसमे जमीन का खाता नंबर और खेसरा नंबर डालते ही जमीन का मालिक का नाम के साथ साथ भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान आ जायेगा। आप जमीन के मालिक के नाम के सामने वाला भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान को नोट करके कॉपी में रख ले।

bartman bhag

Step 5 – पहले वाले टैब में जाएँ

उसके बाद फिर से पिछले वाले पेज पर वापस आकर भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान डाल दे और सुरक्षा कोड डालने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करें।

अगर आपने सही सही डिटेल्स को भरा होगा तो आपके सामने कब से कब तक कितने साल का लगान बकाया है आ जायेगा।

उसके बाद declaration box को चेक करके पेमेंट पेज पर जाये।

online lagan details

Step 5 – पेमेंट पेज पर जाएँ

पेमेंट पेज पर आपको payment mode का 2 ऑप्शन दिखाई देगा। पहले वाले payment पर क्लिक करें और नेटबैंकिंग या इतर पेमेंट method जो भी सामने दिखाई दे और आपके पास जो कोई भी पेमेंट method है उसके द्वारा पेमेंट कर दे और पेमेंट होने के बाद receipt को डाउनलोड कर ले और अपने पास सुरक्षित रख ले।

Online lagan payment options

तो इस तरह आपने देखा की कैसे bihar bhumi online website के माध्यम से online rashid bihar को काट सकते है।

Online lagan rashid

Leave a Comment