Saving Account Vs Current Account: जब हम बैंक में account open करवाने जाते हैं तो हमें account type का चयन करना होता है। हमारे सामने दो विकल्प होते हैं पहला saving account और दूसरा current account। यह हमे confuse कर देता है कि हम कौन से विकल्प का चयन करें। आइए इस ब्लॉग में saving account और current account के बारे में जानते हैं एवं इसके क्या-क्या फायदे है को जानने की कोशिश करते है।
हेलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे इस नये ब्लॉग में। आज के ब्लॉग में हम यह जानेंगे की current account और saving account क्या होता है, उनके बीच क्या difference होता है इसके साथ-साथ यह भी जानेंगे कि saving account और current account खुलवाने के क्या-क्या फायदे हैं?
Saving account (सेविंग अकाउंट) क्या है?
saving account को हिंदी में बचत खाता कहते हैं। यह आप के saving को एक सुरक्षित जगह जमा करने में मदद करता है। जिस पर 4 से 6% तक ब्याज मिलता है। saving account कई तरह के होते हैं जैसे regular saving account, salary saving account, zero balance saving account एवं महिलाओं, बच्चों और senior citizens के लिए एक अलग special account खुलवा जाता है। saving account से आप limited transections ही कर सकते हैं इसके अलावा इस पर ब्याज भी मिलता है। saving account पर एक minimum balance रखना अनिवार्य होता है नहीं तो इसके एवज में पेनाल्टी भी लग सकती है।
Current account (करंट अकाउंट) क्या है?
Current account में transection की कोई limit नहीं होती है यह regular transection या day-to-day transection के लिए अच्छा होता है। current account किसी traders या company के नाम से खुलवाया जा सकता है जो विशेष रुप से व्यवसाय के लिए ही खुलवाया जाता है। current account से कोई ब्याज नहीं मिलता है लेकिन इसके बहुत सारे फायदे हैं। saving account एवं current account के क्या-क्या फायदे हैं आइए जानने की कोशिश करते हैं।
Saving account के फायदे
- saving account पर हम life insurance एवं medical insurance ले सकते हैं। यह पूरी तरह से इन insurance को cover करता है।
- saving account पर हमें 3.5 से 4% तक ब्याज मिलता है लेकिन कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो 7% तक भी ब्याज देते हैं।
- saving account से हमें debit card मिलता है। ओवरसीज ट्रांजैक्शन के माध्यम से इसे international debit card में convert करा सकते हैं।
- गोल्ड, जो कि एक महत्वपूर्ण (Asset) संपत्ति में से एक होता है। हम saving bank account से payment करके गोल्ड खरीदने में 2 से 5% तक discount पा सकते हैं।
- saving account के credit card या डेबिट कार्ड से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पानी, बिजली, गैस इत्यादि कई तरह की मूलभूत सुविधाओं का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- अगर आप financial market में trade या invest करना चाहते हैं तो इसके लिए saving account होना अनिवार्य होता है। saving account को demat account से लिंक कराया जाता है उसके बाद trade मे invest कर सकते हैं।
Current account के फायदे
- current account हमें online banking, doorstep banking और telephonic banking की सुविधा प्रदान करता है।
- अगर आप current account holder हैं तो यह आपके बिजनेस में unlimited transection में मदद करता है एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में भी आपको लोन लेने में मदद करता है।
- सारे बैंक online banking service provide करा रहे हैं ऐसे में आप किसी भी शहर से अपने current account को operate कर सकते हैं।
- Core banking facility के द्वारा आप किसी भी शहर के किसी branch में visit कर सकते हैं और अपने account से संबंधित समस्याओं का निष्पादन कर सकते हैं।
- अगर आप current account को अच्छे से maintain करते हैं तो तो यह आपको गारंटी सर्विस भी देता है जिससे आप foreign trade में enter कर सकते हैं।