Padho Padhao क्या है?
पढ़ो पढ़ाओ एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जिसके माध्यम से अलग अलग विषयों पर जानकारी साझा की जाती है। हमारे पास विशेषज्ञों की एक टीम है जो अलग-अलग विषयों पर जानकारी इक्कठा करके पाठको तक पहुंचाने का कार्य करती है। हमारे टीम में बहुत से लेखक और लेखिकाएं कार्य करते है जो की अलग-अलग क्षेत्र से पढाई और डिग्री हासिल किये है।
पढ़ो पढ़ाओ वेबसाइट के जरिये current news, एजुकेशन, सरकारी योजनाएं, सामान्य जानकारियाँ, तकनीकी जानकारियाँ, करियर सपोर्ट, मनोवैज्ञानिक तथ्य से जुडी विषयों पर जानकारी दी जाती है। हमारी टीम पुरे रिसर्च करके जानकारी जुटाते है, लिखते है और पूरी कोशिश करती है की हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हो।
पढ़ो पढ़ाओ का उद्देश्य
Learning, Awareness and Education , इस ब्लॉग वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही साथ हम यह पूरी कोशिश करते है की जटिल से जटिल विषयों को आसान भाषा में जानकारी दे सके।
Who I am : Pankaj Barnwal
मेरा नाम पंकज बरनवाल है और मैं बिहार के एक छोटे सा जिला सिवान का रहने वाला हूँ। मैंने अपना ग्रेजुएशन बैचलर ऑफ आर्ट्स में Indira Gandhi National Open University (IGNOU) से पूरा किया है। उसके बाद मैंने पढ़ो पढ़ाओ वेबसाइट के जरिये ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की और मैं पढ़ो पढ़ाओ का फाउंडर हूँ। मुझे इस बात की खुशी है की मैंने ग्रेजुएशन पूरा करके जॉब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बना हूँ और राष्ट्र के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे रहा हूँ।
Email: info@padhopadhao.in
My Instagram Profile: https://www.instagram.com/barnwal_pankajkumar/