आजकल सारी चीजें ऑनलाइन बिकने लगी है जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कपड़ा, राशन का सामान और बहुत कुछ।आज अनेक चीज़ें ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल रही है इसीलिए लोग ऑनलाइन बिजनेस में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। Affiliate marketing आजकल ऑनलाइन बिजनेस का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है।
नमस्कार, इस ब्लॉग में हम Affiliate marketing के बारे में चर्चा करेंगे। आज ऑनलाइन पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं जैसे online services, advertising या किसी चीज को वेबसाइट के जरिए बेचना आदि। इसके अलावा आज हम जिस तरीके की बात करने जा रहे हैं वह ऑनलाइन कमाई का बेहतर जरिया बन गया है वह है Affiliate marketing.
Affiliate marketing क्या होता है?
Affiliate marketing, ऑनलाइन बिजनेस का एक ऐसा तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति किसी company या organization के प्रोडक्ट को अपने Blog, website एवं सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से recommend या promote करता है जिससे उस कंपनी या organization के प्रोडक्ट का सेल बढ़ जाता है। इसके बदले वह कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन प्रमोट करने वाले उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। यह commission इस प्रोडक्ट के सेल का कुछ प्रतिशत या एक निश्चित राशि भी हो सकती है।
Affiliate marketing कैसे किया जाता है
बहुत सारी सेल कंपनियां या ऑर्गनाइजेशन है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए Affiliate program offer करती है। इसके लिए कंपनियों द्वारा एक ग्राफिक डिजाइन बैनर एवं लिंक प्रदान किया जाता है। जब कोई व्यक्ति अपने Blog, website या सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहता है तो वह उस कंपनी के Affiliate program offer को join करता हैऔर उस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के ग्राफिक बैनर एवं लिंक अपने ब्लॉग, वेबसाइट एवं सोशल मीडिया में ऐड करता है। अब कोई विजिटर्स उस व्यक्ति के वेबसाइट एवं ब्लॉग पर आता है और उस बैनर या लिंक पर क्लिक करके Affiliate program offer करने वाली कंपनियां ऑर्गेनाइजेशन के वेबसाइट पर पहुंचकर खरीदारी या कोई सर्विस लेता है तो वह कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन उस व्यक्ति को commission देता है। इस पूरी प्रक्रिया को Affiliate marketing कहते हैं।
कैसे जाने कौन सी कंपनियां एवं ऑर्गेनाइजेशन Affiliate program offer चलाती है
इसके लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं। सबसे पहले गूगल पर जाएं और किसी कंपनी का नाम जैसे flipkart, ebay, amezon आदि “Affiliate” शब्द के साथ गूगल में सर्च करें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। गूगल पर ढेरों बहुत सारी वेबसाइटें है जो Affiliate marketing कंपनियों के बारे में जानकारी देते हैं।
Affiliate marketing से जुड़े important word
Affiliates – Affiliate वैसे व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल से प्रमोट करता है।
Affiliate banner and link – किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंपनी याऑर्गनाइजेशन द्वारा प्रदान किया जाने वाला tool जिसके द्वारा विजिटर्स कंपनी की वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर purchase कर सकते हैं।
Commission – commission वह राशि है जो किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन द्वारा उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है।
Affiliate ID – जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन का Affiliate program offer ज्वाइन करता है तो उसे एक आईडी प्रदान की जाती है जिसे Affiliate Id कहते हैं।
Payment types – इसके द्वारा व्यक्ति को उसके कमीशन का भुगतान किया जाता है। अलग-अलग Affiliates को अलग-अलग pay mode द्वारा पेमेंट किया जाता है जैसे , cheque, paypal, direct transfer etc. लेकिन अधिकतर पेमेंट paypal द्वारा ही किया जाता है।
कुछ आवश्यक पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- क्या Affiliate marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है।
उत्तर- जी नहीं। Affiliate marketing आप सोशल मीडिया हैंडल द्वारा भी कर सकते हैं। आज बहुत से लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक के द्वारा Affiliate marketing कर earning कर रहे हैं।
प्रश्न- क्या किसी website पर Google Adsense एवं Affiliate marketing एक साथ हो सकता है।
उत्तर- हां, इसमें कोई शक नहीं है किसी भी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग साथ साथ की जा सकती हैं।
प्रश्न- किसी कंपनी का Affiliate program offer ज्वाइन करने के लिए कोई पैसा लगता है।
उत्तर- जी नहीं। अगर कोई आपसे इसके लिए पैसा मांग रहा है तो वह पूरी तरह से गलत है। कोई भी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन Affiliate marketing के लिए कोई चार्ज शुल्क नहीं लगाती है।
प्रश्न- Affiliate marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई स्पेशल कोर्स करना पड़ता है।
उत्तर- इसके लिए कोई कोर्स करना जरूरी नहीं होता है हालांकि एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी हेल्पफुल है। अगर Affiliate marketing से जुड़े कोई सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारे टीम द्वारा अलग-अलग विषयों पर पूरी रिसर्च करने के बाद ही जानकारी दी जाती है। ऐसे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए हमेशा यूज़फुल होगी।
Well explain and very informative article, Thanks for sharing