AC (एयर कंडीशनर)- किसी भी Air conditioner में “टन” का अर्थ किसी कमरे या हॉल को cooling करने की क्षमता है। किसी एयर कंडीशनर का टन जितना ज्यादा होता है उस एयर कंडीशनर का cooling करने की क्षमता उतना ही ज्यादा होता है। अगर साधारण शब्दों में बात की जाए, यदि किसी कमरे में हम 1 टन का एयर कंडीशनर लगाते हैं और उसी तरह के दूसरे कमरे में 1 टन का बर्फ का टुकड़ा रखते हैं तो दोनों कमरे की कूलिंग एक समान होगी ।
एयर कंडीशनर में कूलिंग किए जाने की क्षमता के लिए “टन” शब्द का प्रयोग बर्फ के टुकड़े द्वारा कूलिंग किए जाने की क्षमता के आधार पर ही हुआ हैं। अगर हम 2 टन का एसी या 2 टन के बर्फ के टुकड़े का का प्रयोग करें तो दोनों की कूलिंग क्षमता समान ही होगी। इसका सीधा सीधा सा मतलब है की AC में टन शब्द का इस्तेमाल बर्फ के वजन (टन में) के अनुसार हुआ हैं। आइए जानते हैं आपके कमरे के लिए कितने टन की AC उपयुक्त होगी एवं air conditioner में कौन सी गैस उपयोग किया जा हैं?
AC में उपयुक्त गैस
एयर कंडीशनर में कूलिंग के लिए CHCL2 के साथ R22 गैस उपयोग किया जाता है जिसे फ्रियान भी कहते हैं। यह एक रंगहीन एवं गंधहीन गैस होती है। यह गैस अलग-अलग तापमान पर ठोस, द्रव और गैस रूप में परिवर्तित हो जाती है।
अलग-अलग कमरे के लिए अलग-अलग टन के AC का उपयोग
अलग-अलग घरों में कमरे का साइज अलग अलग होता है। अगर सुपरमार्केट्स, शोरूम, मॉल एवं हॉल को देखा जाए तो ये काफी बड़े होते हैं। ऐसे में अलग-अलग साइज के कमरे एवं हॉल के लिए अलग-अलग क्षमता वाले एयर कंडीशनर का उपयोग किया जाता है।
- अगर आप का कमरा 150 स्क्वायर फुट तक है तो 1 टन का एसी उपयुक्त होगा।
- वहीं अगर कमरा 150 से 250 स्क्वायर फुट तक है तो 1.5 टन का एसी उपयुक्त होता है।
- 250 से 400 स्क्वायर फुट वाले कमरे के लिए 2 टन का एसी उपयुक्त होता है।
- 400 से 600 स्क्वायर फुट वाले कमरे के लिए 3 टन का एसी उपयुक्त होता है।
- 600 से 800 स्क्वायर फुट वाले कमरे के लिए 4 टन का एसी उपयुक्त माना जाता है।
- वही यदि आप का कमरा या हॉल 800 स्क्वायर फीट से बड़ा है तो आप अपने हॉल के साइज के हिसाब से 1, 2 3, 4 या 5 AC का उपयोग कर सकते हैं।
AC का सामान्य टेंपरेचर कितना रखें
मानव शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है। अगर मौसम का तापमान इससे अधिक या कम होता है तो हमें ठंडा या गर्मी महसूस होने लगता है। विशेषज्ञों का मानना है कि AC 24 से 25 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप न्यूनतम तापमान करके गर्मी से और राहत पा सकते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।BEE (bureau of energy efficiency) के अनुसार मानव के लिए आदर्श तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है। अगर आप 16 डिग्री सेल्सियस या उसके आसपास की टेंपरेचर पर एसी चलाते हैं तो जी मिचलाना, आलसीपन, आदि अनेक समस्याएं हो सकती है।
प्रश्न- एसी में टन का मतलब क्या होता है।
उत्तर- एसी में टन का मतलब किसी कमरे को ठंडा करने की क्षमता होता है।
प्रश्न-150 स्क्वायर फुट कमरे के लिए कितने टन का एसी उपयुक्त होगा।
उत्तर- 150 स्क्वायर फुट कमरे के लिए एक टन का AC उपयुक्त होता है।
प्रश्न- AC चलाने का आदर्श तापमान क्या है?
उत्तर- एसी चलाने का आदर्श तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस है।
प्रश्न-800 स्क्वायर फुट कमरे के लिए कितने टन का AC उपयुक्त होगा।
उत्तर- 800 स्क्वायर फुट कमरे के लिए 4 टन का एसी उपयुक्त होगा।