नमस्कार दोस्तों, जैसे की आपने देखा की 2023 में बिहार में शिक्षको की बम्पर नियुक्ति देखने को मिली और 2024 में यह सिलसिला जारी रहने वाला है क्योकि BPSC TRE 3.0 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर हम अब तक की शिक्षक नियुक्ति की बात करें तो प्रथम फेज़ में 170461 पदों पर भर्ती की गई है। और दूसरे फेज़ में कुल 69706 पदों को भरा गया है। जिसका नियुक्ति पत्र अभी पटना के गाँधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा दिया गया है।
साथ ही साथ BPSC TRE 3.0 का भी नोटिफिकेशन आ गया है और इसमें भी लगभग 1 लाख पदों को भरा जायेगा तो आज के इस पोस्ट में बात करेंगे कौन सी कक्षा के लिए कितनी पोस्ट आने वाली है और सिलेबस क्या होने वाले है।
BPSC TRE 3.0 नोटिफिकेशन
जैसा की हमने बताया की BPSC TRE 3.0 का नोटिफिकेशन आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। साथ ही साथ परीक्षा की संभावित तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। इस एग्जाम की परीक्षा अगस्त 2024 में होगी। इसमें 1 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी आएगी। तो जो भी योग्य कैंडिडेट्स है अपने तैयारी तेज़ कर दे।
शिक्षक बनने के लिए योग्यता:
कक्षा 1 से 5 हेतु वांछित योग्यता
कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने के लिए 12th पास और D.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए और
अनिवार्य परीक्षा पास – CTET – 1 होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8 हेतु वांछित योग्यता
12th + Integrated B.ed (4 Years) और
अनिवार्य परीक्षा पास – CTET – 2 होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8 एवं 9th + 10th हेतु वांछित योग्यता
स्नातक + B.ed (3 Year) और
अनिवार्य परीक्षा पास CTET – 2 या STET होना चाहिए
कक्षा 9th से 10th एवं 11th – 12th हेतु वांछित योग्यता
परास्नातक + B.ed और अनिवार्य परीक्षा पास स्टेट
Syllabus
For class 1 to 5
Language paper :30 question, qualifying marks – 8 marks
English : 8 Questions
Hindi: 22 Questions
General Studies: 120 Questions
Math: 16 Questions
Reasoning: 16 Questions
GK/GS – 88 Questions
For Class 6 to 8
Language Paper: 30 questions, Qualifying mark: 8 marks
English: 8 questions
Hindi: 22 questions
General Studies – 40 questions
(Math-8 question, Reasoning – 0 question, GK/GS -32 questions)
Main Subject (Social Science based on combination/Maths & Science/Etc) 80 Questions.
For Class 9th to 10th
Language Paper: 30 Questions, Qualifying marks: 8 Marks
English: 8 Questions
Hindi: 22 questions
General Studies: 40 Questions
(Math- 8 questions, Reasoning – 0 question, GK/GS – 32 questions)
Main Subject (Social Science based on combination/ math/science/ETC) 80 questions
For Class 11th to 12th
Language paper – 30 questions – Qualifying marks – 8 marks
English: 8 Questions
Hindi: 22 Questions
General Studies: 40 Questions
(Maths – 8 questions, Reasoning – 0 questions, GK/GS – 32 questions)
Main Subject (History/Geography/math/physics, chemistry/Etc) – 80 questions
तो देखा आपने कुछ इस तरह का सिलेबस रहने वाले है और आपने देखा की कौन से सब्जेक्ट से कितने प्रश्न आने वाले है। तो बिना देरी किये अपनी तैयारी शुरू कर दे। और एक बात का खास ध्यान रखे की NCERT और SCERT को जरूर पढ़े।