धारा 144 क्या है? धारा 144 के उल्लंघन पर क्या है सजा का प्रावधान?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

धारा 144: आपने धारा 144 के बारे में अवश्य ही सुना होगा। हो सकता है यह आपके गांव नगर कस्बे में लगा भी होगा। आईए जानते हैं सीआरपीसी की धारा 144 के बारे में यह क्या होती है तथा इसके उल्लंघन पर क्या सजा का प्रावधान है?

धारा 144 क्या है?

जब सरकार को ऐसा लगता है कि किसी क्षेत्र या क्षेत्र विशेष में लोगों के इकट्ठा होने से सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरा या दंगे की संभावना हो सकती है तो धारा 144 लागू कर दिया जाता है।

CRPC (the code of criminal procedure) या दंड प्रक्रिया संहिता 1973 का धारा 144 का मुख्य उद्देश्य शांति कायम करना है इस उद्देश्य से किसी क्षेत्र या क्षेत्र विशेष में जब धारा 144 लागू हो जाती है तो वहां पर चार या चार से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। उसे क्षेत्र में हथियारों के किसी भी तरह की गतिविधियों एवं लाने ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होता है। धारा 144 जिला मजिस्ट्रेट या जिलाधिकारी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके लागू किया जाता है।

धारा 144 अधिकतम दो महीना के लिए ही लगाया जा सकता है लेकिन जब प्रशासन को लगता है की स्थिति काफी खराब है और इसे बढ़ानी चाहिए तो इसमें अधिकतम 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है जो 144 लगने के पहले दिन से ही गणना की जाती है।

अगर आपके क्षेत्र में धारा 144 लगा हो तो आप थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि इसके उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान है। आईए जानते हैं धारा 144 उल्लंघन पर सजा के क्या-क्या प्रावधान है।

धारा 144 के उल्लंघन पर सजा

अगर किसी क्षेत्र में सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरा या दंगे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है या ऐसी होने की संभावना होती है तो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा अधिसूचना जारी कर धारा144 लागू कर दिया जाता है। धारा 144 के उल्लंघन पर अधिकतम 3 साल की जेल सजा का प्रावधान है।

Leave a Comment