Pan Card Address Update: आधार कार्ड से घर बैठे अपने पैन कार्ड का पता कैसे बदले?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Pan card address update: आज आप जानने वाले है की अपने पैन कार्ड का पता खुद से कैसे बदले। कभी-कभी क्या होता है की नौकरी या पढ़ाई के कारण आप कही और जगह शिफ्ट हो जाते है तो ऐसे में सभी documents के पते बदलने की जरुरत पड़ती है तो आज हम आपको अपने पैन कार्ड का पता कैसे बदले इसके बारे में बताने वाले है।

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने अपने पैन कार्ड का पता आसानी से बदल सकते है आपको किसी साइबर कैफ़े के पास नहीं जाना पड़ेगा। हमने आपको अपने पिछले ब्लॉग में बताया था की कैसे किसी वेबसाइट को पता करे की वो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है या नहीं। मै आपको फिर से बता दू की जिस वेबसाइट में gov लगा रहता है वह वेबसाइट सरकार की आधिकारिक वेबसाइट होती है।

पैन कार्ड का पता कैसे बदले – Pan card address update

सबसे पहले UTIITSL के official website https://www.utiitsl.com/ पर visit करें (इस website के domain में gov नहीं लगा है लेकिन यह सरकार द्वारा पंजीकृत है)

उसके बाद our services section पर जाकर pan card services पर click करे।

उसके बाद pan card का page open होगा।

उसके बाद pan card से सम्बंधित सभी services आपके सामने open होंगे।

उसके बाद change/correction in pan card पर click करें।

आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसके बाद apply for change/correction in pan card details पर click करें।

आप फिर से नए पेज पर जायेंगे और आपके सामने 2 options होगा 1.) Physical और 2.) Digital

Digital option को choose करे और अपना पैन कार्ड नंबर डाले।

उसके बाद नीचे pan card mode में Both Physical और e-PAN सेलेक्ट करें।

उसके बाद अपना अपना Personal Details, Address Details और Other details भरें next step पर क्लिक करें।

सबकुछ भरने के बाद submit करें, आपके आधार कार्ड में जो फ़ोन नंबर रजिस्टर होगा उस पर एक OTP आएगा OTP भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

जब आपका पैन कार्ड का पता वेरीफाई हो जायेगा और बदल जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर मैसेज आएगा।

यह भी पढ़े: अब Driving Licence बनवाने के लिए नहीं काटना होगा आरटीओ का चक्कर – ऐसे करें अप्लाई

Leave a Comment