नमस्कार दोस्तों, आज हम ऐसे विषय पर जानकारी साझा करने वाले हैं जिसके बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं। ये वो लोग हैं जो ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं या अपने ब्लॉगिंग के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं। ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसमें कोई आपका बॉस नहीं होता बल्कि आप अपने खुद के मालिक होते हैं। हालांकि ब्लॉगिंग के लिए काफी समय देना पड़ता है एवं बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है। ब्लॉगिंग की एक खास बात यह है कि आप जितने शानदार टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखेंगे एवं ब्लॉग में प्रमाणिक जानकारियां साझा करेंगे आपका ब्लॉग पर उतना ही विजिटर्स आएंगे और आपको ज्यादा फायदा होगा।
आज के इस ब्लॉग में बेहतर ब्लॉग लिखने के संदर्भ में जानकारी साझा करने वाले हैं जैसे अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें, ब्लॉग के लिए जानकारियां कहां से जुटाए, कौन-कौन से कैटेगरी में ब्लॉक बनाएं एवं एक शानदार ब्लॉग लिखने के लिए क्या-क्या आवश्यक टिप्स हो सकते हैं।
ब्लॉग से संबंधित मूलभूत तथ्य
- सबसे पहले एक शानदार domain name का चयन करें एवं वेबसाइट बनाएं।
- अपने वेबसाइट से संबंधित ईमेल आईडी को हमेशा लॉगइन रखें ताकि आप महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन प्राप्त कर सके।
- इसके बाद कैटेगरी का चयन करें जैसे आप किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं वो science and technology, news, health, sarkari Yojana, sarkari exam, आदि हो सकता है।
एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें
- एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले टॉपिक का चयन करना होता है। आप जिस टॉपिक पर ब्लॉक लिखना चाहते हैं उसके बारे में अपनी पर्सनल समझ के बाद विभिन्न सोर्स जैसे गूगल, बुक्स आदि से जानकारी ले सकते हैं क्योंकि एक प्रमाणिक जानकारी ही आपके ब्लॉग की सबसे बड़ी क्वालिटी होती है जो विजिटर्स को आकर्षित करती है।
- अगर आप नए हैं और Niche का चयन करना चाहते हैं तो Google keyword planner, Google trends की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आप देख सकते हैं कि कौन से टॉपिक का search volume ज्यादा है।
- शुरुआत में आपको वैसे niche का चयन करना होगा जिसका search volume तो ज्यादा हो लेकिन ब्लॉग लिखने वाले कम है।
- इसका कोई प्रमाण नहीं है की ब्लॉग कितने शब्दों में लिखा जाए लेकिन अमूमन 600 शब्दों से लेकर 2000 शब्द का ब्लॉग अच्छा माना जाता है।
- गूगल की ऐसी एल्गोरिथ्म होती है की किसी टॉपिक पर किसी ब्लॉगर द्वारा दी गई जानकारी प्रमाणिक और ज्यादा शब्दों में हो उसे आगे दिखाया जाता है। ऐसे में प्रयास करें की ब्लॉग का साइज कम से कम 600 शब्दों से ज्यादा हो।
- वैसे तो आप उन्हीं टॉपिक का चयन करेंगे जिसके बारे में आपको जानकारी हो लेकिन उससे जुड़ी और जानकारी लेने के लिए उस टॉपिक पर गूगल में सर्च करें और विभिन्न ब्लॉग से जानकारी ले सकते हैं।
- ध्यान रहे किसी भी ब्लॉग का कॉपी पेस्ट नहीं करना है बल्कि केवल उनसे जानकारी इकट्ठा करना है एवं अपनी भाषा में अपने ब्लॉग में शानदार जानकारियां देनी है।
- टॉपिक से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद आपके आर्टिकल का स्ट्रक्चर बनाना है की आर्टिकल का मुख्य heading क्या होगा और sub-heading क्या-क्या होंगे और कहां-कहां पर कौन-कौन सी जानकारियां देनी है सब एक-एक करके सजाना होगा।
- एक बात का ख्याल रखें की पोस्ट की हेडिंग लिखने से पहले आपको अपने पोस्ट का introduction लिखना जरूरी है। Intro को कम से कम लाइनों में लिखें जिससे लोगों को पता चले कि ब्लॉग किस टॉपिक के बारे में है।
- अपने ब्लॉग में टॉपिक से संबंधित एक शानदार पिक्चर भी ऐड करें। ध्यान रहे केवल फ्री पिक्चर्स ही ऐड करें वरना copy right की समस्या हो सकती है। आप इन वेबसाइट जैसे pixbay, pixels, picjumbo and usplash से फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
- ब्लॉग लिखने के बाद नीचे कॉन्क्लूज़न यानी निष्कर्ष अवश्य लिखें। अगर कोई जानकारी ब्लॉग में छूट जाती है तो उसे conclusion में ऐड कर दें। Conclusion को सीमित शब्दों में छोटा लिखें जिसमें आपके ब्लॉग के बारे में सारी जानकारियां निहित हो।