नमस्कार दोस्तों पढ़ो पढ़ाओ में आपका स्वागत है। आज के इस ब्लॉग में की mobile tracking system कैसे काम करता है। अगर मोबाइल चोरी हो गया या खो गया तो कैसे आप इस सिस्टम के जरिये अपने मोबाइल को वापस पा सकते है।
CEIR Tracking System क्या है?
हम जानते है की कई बार ऐसा हमारे साथ होता है की हमारा मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो मिल नहीं पाता है चाहे जितना भी कोशिश कर ले लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है सरकार ने हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया सिस्टम लंच किया है जिसके जरिये हम आसानी से अपने खोयी हुई मोबाइल या चोरी की गई मोबाइल को पा सकते है इस सिस्टम को मोबाइल ट्रैंकिंग सिस्टम कहा जा रहा है।
CEIR Tracking System कैसे काम करता है
जब भी आप मोबाइल खरीदते है चाहे ऑनलाइन हो या किसी दुकान से उस मोबाइल के पीछे या मोबाइल के डब्बा पर एक 15-digit का IMEI number लिखा रहता है। IMEI का फुल फॉर्म International mobile equipment identity होता है। इस IMEI नंबर को नोट करके सुरक्षित रख ले, इसी नंबर से आपका फ़ोन आसानी से मिल सकता है।
अगर हम बात करे चीन, अमेरिका या किसी भी देश की जो मोबाइल के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर है अगर किसी दूसरे देश से कोई भी मोबाइल भारत में आता है तो हर एक मोबाइल फ़ोन में एक यूनिक कोड होता है जो भारत सरकार के पास इस कोड को फाइल करके रख लिया जाता है और मोबाइल फ़ोन को बेचने के लिए मोबाइल का IMEI नंबर भारत सरकार के साथ शेयर करना पड़ता है। जिससे होता क्या है की कोई भी मोबाइल नेटवर्क जैसे एयरटेल, जिओ, वोडाफोन इत्यादि के पास इस नंबर को भेज दिया जाता है ताकि टेलीकॉम कंपनी से पता लगा जा सके की सभी IMEI नंबर वैध है और जैसे ही आप मोबाइल खरीदते है और उसमे किसी भी कंपनी का सिम डालते है तो आपका IMEI नंबर सिम से attach हो जाता है।
अगर आपका फ़ोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप किसी दूसरे मोबाइल के सहायता से अपने IMEI नंबर की सहायता से अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते है। तथा mobile tracking system में अपना फ़ोन का IMEI नंबर डालकर अपने मोबाइल के लोकेशन का पता लगा सकते है। लोकेशन पता चलते ही आप खुद से चोर को पकड़ने की कोशिश करे यदि आप खुद से नहीं करना चाहते है तो पुलिस को इन्फॉर्म करे।
इस तरह हम कह सकते है की भारत सरकार द्वारा लंच किया गया mobile tracking system के जरिये अपना मोबाइल चोरी होने के बाद प्राप्त कर सकते है। और इस सिस्टम के आने के बाद चोर भी चोरी करना बंद कर देंगे क्योकि उनको पता है की मोबाइल चोरी करने के बाद वो पकड़े जायेंगे और पकड़े भी नहीं जायेंगे तो उन्हें कुछ फायदा नहीं होगा क्योकि mobile tracking system के जरिये आप मोबाइल को पूरी तरह ब्लॉक भी कर सकते है जिससे की मोबाइल किसी काम का नहीं रह जायेगा।
नया मोबाइल खरीदने के बाद कौन सा सेटिंग करे
दोस्तों आपसे रिक्वेस्ट है की आप जब भी नया मोबाइल ख़रीदे तो उसे चोरी होने से बचाने के लिए सबसे पहले उसका IMEI नंबर save कर ले।
मोबाइल चोरी होने के बाद क्या करे?
मोबाइल चोरी होने के बाद तुरंत अपने मोबाइल का IMEI नंबर के साथ पुलिस के पास कंप्लेंट दर्ज करे। पुलिस CEIR tracking system से आपके फ़ोन का लोकेशन आसानी से पता लगा सकेगी। अगर आप अपने फ़ोन को खुद ही ब्लॉक करना चाहते है तो सरकार के इस वेबसाइट https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp पर जाकर IMEI नंबर डालकर फ़ोन को ब्लॉक कर सकते है।
अगर आपका अपना मोबाइल वापस मिल जाता है तो आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालकर सबसे पहले request id डालकर उन-ब्लॉक कर ले।
पुराने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकले (how to find IMEI number in old mobile)
कभी कभी क्या होता है की हमारे पास पुराने फ़ोन का बॉक्स नहीं रहता है या हम 2nd हैंड मोबाइल खरीद लेते है तो उसमे बॉक्स नहीं मिलता है तो IMEI नंबर नहीं मिल पाता है और आजकल सभी मोबाइल के बैटरी भी फिक्स होता है जिससे की बैटरी भी नहीं निकाल कर देख सकते है क्योकि जहा बैटरी लगा रहता है उसके पीछे ही IMEI नंबर रहता है तो प्रॉब्लम का भी एक सलूशन है आप अपने मोबाइल में *#06# डॉयल करेंगे तो आपके मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर दिख जायेगा।
इसलिए आप जब भी पुराना मोबाइल ख़रीदे सबसे पहले *#06# डॉयल करके IMEI नंबर चेक करे अगर IMEI नंबर नहीं आता है तो समझिये मोबाइल चोरी का है।