आजकल देश में एक नया मुद्दा गरमाया हुआ है। दरअसल ये एक राजनीति का मुद्दा नहीं है बल्कि खेल से जुड़ा हुआ है। टि्वटर पर, फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर, न्यूज़ चैनलों पर हर जगह कोहली और गंभीर के बीच के विवाद को लेकर चर्चा है। जगह जगह पर memes चिपकाए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप पर भर भर के कमेंट आ रहे हैं यहां तक की ट्विटर पर हैशटैग #kohligambhir ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी, कहां से यह विवाद शुरू हुआ और क्रिकेट प्रेमियों की कैसे-कैसे प्रतिक्रियाएं देखी गई।
कोहली गंभीर मामले की शुरुआत
दरअसल बात 1 मई की है आईपीएल का 16 वा संस्करण चल रहा है जिसका 43 वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच Ekna cricket stadium lucknow में खेला गया। गौतम गंभीर LSG के मेंटर यानी कोच है और कोहली आरसीबी के कप्तान हैं। आरसीबी 18 रनों से मैच जीत जाती है एवं कोहली और गंभीर के बीच तनातनी देखने को मिलती है। मीडिया वाले उनके बीच गाली गलौज का भी दावा करते हैं। कोहली के फैंस कह रहे हैं यह पुरानी घटना का बदला है और कोहली बिना बदला लिए नहीं मानता। आइए जानते हैं कैसे हुई शुरुआत।
सीन-1
नवीन उल हक अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में लखनऊ की ओर से खेल रहे हैं। लखनऊ सुपर जेंट्स के पारी के दौरान कोहली ने 17 वे ओवर में नवीन उल हक से कुछ कहते हैं। मामला कुछ बिगड़ जाता है लेकिन अंपायर मनाने की कोशिश करते हैं फिर मामला शांत हो जाता है।
सीन-2
आरसीबी 18 रनों से मैच जीत जाती है। मैच खत्म होने के बाद दोनों ओर के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं। जब कोहली नवीन उल हक से हाथ मिलाते हैं तो नवीन उल हक कोहली का हाथ झिड़क देते हैं।
सीन-3
लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स और कोहली के बीच बातचीत देखने को मिलती हैं तब तक मेंटर गंभीर बीच में आ जाते हैं और मेयर्स को साथ ले जाते हैं।
सीन-4
मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच एक तीखी बहस देखी जाती है। बीच बचाव करने के लिए प्लेयर्स और स्टाफ दौड़ पड़ते हैं।
10 अप्रैल का बदला
बात 10 अप्रैल की है जब RCB, LSG से बेंगलुरु के स्टेडियम में 1 रनों से हार जाती है फिर भी कोहली के फैंस कोहली के समर्थन में हुटींग करते हैं। लेकिन गंभीर मुंह पर उंगली रखकर क्रिकेट मैदान में चुप रहने का इशारा करते हैं। कोहली के फैंस का मानना है की कोहली ने भी लखनऊ से अपना हिसाब किताब पूरा कर लिया।