New aadhar card rule 2024: सरकार ने आधार कार्ड में कुछ हम बदलाव किए हैं जैसे की आधार कार्ड में पता (address) change को लेकर नाम change इत्यादि को लेकर और यदि आप विदेश में रह रहे हैं और आप भारत के हैं तो ऑनलाइन कैसे अपना address change कर सकते हैं अगर आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कैसे बनवा सकते हैं इसके बारे में नया नियम जारी किया है तो आज के इस लेख में हम देखेंगे की सरकार ने क्या-क्या बदलाव किया है।
CIDR और Aadhar Meta Data क्या है?
सबसे पहले हमें CIDR और आधार मेटा डाटा के बारे में जानना होगा तभी चीज क्लियर हो पाएगी।
CIDR: CIDR system में आपके आधार की जानकारी जैसे कि नाम ,पता, फोन नंबर बायोमैट्रिक डाटा यह सभी जानकारी स्टोर की जाती है और अपने नाम, पता, जन्म तिथि या फोन नंबर इत्यादि चेंज करने के लिए आपको ऑफलाइन आधार सेंटर पर जाना होता था ऑनलाइन सिर्फ आप एड्रेस ही चेंज कर सकते थे लेकिन अब सरकार के नए नियम के मुताबिक आधार में आप ऑनलाइन नाम, पता और भी बहुत सारे चीज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चेंज कर सकते हैं।
Aadhar Meta Data: इसमें आप सरकार की कोई भी योजनाओं का लाभ लेते हैं या कोई भी ट्रांजैक्शंस होते हैं तो सरकार इस डाटा को आधार मेटा डाटा में सिर्फ 6 महीने तक ही रख सकती है 6 महीने बाद से डिलीट कर दिया जाता है।
नए नियम के अनुसार कौन से फॉर्म किसी बदलाव के लिए भरे जाएंगे:
फॉर्म नंबर 1
सबसे पहले यदि आपको आधार के लिए रजिस्टर करना है तो फॉर्म नंबर एक भरना होगा। यदि आप भारत के निवासी हैं और भारत में रह रहे हैं तो यह फॉर्म भरेंगे और यदि आप NRI हैं तो भी आप यह फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं बदलाव
यदि आपने फॉर्म नंबर भरकर अपना आधार रजिस्टर करवा लिया और आधार मिलने के बाद आप बदलाव करना चाहते हैं तो पहले डॉक्यूमेंट मांगा जाता था आप जिस भी चीज का बदलाव करना चाहते हैं जैसे कि आप जन्मतिथि में बदलाव करना चाहते हैं तो आपसे जन्म का प्रमाण पत्र मांगा जाता था लेकिन नए नियम के अनुसार HOF का सिस्टम लाया गया है इसमें Head of the family का आधार कार्ड का कॉपी अटैच करके और सिग्नेचर कराकर जमा कर सकते हैं।
जन्म से संबंधित नियम
पहले के नियम के अनुसार यदि आप आधार रजिस्टर करवाने जा रहे हैं तो आपसे जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाता था लेकिन अब नए नियम के अनुसार यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो ठीक है यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो Self declaration के आधार पर आपका जन्म तिथि रजिस्टर कर लिया जाएगा मतलब आप फॉर्म में जो जन्मतिथि देंगे उसी को रजिस्टर कर लिया जाएगा लेकिन इसमें आपको पूरी जन्मतिथि नहीं दिखाई जाएगी जब आधार कार्ड प्रिंट करके आएगा तो। सिर्फ जन्म का साल लिखा रहेगा।
Form no. 2:
NRI से संबंधित नए नियम: वैसे एनआरआई जिनके पास भारत का address proof है और वह आधार रजिस्टर करना चाहते हैं तो फॉर्म नंबर दो भरकर आधार रजिस्टर कर सकते हैं।
इसके लिए तीन नियम रखे गए हैं जो निम्नलिखित है:
- सबसे पहले NRI को अपना ईमेल आईडी देना होगा
- आप जिस भी देश में रह रहे हैं वहां का फोन नंबर देना होगा लेकिन भारत के बाहर के फोन नंबर पर एसएमएस सर्विस नहीं दी जाएगी।
- और तीसरा है आईडी प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट भी देना होगा।
Form no. 3:
बच्चों के लिए नए नियम
यदि आप भारत के निवासी हैं या आप NRI हैं और आप अपने बच्चों का आधार रजिस्टर करवाना चाहते हैं जिनकी उम्र 5 से 18 साल के बीच है तो आप फॉर्म नंबर तीन भरकर रजिस्टर करवा सकते हैं।
Form no. 4
यदि आप NRI हैं और आपके पास भारत का address proof नहीं है और आप अपने बच्चों का आधार रजिस्टर करवाना चाहते हैं जो की 5 साल से 18 साल के बीच है तो फॉर्म नंबर चार भरकर रजिस्टर करवा सकते हैं।
Form no. 5
यदि आप भारत के ही निवासी हैं और आप NRI हैं जिसका address proof इंडिया में ही है और आप अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो फॉर्म नंबर पांच भरकर रजिस्टर करवा सकते हैं।
Form no. 6:
यदि आप NRI हैं और आपका address proof है भारत के बाहर का है और आप अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो फॉर्म नंबर 6 भर कर रजिस्टर करवा सकते हैं।
यह सभी फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं एम मोबाइल आधार एप के माध्यम से।
Form no. 7:
Rules for foreign Nationals:
यदि कोई भारत के बाहर का रहने वाला है और चाहता है कि भारत का आधार कार्ड उसके पास हो तो वह फॉर्म नंबर 7 भर कर आधार रजिस्टर करवा सकता है।
इसमें लगने वाले डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट्स, OCI CARD, valid long term visa अनिवार्य है।
Form no. 8:
यदि आप भारत के बाहर के रहने वाले हैं और आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप फॉर्म नंबर आठ भरकर आधार रजिस्टर करवा सकते हैं।
Form no 9:
कोई भी व्यक्ति जिसका आधार कार्ड बन गया है और अपना आधार कार्ड कैंसिल करना चाहते हैं तो फॉर्म नंबर ना भर कर अपना आधार कैंसिल करवा सकते हैं।
आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने से संबंधित नए नियम
सरकार के नए नियम के अनुसार आधार कार्ड में कोई भी अपडेशन आप सरकार द्वारा जारी की गई एवं आधार के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
ऑफलाइन का सिस्टम पहले से भी था और अभी भी है आप किसी भी माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट और चेंज कर सकते हैं।