नए संसद भवन की खूबियां
अभी के संसद भवन में लोकसभा में 590 एवं राज्यसभा में 280 सदस्यों की सीटिंग क्षमता है। जबकि नए संसद भवन में लोकसभा में 888 एवं राज्यसभा में 384 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है इसके अलावा एक लोक सभा हॉल भी है जिसमें 1272 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है जो लोकसभा एवं राज्यसभा के joint sessions के लिए बनाया गया है।
New parliament house
नया संसद भवन का आकार त्रिकोणीय है एवं यह 64,500 square metre के क्षेत्रफल में बनाया गया है जो मौजूदा संसद भवन के क्षेत्रफल से 17000 वर्ग मीटर ज्यादा है।
नई संसद भवन में मुख्य स्पेस लोकसभा, राज्यसभा और सेंट्रल लॉन्ज के लिए है। इसके अलावा एक भव्य संविधान हाल, संसद सदस्यों के लिए लॉन्ज, एक भव्य पुस्तकालय, समितियों के चर्चा के लिए समिति कक्ष, भोजन करने के लिए भोजन कक्ष एवं पार्किंग के लिए पार्किंग क्षेत्र बनाए गए हैं।
Themes of interior
नए संसद भवन में लोकसभा, राज्यसभा एवं सेंट्रल हॉल में अलग-अलग थीम बनाए गए हैं। लोकसभा में peacock theme (national bird), राज्यसभा में lotus theme (national flower) एवं सेंट्रल हॉल में Banyan tree (national tree) बनाए गए हैं। इसके अलावा नई संसद भवन के central top पर हमारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को स्थापित किया गया है। इस अशोक स्तंभ का वजन लगभग 9500 किलोग्राम है एवं ऊंचाई 6.5 मीटर है जो पूरी तरह से पीतल का बना हुआ है।
Total seats in new parliament house
नए संसद भवन में मौजूदा संसद भवन के अपेक्षा सीटिंग कैपेसिटी ज्यादा है। लोकसभा की सीटिंग कैपेसिटी 888 सीटों की है, राज्यसभा की सीटिंग कैपेसिटी 384 सीटों की है एवं दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन को संपन्न कराने के लिए एक सेंट्रल हॉल बनाया गया है जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 1272 seats की है।
New parliament building built by which company (Project and architect)
नए संसद भवन के निर्माण की कुल लागत 971 करोड़ रुपए है। नए संसद भवन को बनाने के लिए TATA project को साल 2020 में टेंडर दिया गया था। टाटा प्रोजेक्ट ने 15 जनवरी 2021 से नए संसद भवन बनाना शुरू किया। नए संसद भवन का डिजाइन HCP design, planning and management द्वारा किया गया है।
मौजूदा संसद भवन
मौजूदा संसद भवन का नींव ब्रिटिश शासन द्वारा 12 फरवरी 1921 में रखा गया था। इस संसद भवन को बनाने में 83 लाख रुपए खर्च हुए थे एवं लगभग 6 साल लगे थे। 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन द्वारा उद्घाटन किया गया था। मौजूदा संसद भवन का डिजाइन एडविन लुटियंस एवं हर्बर्ट ब्रेकर द्वारा तैयार किया गया था।