आज के ब्लॉग में हम यह जानेंगे जन वितरण प्रणाली की दुकान द्वारा मिलने वाला राशन कार्ड कैसे चेक करे, बिहार के राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे और बिल को कैसे चेक करें जिससे हम जान सकेंगे कि हमें 1 महीने में कितना राशन मिलता है एवं उसके कितने रुपए लगते हैं।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम यह जानेंगे कि हमारे संबंधित जिला, ब्लॉक, पंचायत या गांव के लिए कितना राशन आवंटित हुआ है। जिस डीलर के यहां से हम अपना राशन लेते हैं उसके यहां कितना राशन आवंटित हुआ है साथ हीं साथ हम जानेंगे की प्रधानमंत्री द्वारा मिलने वाली फ्री की राशि कब तक मिलेगी एवं यह भी चेक कर सकेंगे की एडिशनल में मिलने वाली दाल चना या मोटा अनाज किस किस महीने में आवंटित हुआ है।
बिहार जन वितरण प्रणाली
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 2013 में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 पास किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए कम मूल्यों पर अच्छी गुणवत्ता वाला अन्न प्रदान किया जाता है।
प्रत्येक महीने प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज देने का प्रावधान है जिसमें चावल, गेहूं और मोटे अनाज को शामिल किया गया है। योजना का लाभ देने के लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड बनाया गया है जिसमें परिवार के सदस्यों का नाम ग्रुप फोटो तथा एक राशन कार्ड संख्या होता है। अनाज को वितरित करने के लिए सरकार की ओर से जन वितरण प्रणाली की दुकान खोले गए हैं जहां से हम अपने राशन कार्ड द्वारा कम कीमतों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं।
वितरण मे पारदर्शिता की कमी
पिछले कुछ सालों से जन वितरण प्रणाली की दुकानें और उपभोक्ता मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहे हैं। Covid-19 की शुरुआत के बाद सरकार ने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज के बाद और 5 किलो अनाज देने का फैसला किया जिससे अनाज दोगुनी मात्रा में मिलने लगा लेकिन पीडीएस दुकानदारों द्वारा काफी हेर फेर देखी गई और वितरण में पारदर्शिता की कमी महसूस की जा रही है। सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़कर देश के किसी भी पीडीएस दुकान से अनाज लेने की सुविधा प्रदान की है लेकिन फिर भी वितरण में पारदर्शिता नहीं देखी जा रही है।
अगर आप बिहार से हैं और आपके पास राशन कार्ड है एवं पीडीएस दुकान से राशन लेते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन चेक कर सकते है साथ ही ये भी जान सकते है की हर महीने के राशन कार्ड का बिल कैसे निकले एवं यह भी जान सकते हैं कि इस महीने कितना राशन मिलेगा साथ ही साथ मिलने वाली चना, दाल या अन्य मोटा अनाज इस महीने मिलेगा कि नहीं।
यह भी पढ़े: बिहार मुख्यमंत्री मेधा वृत्ति योजना 2023; 12वीं पास करने वाली छात्राएं यहाँ से कर सकती है आवेदन
राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया (Search ration card Bihar)
- सबसे पहले हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Official website https://epds.bihar.gov.in/SearchByRCID.aspx
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural सेलेक्ट करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban सेलेक्ट करे।
- इसके बाद 2nd Box में जाये। ।
- अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें उसके बाद Search पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी। इसमें आप देख सकेंगे आपका नाम है की नहीं, आपके पुरे परिवार का नाम है की नहीं किसी का नाम छूटा तो नहीं है। सभी डिटेल्स देख सकते है।
राशन कार्ड बिल देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Official website https://epos.bihar.gov.in/
- आपके सामने खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग का होम पेज खुल जाएगा।
- ऊपर साइड में RC Details पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक और पेज खुल जाएगा।
- महीने का चयन करें एवं अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी details आ जाएगी। इसमें आप देख सकेंगे की इस महीने अपने कितना राशन लिया है आपने कौन सा PDS दुकान से राशन उठाया है एवं किसके नाम पर राशन उठाया गया है।
Ration Card Bihar List कैसे देखे
सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/districtwiserationcarddetailsbh.aspx पे जाये।
उसके बाद अपना जिला का नाम सेलेक्ट करे।
उसके बाद show bottom पर क्लिक करे।
आपके सामने आपके जिला का डाटा show करेगा, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो rural पर क्लिक करे और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो Urban पर क्लिक करे।
Rural पर क्लिक करेंगे तो ब्लॉक का नाम आएगा आपके सामने और यदि आप Urban पर क्लिक करते है तो Town का नाम आएगा।
ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति में:
- अपने ब्लॉक का नाम पर क्लिक करे, ब्लॉक पर क्लिक करते ही आपके पंचायत का नाम आएगा।
- अपने पंचायत का नाम पर क्लिक करे, क्लिक करते ही गांव का नाम आएगा।
- अपने गांव का नाम पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने आपके पुरे गांव के लोगो का राशन कार्ड का डिटेल्स आ जायेगा।
- उसमे अपना परिवार के मुखिया का नाम खोजे।
- अपने परिवार के मुखिया के नाम के सामने 20 अंको का राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
- आपके सामने आपके पुरे परिवार का नाम सभी डिटेल्स के साथ आ जायेगा।
शहरी क्षेत्र की स्थिति में:
- Town का नाम आते ही अपने टाउन के नाम पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके FPS का नाम आएगा।
- FPS नाम पर क्लिक करते ही आपके पुरे टाउन की राशन कार्ड की List आपके सामने आ जायेगी।
- उसमे से अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजे और उसके सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
इस तरह आप अपने पुरे परिवार के साथ साथ अपने पुरे शहर का राशन कार्ड का डिटेल्स देख सकते है।
यदि आप बिहार से है और अभी तक आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार सरकार ने फिर से राशन कार्ड में नाम जोड़ना और नया राशन कार्ड बनाना चालू कर दिया है और इसके लिए प्रखंड स्तर पर आवेदन लेना शुरू कर दिया है। तो आप आवश्यक दस्तावेज़ लेकर अपने प्रखंड पर जाकर आवेदन जमा कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़ ये है:
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति
- सम्पूर्ण परिवार का तीन फोटोग्राफ
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- खाताधारी एवं बैंक का नाम
- खाता संख्या एवं IFSC code का नंबर
- बैंक पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति