Sahara refund portal: बहुत दिनों के इंतज़ार के बाद सहारा में लगाए निवेशकों के पैसे अब वापस मिलेंगे। दरअसल आज यानि 18 जुलाई को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल (sahara refund portal) लंच किया है। लोगो के पैसे अब वापस मिल जायेंगे। दरअसल लोग बहुत दिन से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
हमने अपने एक ब्लॉग के माध्यम से बताया था की केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सहारा सेबी फण्ड से 5000 करोड़ निवेशकों को भुगतान करने के लिए मांग की थी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2023 में मंजूरी दे दी थी। उसके बाद से केंद्र सरकार ने एक पोर्टल बनाने की योजना बनायीं जिससे लोगो को पैसे ऑनलाइन दिए जाये और इधर उधर नहीं भटकना पड़े।
कैसे करें सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन (How to apply on sahara refund portal)
- सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ के होम पेज पर जाये
- उसके बाद जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें
- आधार नंबर और जुड़ा मोबाइल नंबर डालें
- OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें और OTP आने पर डालें
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें
- दोबारा आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें
- उसके बाद नियम और शर्तो को पढ़कर मैं सहमत हु पर क्लिक करें
- उसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स जैसे की बैंक का नाम और जन्म की तारीख आ जाएगी
- उसके बाद जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दवा अनुरोध फॉर्म भरें
- सोसाइटी का नाम, सदस्यता और जमा की गई राशि भरें (उस समय आपको कुछ पैसा मिला होगा तो बताना होगा)
- अगर आपका पैसा 50 हज़ार से ज्यादा है तो पैन कार्ड का नंबर लगेगा
- सभी पैसे को claim करने के लिए सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें
- उसके बाद verify now पर क्लिक करें
- वेरीफाई करने के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड करना होगा
- फॉर्म डाउनलोड करके अपना नया फोटो और signature करें
- उसके बाद दावा फॉर्म को अपलोड करें
- दावा पत्र उपलोड करने के बाद सबमिट करें, सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर के मैसेज आएगा की आपके successful अप्लाई कर दिया है।
अब आपके एप्लीकेशन या दावा को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वेरीफाई करेगी। आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के बाद सरकारी अधिकारी के पास जायेगा। सरकारी अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे और आपका एप्लीकेशन approve होने के बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में राशि भेज दी जाएगी।
अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने में कही दिक्कत आ रही है और कोई स्टेप समझ में नहीं आ रहा है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हम आपको जरूर मदद करेंगे।
सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करते समय किन बातों का रखे ख्याल
- सहारा का बांड या पासबुक आपके पास हो
- आपका आधार, सभी दस्तावेजों में एक सामान नाम अंकित हो
- आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो
- आपके आधार से बैंक का अकाउंट हो
- आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो हो
- आपके पास अपना पैन कार्ड हो (50 हज़ार होने की स्थिति में)
- एक नाम के समस्त जमाओं का दावा एक साथ, एक ही आवेदन में होगा
विशेष: वर्तमान में इस पोर्टल पर केवल सहारा की सोसाइटी की जमाओं के दावे ही स्वीकार होंगे।
अभी, सहारा क्यू शॉप, सहारा कमर्शियल, सहारा रियल स्टेट, सहारा हाउसिंग आदि की भुगतान प्रक्रिया अभी लंबित है इनके बारे में सुचना आने पर सूचित किया जायेगा।
धन्यबाद!