UP gopalak yojana युवाओं के लिए रोजगार के एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। प्रदेश के डेयरी सेक्टर में काम करने वाले तथा नए युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिए युवाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को डेयरी सेक्टर में खुद का बिज़नेस करने के लिए लोन मुहैया कराया जायेगा। तो आइये जानते है यूपी गोपालक योजना 2023 के बारे में जैसे की आवेदन की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए पात्रता, लोन कितना मिलेगा और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज अनिवार्य है।
UP Gopalak Yojana 2023 के बारे में
UP Gopalak yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार डेयरी सेक्टर में काम करने वालो को सरकार बैंक के तरफ से 9 लाख रुपये के लोन प्रदान करेगी और गारंटी सरकार की होगी यानि की अगर कोई अपना बिज़नेस ठीक से नहीं चला पाया तो लोन की गारंटी सरकार की होगी। इस योजना के तहत गाय, भैंस पालने वालो पशुपालको को लाभ मिलेगा। लोन लेने के लिए आवेदक के पास 10 से 20 गाये होनी चाहिए और अगर अन्य पशुओं की बात करें तो कम से कम 5 पशु अवश्य होने चाहिए। साथ ही साथ यूपी गोपालक योजना 2023 का लाभ लेने के लिए 10 पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए 1.5 लाख की लागत से पशुशाला बनानी होगी। इसके बाद ही आप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
UP Gopalak yojana का मुख्य उद्देश्य
UP Gopalak yojana का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि हमारा देश नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने। आज कल बेरोजगारी चरम पर है और शिक्षित युवा भी बेरोजगार है इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि युवा अपने घर पर ही रहकर अपना खुद का बिज़नेस शुरु कर सकें। इस योजना के तहत युवा अपना डेयरी फॉर्म खोल सकते है।
UP Gopalak Yojana के लाभ
Gopalak yojana का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के बेरोजगार लोगो को मिलेगा।
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को डेयरी फार्म खोलने के लिए तथा उसमे रोजगार बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है।
प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को बैंक द्वारा 9 लाख रुपये लोन के तौर पर दिया जायेगा।
लोन लेकर युवा खुद का डेयरी फार्म खोल सकते है और दुसरो को भी रोजगार दे सकते है।
Gopalak yojana के लिए पात्रता
गोपालक योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी हैं और उस पात्रता को जो व्यक्ति पूरा करते हैं उनको इस योजना का लाभ आराम से मिल सकता हैं। तो आइये देखते हैं पात्रता क्या-क्या हैं।
- गोपालक योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई रोजगार या नौकरी नहीं होनी चाहिए यानि की यह योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के बेरोजगार लोगो के लिए हैं।
- आपके पास कम से कम पांच पशु जिसमे गाय और भैस होने चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 – 20 गाय रखने से भी मिल सकता हैं।
- सभी पशुओं को दुधारू होने चाहिए ताकि उनसे दूध निकला जा सके।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- गोपालक योजना का लाभ लेने के लिए पशुओं को मेले से ख़रीदे जायेंगे।
UP गोपालक योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड की कॉपी
- पहचान पत्र की कॉपी
- उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UP गोपालक योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए जो लोग इच्छुक हैं, निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
UP गोपालक योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता हैं। सबसे पहले अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाएँ और वहाँ से फॉर्म प्राप्त करें।
उसके बाद ऊपर बताएं गए कागजात को तैयार रखे और फॉर्म को भर कर जरुरी कागजात को अटैच करके पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर दे और पावती प्राप्त कर लें। आपका आवेदन सम्बंधित विभाग के पास भेज दिया जायेगा।
यदि आप इस योजना के पात्र होंगे तो वेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आएंगे आपके पास और वेरीफाई करके आपका आवेदन सम्बंधित बैंक के पास भेज दिया जायेगा और वहाँ से आपको लोन मिल जायेगा।