What is worldcoin in Hindi? Worldcoin Iris Scanning Crypto Project

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Worldcoin: आपने Crypto currency का नाम तो सुना ही होगा इस तरह और भी बहुत सारे virtual currency है जिस पर सरकार का किस किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं रहता है दुनिया भर में उसकी काफी मात्रा में खरीद बिक्री हुई है और इस खरीद-बिक्री में बहुत सारे लोगों ने काफी मुनाफा भी कमाया है क्योंकि Crypto currency की तरह जितने सारे करेंसी थी उन सब की कीमतें भी समय-समय पर बढ़ी और कम हुई है इसी तरह से चलता आ रहा है। लेकिन लोगों को उम्मीद रहता है कि इसे मुनाफा होता है हालांकि इसमें काफी ज्यादा जोखिम भी रहता है।

इसी क्रम में इतने सारे virtual currency चल रही थी तो एक नई करेंसी उभर कर सामने आती है और वह काफी चर्चा में आ जाती है क्योंकि वह हमारे आंखों की पुतलियों का इस्तेमाल आईडी बनाने के लिए करने लग जाती है।

आज के इस ब्लॉग में आंखों के पुतलियों के इस्तेमाल करने वाली वर्ल्ड कॉइन के बारे में चर्चा करेंगे और बताएंगे की worldcoin kya hai इसकी विशेषता क्या है इसके use करने के लाभ क्या है?

What is worldcoin? Worldcoin kya hai

Worldcoin एक crypto currency का प्रोजेक्ट है जो मोबाइल एप्लीकेशन मे signup करने के लिए लोगों के आंख की पुतली का इस्तेमाल करेगा।

Worldcoin का मुख्य लक्ष्य सभी के लिए एक वैश्विक पहचान और वित्तीय नेटवर्क का निर्माण करना है। यानी कि जो कोई भी इस worldcoin के application, worldapp में signup करेगा उसकी एक यूनिक आईडी होगी जो कि विश्व भर में एक ही होगी।

इसके लिए OpenAI, जो Elon musk की कंपनी है ने worldapp बनाया है जिसके माध्यम से लोग signup करेंगे जिस पर world id का निर्माण किया जाएगा। जिसमें लोगों के आंखों की पुतलियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

World app में signup करने के लिए ORB नमक डिवाइस का प्रयोग किया जाएगा जो यह साबित करेगा कि साइन अप करने वाला व्यक्ति AI नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस प्रोजेक्ट को 2019 में Altman और Alex blania द्वारा स्थापित किया गया था लेकिन पिछले सप्ताह इसे लॉन्च किया गया है।

Worldcoin कैसे काम करेगा?

Worldcoin, orb device के माध्यम से biomatric iris scan का उपयोग करता है।

ORB नामक डिवाइस iris को scan करके इसे # के रूप में जानी जाने वाली संख्याओं के एक string में परिवर्तन करता है जिसे फिर से बनाना असंभव है।

जैसे ही कोई signup करेगा वह अपनी आंख की पुतली को scan करेगा जिसके माध्यम से एक यूनिक आईडी है इस के रूप में चिन्हित होगी और वह worldcoin server पर जाएगी।

यदि व्यक्ति ने पहले से साइनअप नहीं किया है तो worldapp iris का इस्तेमाल करके एक यूनिक नंबर तैयार करेगा और उसे # में बदल देगा और आपके data को database और कंपनी के blockchain में जोड़ देगा।

Worldcoin की चुनौतियां

Worldcoin के पास सबसे बड़ी चुनौतियां यह है कि आइरिस को स्कैन करने वाली device ORB को पूरे वर्ल्ड में कहीं-कहीं ही लगाया गया है।

Biometric data और संभावित दुरुपयोग की गोपनीयता और सुरक्षा के सम्बन्ध में चिंता भी चिंताएँ मौजूद है।

डेटा की सुरक्षा को लेकर अभी सरकार इस पर कुछ बोल नहीं पा रही है क्योंकि इसके बारे में एक्सपर्ट की राय ली जा रही है और इस पर सरकार अभी कार्य कर रही है ताकि सरकार यह सुनिश्चित कर ले की नागरिकों का डेटा सुरक्षित रहे।

दुनिया के बहुत देश ऐसे है जिनके लोग अभी तक बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे है तो इस प्रकार की सर्विसेज कैसे ले पाएंगे।

निष्कर्ष

Worldcoin को लेकर दुनिया भर की सरकार अभी अपने एक्सपर्ट से राय ले रही है और इस पर कार्य कर रही है क्योंकि इस एप्लीकेशन में iris का इस्तेमाल किया जा रहा है जो एक आम नागरिक के निजता का सवाल है ऐसे में यह सुनिश्चित करना पहला प्राथमिकता है की किसी भी नागरिक के डेटा के साथ कोई छेड़खानी ना हो और इसलिए हमारी भी राय यही है की थोड़ा इंतज़ार करें और सरकार के डिसिशन का इंतज़ार करें क्योंकि सरकार ही एक्सपर्ट के माध्यम से तय करेगी की यही सिस्टम कितना सुरक्षित है।

Leave a Comment