बढ़ते हुए इंटरनेट के इस दौर में इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ब्लॉगिंगएक स्मार्ट प्रोफेशन के रूप में उभरकर सामने आया है और ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग को अपने करियर के रुप में देख रहे हैं।
ब्लॉगिंग आज के इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में बेहद कम समय में इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक जानकारी को पहुंचा रहा है। बेहद कम समय में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर किसी भी जानकारी तक आसानी से पहुंच रहे हैं। यदि आप भी ब्लागिंग शुरू करना चाहते हैं या फिर शुरू कर दिए हैं तो यह आज का ब्लॉग आपके लिए बेहद खास होने वाला है।
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में यह सबसे बड़ी चुनौती होती है की topic पर ब्लॉग लिखा जाए जिससे एक अच्छी ट्रैफिक आए और हम अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमा सके। आज हम बात करने जा रहे हैं 25+ ऐसे टॉपिक के बारे में जो हमेशा पॉपुलर रहते हैं और इन topics पर लिखकर अपने ब्लॉगिंग को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जा सकते हैं।
ब्लॉगिंग क्या होता है?(what is blogging?)
किसी भी niche पर एक अच्छा लेख लिखकर इंटरनेट पर पोस्ट करना ब्लॉगिंग कहलाता है। आपका पोस्ट जितना सटीक और वेरीफाइड होगा आपके पोस्ट पर रिच बढ़ेगी और आप एक अच्छी इनकम की ओर बढ़ सकते हैं। किसी भी ब्लॉग में वेरीफाइड आंकड़ों का प्रयोग ब्लॉग को गुणवत्ता प्रदान करता है और यह एक सबसे प्लस पॉइंट होता है। लिए हम बात करते हैं 25+ ऐसे विषय (niche or topics) के बारे में जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
Toor and travel (टूर एंड ट्रैवल)
टूर एंड ट्रैवल एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक है जिस पर excess traffic ट्रैफिक आ रहे हैं। आजकल लोग पर्यटन यानी घूमने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं ऐसे में वह सबसे पहले इंटरनेट पर अपने पसंद की जगहों को तलाश करते रहते हैं।
अगर आपको इस टॉपिक में इंटरेस्ट है तो आप विभिन्न स्थलों की विशेषताएं,उसतक पहुंचने का का मार्ग एवं उससे जुड़ी तमाम पहलुओं पर एक अच्छा ब्लॉग लिख सकते हैं। अपने देश में हजारों ऐसे पर्यटन स्थल है जहां सालों भर भीड़ लगी रहती है। लोग पहले उसे जगह के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं फिर अपना सफर शुरू करते हैं ऐसे में यह टॉपिक बेहद शानदार हो सकता है।
Politics (राजनीति) niche
राजनीति जैसे टॉपिक पर लिखे गए आर्टिकल आज सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और इसको बनाए रखने में हर रोज नए-नए वाद विवाद होते रहते हैं इसलिए politics niche आज ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है और इस पर अच्छी ट्रैफिक भी आ रहा हैं।
Educational niche
शिक्षा के डिजिटल कारण होने के बाद अब ज्यादा से ज्यादा छात्र इंटरनेट से जुड़ गए हैं ऐसे में तथ्यों को जानने हेतु छात्रों द्वारा लार्ज स्केल पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। Education topics ऐसे विषय हैं जिसकी उपयोगिता हमेशा रहेंगी।
How to make money by internet (इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए)
आज ज्यादा लोग चाहते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो वह इंटरनेट पर इस चीज को सर्च करते रहते हैं ऐसे में यह एक अच्छा niche है जिस पर ब्लॉग लिखा जा सकता है।
Personality based (महान व्यक्तियों के बारे में)
इतिहास में बहुत सारे ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति हुए हैं जिन्हें दुनिया भुला नहीं सकती। उन्हें उनके योगदान पर हर जगह याद किया जाता है और इंटरनेट इसके लिए एक अच्छा माध्यम है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी उभरते हुए पर्सनेलिटीज पर भी ब्लॉग लिखा जा सकता है। इनके बारे में इंटरनेट पर हमेशा सर्च किया जाता है इसलिए यह एक बेहद महत्वपूर्ण विषय(niche) है।
Cricket (क्रिकेट से जुड़े आर्टिकल्स)
हमारे देश में cricket एक बहुत बड़ा स्थान रखता है। करोड़ों लोग क्रिकेट से जुड़ी प्रत्येक विषयों पर गहन रुचि रखते हैं। Cricket से जुड़ी विभिन्न topics पर आर्टिकल्स लिखकर अपने ब्लॉग पर रिच बढ़ा सकते हैं।
Movies specific or reviews (फिल्मों से संबंधित आर्टिकल्स)
Movies review करना भी एक अच्छा विषय है। कोई भी मूवी देखने से पहले लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं ऐसे में यह एक अच्छा niche हो सकता है।
Motivational story or quotes (मोटिवेशनल स्टोरी)
लोग खुद को energetic रखने या self-help के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। मोटिवेशनल स्टोरी भी एक अच्छा niche है।
Government schemes (सरकारी योजनाएं)
सरकार जब कोई योजना लॉन्च करती है तो इस बारे में करोड़ों लोगों द्वारा इंटरनेट पर सर्च किया जाता है। यह एक अच्छा विषय हो सकता है। इन topics पर अच्छे ट्रैफिक आते हैं।
Current trending topics
करंट समय में जो चीज सबसे ज्यादा पॉपुलर हैउसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाते हैं। आप इन टॉपिक पर लिखकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
Products review (उत्पादों की समीक्षा पर)
Products review भी एक अच्छा टॉपिक है। लोग प्रोडक्ट्स को खरीदने के पहले इंटरनेट पर उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, फ्रिज, टेलीविजन, कार इत्यादि। आज के दौर में यह सबसे ज्यादा ट्रेडिंग टॉपिक में से एक है।
Fitness topics (स्वास्थ्य संबंधित आर्टिकल्स)
यह एक ऐसा niche है जिस पर ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाते हैं। आज प्रत्येक लोग स्वस्थ एवं फिट रखना चाहते हैं ऐसे में इंटरनेट उनकी काफी मदद करता है।
Gaming articles (गेमिंग टॉपिक)
Games पर अच्छे आर्टिकल्स लिखकर आप अपने ट्रैफिक रिक्नेस को बढ़ा सकते हैं। आपको जिस किसी games मे रूची है उन पर अच्छे ब्लॉग लिख सकते हैं।
Marketing topics (मार्केटिंग से संबंधित विषयों पर)
लोग अपने व्यापार (business), प्रोडक्ट्स एवं websites के प्रमोशन के लिए इंटरनेट पर नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं ऐसे में मार्केटिंग टॉपिक (marketing topics) एक अच्छा niche है जिस पर ज्यादा ट्रैफिक आते हैं।
Articles based on lifestyle (जीवन शैली)
आप किसी भी व्यक्तित्व के lifestyle पर आर्टिकल्स लिख सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखा जाना बेहद जरूरी है कि चीज वेरीफाइड हो और गलत जानकारी देने से बचें।
Technology topics (तकनीकी विषयों पर)
तकनीक के इस दौर में technology topics पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है ऐसे में यह एक बेहद महत्वपूर्ण niche है।
Books and magazines topics
किताबों एवं लेखकों के बारे में आर्टिकल्स लिखकर आप अपने वेबसाइट के रिच बढ़ा सकते हैं इन पर भी एक अच्छा खासा ट्रैफिक रहता है
How to (कैसे करें विषयों पर)
इस तरह के टॉपिक आज बहुत प्रसिद्ध है हो रहे हैं। जैसे आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, पैन कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन खाता कैसे खोलें जैसे विषय पर आर्टिकल्स लिख सकते हैं।
Spirituality (अध्यात्मिक विषयों पर)
अगर आपको अध्यात्म में इंटरेस्ट है तो आप इन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं। यह बेहद प्रचलित टॉपिक्स में से एक है।
Car reviews
कार रिव्यू एक अच्छा टॉपिक हो सकता है। कर खरीदने से पहले हर कोई किसी भी कर के बारे में सब कुछ जान लेना चाहता है ऐसे में इंटरनेट पर यह टॉपिक बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला रहा है।
Entertainment (मनोरंजन)
आप इंटरटेनमेंट जैसे आर्टिकल्स भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा फील्ड है जहां अच्छा ट्रैफिक है।
इस तरह से टॉपिक्स का चयन कर अपने ब्लागिंग में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं जो आपकी इनकम बढ़ा सकता है। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण रही होगी और आपको आपके ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक के चयन में मदद करेंगी।