Whatsapp banned account: दरअसल whatsapp ने भारत के आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए 74 लाख लोगो के अकाउंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया है और यह प्रतिबंध 01 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लगाया गया है। आइये जानते है है whatsapp ने प्रतिबन्ध क्यों लगाए है और इसका कारण क्या है।
whatsapp की पैरेंट कंपनी है मेटा और मेटा ने अपने सभी प्लेटफॉर्म को भारत में भारत के आईटी कानून को सख्ती से अमल में ला रहा है इसलिए व्हाट्सप्प ने 2021 के आईटी कानून के तहत 74 लाख से अधिक व्हाट्सप्प के बेकार अकाउंट को बंद कर दिया है तथा इनमे से 3,506,905 अकाउंट को प्रो एक्टीवेली रूप से बंद कर दिया है।
व्हाट्सप्प ने अपने मासिक कम्प्लायंस रिपोर्ट में बताया है की सिर्फ अगस्त महीने में भारत में 14,767 शिकायत प्राप्त की थी और इसी के आधार पर फैसला लिया गया है।
खास बात यह है की भारत में ऑनलाइन धोखाघड़ी के मामले देखे जा रहे है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कदम पर कदम उठा रही है और व्हाट्सप्प अपने यूजर से मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से ले रहा है और उस पर करवाई भी कर रहा है।
व्हाट्सप्प अपने यूजर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा नया नया फीचर लेकर आ रहा है पहले से चली आ रही end to end encription सिक्योरिटी तो है ही इसके अलावा 2 step verification, मैसेज फॉरवर्ड लिमिट और chat lock का भी फीचर नया जोड़ा गया है। ताकि यूजर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी होने के कारण उनका डाटा safe हो।