दोस्तों, एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है और सभी लोग या तो कंफ्यूज हो गए है या चिंता में आ गए है। सभी लोगो को यह लग रहा है की बीएड अब 4 साल की हो जाएगी तो बीएड नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आज के इस ब्लॉग न्यूज़ में हम बताने वाले है पुरे विस्तार में। सोशल मीडिया में या इंटरनेट पर ऐसा देखने में आया की कुछ लोग बता रहे है बीएड 4 साल का हो गया है। बीएड 4 साल का हुआ है लेकिन किसके लिए हुआ है? क्या सभी के लिए हुआ है क्योकि बीएड बहुत तरह का होता है तो आज आपका डाउट क्लियर हो जायेगा।
NCTE (National Council for Teacher Education)
NCTE ने एक circular जारी किया है और उसमे बताया है की new education policy 2020 के तहत अब किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज को 2 साल के बीएड कोर्स के लिए परमिशन नहीं देगा, स्पेशल एजुकेशन में। तो दोस्तों जैसे की आप नीचे दिए सर्कुलर में देख सकते है की यह बात NCTE ने स्पेशल बीएड कोर्स के लिए जारी किया है, ना की नार्मल बीएड के लिए।
यहाँ नार्मल बीएड की बात नहीं हो रही है, स्पेशल एजुकेशन की बीएड की बात हो रही है। नार्मल बीएड अभी भी 2 साल की रहने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे की स्पेशल एजुकेशन वाली बीएड और नार्मल बीएड क्या होती है तो इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
बीएड के प्रकार (Types of BED)
B.ED in Special Education
B.ED, physically challenged बच्चो को पढ़ाने के लिए B.ED in special education का कोर्स करना पड़ता है। जिसमे दिव्यांग बच्चो को पढ़ाया जाता है। दिव्यांग बच्चो को जो पढ़ाने वाले टीचर होते है वे बीएड इन स्पेशल एजुकेशन का कोर्स करते है। इसमें ध्यान रखने वाली बात है की टीचर दिव्यांग नहीं है सिर्फ दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने के लिए बीएड इन स्पेशल एजुकेशन का कोर्स करना पड़ता है।
B.Ed Nurcery
बीएड नर्सरी का कोर्स करके नर्सरी टीचर बन सकते है। इस कोर्स की अवधि पहले जैसे थी वैसे ही रहेगी। यानि पहले इस कोर्स की अवधि 2 साल थी और अभी भी 2 साल ही है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
B.Ed Normal
बीएड नार्मल कोर्स की अवधि पहले भी 2 साल थी और आज भी 2 साल ही है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। और सबसे खास बात यही है की नार्मल बीएड ही सभी लोग जो टीचर बनने का सपना देखते है या बनना चाहते है तो नार्मल बीएड ही करते है। जिससे की 12th तक के बच्चो को पढ़ाने का मौका मिलता है। और सबसे प्रचलित बीएड कोर्स में से यही कोर्स सबसे ज्यादा प्रचलित है।
B. Ped
B.Ped का कोर्स फिजिकल टीचर के लिए होता है यानि की दिव्यांग टीचर के लिए बी पेड़ कोर्स होता है और इसकी अवधि 2 साल पहले भी थी और आज भी 2 साल ही है इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तो दोस्तों आपने देखा की आप जो नार्मल बीएड करने वाले है या कर रहे है उसमे जोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ और सिर्फ बीएड इन स्पेशल एजुकेशन में बदलाव किया गया है। और यह जानकारी पूरी सही है आप अपने कॉलेज में किसी भी कॉलेज में जाकर पता कर सकते है। तो यदि आप बीएड में एडमिशन लेने के प्लान बना रहे है तो आप ख़ुश हो सकते है।