आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई करने पर कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है? – Arts Subject Job Complete List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Arts subject jobs list: आर्ट्स सब्जेक्ट को साइंस, कॉमर्स के बाद रखा जाता है लेकिन अगर आप ध्यान से सोचेंगे तो आर्ट्स सब्जेक्ट में ही सबसे ज्यादा एक्सपोज़र देखने को मिलता है। सबसे अच्छी नौकरी आर्ट्स स्ट्रीम से पढाई करके हासिल किया जा सकता है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है अपने करियर को एक नयी उड़ान दे सकते है।

यदि आप अपने करियर बनाने के शुरुआती दौर में है तो यह लेख आपके बिलकुल भी काम आ सकती है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े क्योकि यह लेख थोड़ा लम्बा है और जब आप अपने करियर बनाने की सोच रहे है तो इतनी तो पढ़ने की इतनी आदत डाल ही लेनी चाहिए।

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? आर्ट्स में करियर – (Arts Job List in Hindi)

10th के बाद आपने आर्ट्स को चुना है चुनने की सोच रहे है तो आपको पता ही होगा की इस स्ट्रीम में इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, इंग्लिश, हिंदी, इकोनॉमिक्स इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

यदि आप 12th किसी भी स्ट्रीम से किये है तो साइंस या कॉमर्स से तो आप ग्रेजुएशन में आर्ट्स ले सकते है आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई करने पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता है आप घर बैठे भी पढाई कर सकते है।

अब हम बात करते है आर्ट्स स्ट्रीम से पढाई करने पर किस प्रकार की नौकरी पा सकते है तो सबसे पहले आप यह जान ले की एक अच्छी नौकरी पाने के लिए कम से काम ग्रेजुएशन तक पढाई कर लेनी चाहिए।

Best Govt Jobs for Arts Students

यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर लेते है जिसे B A शार्ट फॉर्म में कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म bachelor in Arts होता है। तो आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।

  • आईएएस/PCS
  • Advocate (वकील)
  • Teacher (शिक्षक)
  • Content Writer
  • Railway
  • Reporter (पत्रकार)
  • Foreign Language Expert
  • Translator in लोकसभा/राज्यसभा
  • SSC/Income tax Department
  • All Types of Govt Job

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के पास करियर बनाने के बहुत विकल्प होते है सभी सरकारी जॉब में ग्रेजुएशन ही माँगा जाता है चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हो तो अगर आप आर्ट्स से रहेंगे तो आप भी योग्य माने जायेंगे और सबसे बड़ा फायदा होता है की आर्ट्स सब्जेक्ट से ही competitive exam में ज्यादा questions होते है तो आर्ट्स वाले छात्रों को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है।

सबसे बड़ी बात यही है की देश के सबसे बड़े एग्जाम आईएएस में आर्ट्स के सभी question पूछे जाते है और optional अपने हिसाब से चुन सकते है लेकिन आर्ट्स में जो सब्जेक्ट आप पढ़े होते है उसी सिलेबस से question आते है।

तो आइये बात करते है बारी बारी से देखते है सभी जॉब्स के बारे में

आईएएस/PCS:

जैसा की आप जानते है की आईएएस और State pcs का एग्जाम देश के सबसे कठिन एग्जाम होते है जिसकी तैयारी करने के लिए छात्र पटना/दिल्ली जाते है लेकिन अब कम ही बच्चे जाते है क्योकि अब टेक्नोलॉजी आने से घर से पढाई हो जाती है और बहुत से लड़के/लड़कियाँ तो self study करके ही टॉप कर रही है। लेकिन अगर कम्पटीशन की बात करे तो और बढ़ गया है और देश का सबसे कठिन एग्जाम भी है। UPSC crack करने के बाद सबसे प्रतिष्ठित नौकरी मिलती है जैसे की किसी जिले का कलक्टर बना दिया जाता है उसके बाद प्रमोशन होता रहता है जिसमे कैबिनेट सचिव बनने तक का मौका मिलता है।

Advocate (वकील):

वकील की बात करें तो वकील भी दो तरह के होते है एक प्राइवेट और एक सरकारी तो आर्ट्स से पढ़ने के बाद आपको वकील बनने का भी मौका मिलता है। जिसमे ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप Law कॉलेज में दाखिला ले सकते है और BA LLB का कोर्स करना चालू कर दे। वहां से वकील बनने के दरवाजा खुल जाता है।

Teacher (शिक्षक):

शिक्षक की नौकरी से तो आप भली भांति परिचित होंगे। आज के ज़माने में सबसे अच्छा कोई जॉब माना जा रहा है तो वह है सरकारी शिक्षक का। इस जॉब में समाज द्वारा इज़्ज़त भी दिया जाता है और बच्चों के साथ रहने का भी मौका मिलता है। इसमें आप ग्रेजुएशन के बाद b ed कर ले और यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते है तो MA कर ले उसके बाद NET क्वालीफाई करना होता है तो आप किसी सरकारी कॉलेज में लेक्चरर बन सकते है।

Content Writer:

यदि आप ग्रेजुएशन आर्ट्स स्ट्रीम से किये है और आपकी लेखन शैली अच्छी हो तो आप कंटेंट राइटर के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जो सरकारी विभाग में भी आती है। इसमें यदि आप इंग्लिश में आपकी पकड़ मजबूत है तो इंग्लिश कंटेंट राइटर बन सकते है और यदि आपके हिंदी में पकड़ बहुत ज्यादा है तो हिंदी कंटेंट राइटर बन सकते है।

Railway Jobs:

रेलवे में भी अच्छी नौकरी मिल सकती है यदि आप सिर्फ आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किये है हालांकि 12th पास पर भी रेलवे में नौकरी आती है लेकिन ग्रेजुएशन किये है तो आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए रेलवे में जूनियर क्लर्क, ट्रैन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, ट्रैन मैनेजर, स्टेशन मास्टर इत्यादि की नौकरी मिल सकती है जो की बहुत ही अच्छी नौकरी होती है।

Reporter (पत्रकार):

पत्रकार की नौकरी को कौन नहीं जानता है। आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद इसमें करियर बना सकते है और पत्रकार की नौकरी सरकारी भी होती है जिससे की आपको संसद टीवी में काम करने को मिलता है। इसके लिए एग्जाम क्वालीफाई करने पड़ते है जो की सभी सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम क्वालीफाई करने होते है।

Foreign Language Expert:

अब आप कहेंगे की यह किस प्रकार की नौकरी है तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है और इसमें भी नौकरी की अपार संभावना है। भारत सरकार के विदेश विभाग में foreign language expert होते है जो सभी देशो से बातचीत करने में सरकार का सहयोग करते है जैसे की फ्रांस से कोई फैक्स आया तो फ्रेंच भाषा का एक्सपर्ट उसको ट्रांसलेट करके सरकार को बताएगा और उसका रिप्लाई भी फ्रेंच भाषा में दिया जायेगा।

Translator in लोकसभा/राज्यसभा:

ट्रांसलेटर की नौकरी में भी अच्छी खासी करियर है आपने लोकसभा या राज्यसभा में देखा होगा की लोकसभा के स्पीकर के नीचे बहुत सारे लोग बैठे होते है जो मेंबर के द्वारा दिए गए प्रश्न या उत्तर को ट्रांसलेट करने के काम करते है। ठीक उसी तरह सभी राज्यों की विधानसभा में ट्रांसलेटर होते है सरकार के अन्य विभागों में भी ट्रांसलेटर की नियुक्ति की जाती है।

SSC/Income tax Department:

SSC की एग्जाम की बात करे तो एसएससी जो भी वैकेंसी निकालती है उसका क्वालिफिकेशन 12th और ग्रेजुएशन होता है तो आप इसके जरिये इनकम टैक्स विभाग में भी नौकरी पा सकते है और सरकार के विभिन्न विभाग में नौकरी पा सकते है।

अन्य Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)

आज कल के अधिकतर बच्चों का सपना होता है सरकारी नौकरी लेना और सरकारी नौकरी में अपना करियर बनना और यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर लेते है तो सरकार विभाग के लगभग सभी पदों के लिए योग्य हो जाते है और ग्रेजुएशन के दौरान ही सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देते है।

Best Private Jobs for Arts Students

प्राइवेट शिक्षक:

शिक्षक पहले से आज तक का सबसे रिस्पेक्टफुल जॉब है और केवल सरकारी शिक्षक ही नहीं प्राइवेट शिक्षक की नौकरी भी एक अच्छी करियर बन रहा है। बड़े-बड़े स्कूल योग्य शिक्षकों को अच्छे अच्छे पैकेज देते है और यदि किसी विषय के एक्सपर्ट है तो आपके लिए यह वरदान है।

Content Writer:

कंटेंट राइटर का जॉब बहुत आसान होता है कंटेंट राइटर के जॉब के लिए प्राइवेट कंपनी भर भर के विज्ञापन निकालती है और कंटेंट राइटर की आवश्कयता आईटी सेक्टर में बहुत होती है क्योकि गूगल पर आप जो भी आर्टिकल देखते है वो इंग्लिश में हो या हिंदी में किसी कंटेंट राइटर ने ही लिखा होता है तो इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की कंटेंट राइटर की अवश्यकता कितनी है और इस जॉब का फ्यूचर भी बहुत अच्छा है यदि आप प्राइवेट या सरकारी जॉब नहीं करना चाहते है तो फ्रीलान्स के तौर पर भी काम कर सकते है और इसमें करियर बना सकते है।

Hotel Management (होटल मैनेजमेंट):

Hotel management में भी बहुत ज्यादा करियर की संभावना है आप बड़े बड़े शहरों में देखते है की होटल की डिमांड कितनी ज्यादा है तो यदि आप इसमें करियर बनना चाहते है तो ग्रेजुएशन के बाद hotel management का कोर्स करके प्लेसमेंट ले सकते है।

Reporter (पत्रकार)

पत्रकार को कौन नहीं जानता है पत्रकार को बचपन से जानते है क्योकि वो टीवी के जरिये हम सभी के घरो तक खबर पहुंचाने में सबसे आगे है। तो इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की प्राइवेट सेक्टर में भी एक रिपोर्टर की कितनी डिमांड है और यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते है तो अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल सकते है जिसमे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इसमें करियर बानाने के लिए अलग से journalism का कोर्स करना होता है।

Foreign language expert (विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ)

Foreign language expert की नौकरी सिर्फ सरकारी क्षेत्रों में नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत ज्यादा है क्योकि जितनी भी मल्टीनेशनल कंपनी है उनको Foreign language expert की अवश्यकता होती है जिसके लिए वे अच्छी पैकेज देते है।

Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर)

Graphic designer का करियर बहुत शानदार होता है और प्राइवेट सेक्टर में इसकी डिमांड है। यदि आपमें क्रिएटिविटी है और ग्राफ़िक डिज़ाइनर के तौर पर करियर बनना चाहते है तो यह करियर आपके लिए शानदार हो सकता है। इसमें आप खुद का भी बिज़नेस शुरू कर सकते है। जैसे कंपनी का logo बनाना, बैनर डिज़ाइन करना इत्यादि।

Private Home Tutors:

आजकल कोचिंग का क्रेज कितना ज्यादा है आप सभी जानते है बच्चों को शुरू से ट्यूशन लगा दिया जाता है। तो होम ट्यूशन का भी करियर एक बहुत अच्छा करियर है शुरुआती दौर के लिए और धीरे धीरे आप इसको बढ़ा सकते है।

FAQs

आर्ट्स वाले बच्चे क्या क्या बन सकते हैं?

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र वकील, शिक्षक, पत्रकार, फैशन डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर आदि बन सकते हैं।

आर्ट्स के छात्र 12वीं के बाद क्या कर सकते हैं?

बी.ए., बी.एफ.ए., जर्नलिज्म, होटल मैनेजमेंट, बीबीए आदि पाठ्यक्रम।

किस आर्ट्स विषय में ज्यादा स्कोप है?

इंग्लिश, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र में अच्छा स्कोप है।

क्या मैं 12वीं साइंस के बाद आर्ट्स ले सकता हूं?

हां, 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम में स्विच करना संभव है।

Conclusion

आर्ट्स स्ट्रीम को अक्सर कम आंका जाता है, लेकिन आज के समय में इसमें अनेक करियर के अवसर हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार करियर चुन सकते हैं।

Leave a Comment