Bihar Startup Policy 2023: बिहार सरकार की नई पालिसी के तहत बिना ब्याज के मिलेंगे 10 लाख रुपये – आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Bihar Startup Policy 2023: आजकल स्टार्टअप पर सरकार बहुत जोर दे रही है चाहे वो केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो क्योकि अब सरकार को भी लगने लगा है की अगर अपने देश या राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो स्टार्टअप पर ध्यान देना ही होगा क्योकि अगर यूरोपियन देशो को देखे तो अधिकतर देश स्टार्टअप का ही हाथ पकड़ कर विकसित हुए है। तो कही न कही हमें भी स्टार्टअप पर जोर देना होगा और हमारा देश युवाओं का देश है। हमारे देश में युवाओं युवाओं की संख्या ज्यादा है और भारत के युवाओं में इच्छाशक्ति भी है कुछ अलग करने की तो क्यों न सबको एक अलग मौका दिया जाये इसलिए बिहार सरकार ने Bihar Startup Policy 2023 लायी है। जिसमे अगर आप स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते है तो आपको 10 लाख का लोन दिया जायेगा वो भी बिना ब्याज के। तो अगर आपमें कुछ करने की ललक है अपना मालिक खुद बनना चाहते है तो आज हम आपको Bihar Startup Policy से सम्बंधित सबकुछ बताएँगे और जैसे स्टार्टअप क्या है, यह पारम्परिक बिज़नेस से कैसे अलग है, इसमें आप नया क्या कर सकते है, स्टार्टअप के लिए लोन कैसे मिलेगा।

Startup क्या है?

वैसा बिज़नेस जिसमे अपना idea और नई तकनीक का इस्तेमाल करके पहले से बाजार में उपलब्ध उत्पादों या सर्विसेज को लोगो तक आसान और बेहतर तरीके से पहुंचाया जाता है, startup कहलाता है।

उदहारण के तौर पर देखे तो रेस्टोरेंट में खाना पहले भी बनता था लेकिन हमें खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाना पड़ता था लेकिन अब Zomato और Swiggy जैसे स्टार्टअप आने से हमारे घर तक खाना आसानी से पहुंच जाता है वो तो तय समय पर।

बाजार में पहले से किराना का सामान मौजूद है लेकिन हमें सामान लेने बाजार जाना पड़ता था लेकिन अब फ्लिपकार्ट और अमेज़न के माध्यम से आसानी से घर बैठे मोबाइल से हर जरुरत का सामान माँगा सकते है।

यहाँ तक की अगर आपको आँख दिखाना होता था तो क्लिनिक या डॉक्टर के पास जाना पड़ता था लेकिन अब मोबाइल से ही घर बैठे अपना आँख का check-up करा कर चश्मा ले सकते है। Lenskart इसमें सफल स्टार्टअप है।

यह भी पढ़े: हर घर बिजली योजना बिहार, यहाँ से प्राप्त करें मुफ्त बिजली कनेक्शन

Bihar Startup Policy 2023

यदि आप बिहार के निवासी है और कोई नया business ideas आपके पास है तो आप आसानी से बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है क्योकि सरकार खुद चाहती है की हमारे राज्य में ज्यादा से ज्यादा startup open हो इसलिए लोन देने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दी है। और इस देश को नौकरी मांगने वालो से ज्यादा नौकरी देने वालो की जरुरत है तो जाहिर सी बात है अगर आपका स्टार्टअप बिज़नेस सफल होगा तो उससे रोजगार भी पैदा होगा। तो बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है Bihar Startup Scheme 2023 Online Apply के तहत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन बिलकुल भी आसान बन गया है।

Bihar Startup Policy 2023 के तहत आपको 10 लाख तक लोन मुहैया कराया जायेगा, बिना ब्याज के। अगर आपके पास कोई अलग बिज़नेस आईडिया है और आप अपने काम में माहिर है तो आज ही अपने बिज़नेस आईडिया की रुपरेखा तैयार कर ले और उसका एक प्रेजेंटेशन तैयार कर ले जैसे की कौन सा स्टार्टअप शुरू करेंगे, उसमे औसत कितनी धनराशि की जरुरत पड़ेगी, इसमें कौन – कौन से नयी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे उसका खाका पहले से पेपर पर तैयार कर ले ताकि loan approval के समय अधिकारी verification के लिए आपसे business idea के बारे में पूछे तो बता पाएंगे।

Bihar Startup Policy Yojana 2023 से और क्या-क्या लाभ मिलेंगे?


बिहार सरकार ने राज्य के उद्यमियों को और मजबूत करने के लिए और नया बिज़नेस आईडिया को develop करने के लिए training और marketing सम्बंधित सहायता प्रदान करेगी ताकि आपका बिज़नेस जल्द से जल्द सफल हो। ध्यान रहे हमने आपको ऊपर बताया है और फिर से दोहरा रहा हु की बिहार सरकार के तरफ से मिलने वाले 10 लाख का लोन ब्याजमुक्त है इसमें एक भी पैसा ब्याज नहीं देना है और यह पैसा आपको Bihar Startup Policy Scheme 2023 के तहत seed fund के रूप में दिया जायेगा ताकि आप उस seed से एक फलदार पेड़ तैयार करे।

Bihar Startup Policy Scheme 2023 के लिए योग्यता

Bihar Startup Policy Scheme 2023 का लाभ लेने के लिए सरकार के तरफ से कुछ योग्यता का निर्धारण किया गया है जिससे की सही लोगो के पास, जो लोग सही में बिज़नेस करना चाहते है उन्ही को इसका लाभ मिल सके।

  • इस पालिसी का लाभ केवल बिहार के निवासी को मिलेगा।
  • आवेदक के उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक नया बिज़नेस आईडिया होना चाहिए।
  • इस पालिसी के लाभ लेने के लिए पुरुष और महिला दोनों ही पात्रता रखते है।

पारंपरिक बिजनेस और स्टार्टअप में क्या अंतर है?

पारंपरिक बिजनेस (Traditional Business)

पारंपरिक बिजनेस वह बिज़नेस होता है जो पहले से चला आ रहा है कई सालो से, उसमे किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला हो। जैसे आपके पापा या मेरे पापा किराना का दुकान चलते है, किसी wholesale दुकानदार से सामान खरीदकर और अपने दुकान पर रखकर कुछ लाभ लेकर उसी सामान को लोकल ग्राहक से बेच देते है तो यह परंपरागत बिज़नेस हुआ।

आटा चक्की से आटा पीसना और और अपने ही लोकल मार्किट में बेचना पारंपरिक बिजनेस है।

Saloon का दुकान खोलकर लोगो का बाल काटना और पैसा कामना पारंपरिक बिजनेस है।

इसमें किसी प्रकार की नयी सोच का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और न ही नयी तकनीक का।

स्टार्टअप (Startup)

वह बिज़नेस जिसमे नया सोच नयी तकनीक का इस्तेमाल होता है स्टार्टअप कहलाता है। पहले से बाजार में उपलब्ध चीज़ो को नए तरीके से लोगो के घर तक पहुंचना या बाजार में उपलब्ध चीज़ो से नया प्रोडक्ट्स तैयार करना।

आलू पहले से बाजार में या खेतो में उपलब्ध है लेकिन चिप्स बनाने वाली कंपनी Lays ने आलू से चिप्स बनाया और सभी लोकल मार्केट को भी cover किया और लोगो तक आसानी से पहुंचाया। आज LAYS कंपनी एक सफल स्टार्टअप है।

किराना का सामान बाजार में पहले से उपलब्ध है लेकिन Bigbasket , flipkart, Jiomart ने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किराना का सामान लोगो के घर तक पहुंचाया जो की आज एक सफल स्टार्टअप है।

कोचिंग गांव-गांव में पहले से मौजूद है लेकिन Drishti IAS और Unacademy ने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी courses जिनका फीस लाखो रुपये में थे उन courses को हज़ार रुपये में आपके घर पर उपलब्ध कराया वो भी गुणवत्तापूर्ण। तो ये रहे कुछ सफल startup, ऐसे startup बहुत है हमारे देश में और भी जोर दिया जा रहा है।

Bihar Startup policy 2023 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

अब बात आती है की Bihar Startup policy 2023 के तहत लोन लेने के लिए documents क्या क्या लगेंगे। सबसे पहले तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे और आवेदन करने से पहले निम्नलिखित documents तैयार कर लें।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (general caste के लिए जरुरी नहीं है)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (Voter ID )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जो स्टार्टअप शुरू करने वाले है उसका खाका तैयार कर लें
  • एवं अन्य

Bihar Startup policy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to apply online for Bihar Startup Scheme 2023)

Bihar Startup policy 2023 online apply करने के लिए सबसे पहले सरकार के official website https://startup.bihar.gov.in/ पर visit करें

उसके बाद startup registration पर click करें

Startup registration पर click करते ही आपको कुछ जानकारी दी गई होगी उसको ध्यान से पढ़े और check box पर click करके test के लिए यहाँ click करे पर click करें।

उसके बाद कुछ Bihar Startup policy 2023 online apply करते समय कुल 10 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे 8 का सही जबाब देना जरुरी है। जो की इस प्रकार है –

इनमें से कौन स्टार्टअप है?

Ans: ओला कैब

स्टार्टअप के लिए नयापन और क्रिएटिविटी बहुत आवश्यक होता है ?

Ans: हाँ

स्टार्टअप में तकनीकी विकास, बिज़नेस डेवलपमेंट, मैनेजमेंट के लिए स्किल्ड लोगो की जरुरत पड़ती है?

Ans: हाँ

स्टार्टअप की वृद्धि की दर पारंपरिक व्यवसाय की तुलना में कम होती है?

Ans: नहीं

पुराने तरीकों से चलने वाले व्यवसाय जिसका मूल उद्देश्य प्रोडक्ट का प्रोडक्शन और उसकी मार्केटिंग करना है पारंपरिक व्यवसाय कहलाता है?

Ans: हाँ

स्टार्टअप में आगे बढ़ने के लिए इनोवेशन और क्रिएटिविटी बहुत जरुरी है?

Ans: हाँ

शुरुआत में पारंपरिक व्यवसाय की वृद्धि की दर स्टार्टअप की तुलना में कम होती है?

Ans: हाँ

पारंपरिक व्यवसाय में आय के सीमित स्रोत होते है?

Ans: हाँ

स्टार्टअप को शुरुआत से ही प्लानिंग व स्ट्रेटेजी नहीं बनानी पड़ती है?

Ans: नहीं

क्या साइबर कैफ़े, बेकरी फैक्ट्री,कपड़ा दुकान स्टार्टअप है?

Ans: नहीं

उसके बाद आपको submit button पर click करना है।

उसके बाद एक नया page open होगा जिसमे कुछ instruction दिए होंगे आपको ध्यान से पढ़ लेना है और जरुरी points note कर लें उसके बाद check box पर click करके Accept and Proceed बटन पर click करना है।

उसके बाद अपना नाम, अपने स्टार्टअप का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर भरकर Get OTP बटन पर क्लिक करें।

आपके mobile number और email पर एक OTP प्राप्त होगा।

OTP डालते ही आवेदन करने के लिए एक नया page open होगा, अपने स्टार्टअप से सम्बंधित सभी details भर दे उसके बाद submit button पर click करें।

submit करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा उसको print करा कर रख लें।

कुछ दिन बाद सरकार के तरफ से verification के लिए फ़ोन आएगा। तब तक अपना बिज़नेस प्लान तैयार कर लें।

उम्मीद है, यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालों का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े: बिहार मुख्यमंत्री मेधा वृत्ति योजना 2023; 12वीं पास करने वाली छात्राएं यहाँ से कर सकती है आवेदन

Leave a Comment