Driving Licence Online Apply: अब Driving Licence बनवाने के लिए नहीं काटना होगा आरटीओ का चक्कर – ऐसे करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Driving licence online apply: अगर आपके पास two-wheeler or four-wheeler वाहन हैं और driving licence बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी देरी ना करें क्योंकि केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार ने भी driving licence बनवाने का तरीका बहुत ही आसान कर दिया है हम आपको कुछ tips बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप driving licence online apply बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं।

RTO के नियमों के अनुसार 16 से 18 साल के उम्मीदवारों को Learner licence हासिल करना होता है उसके बाद driving licence के लिए apply कर सकते हैं learning के लिए कोई फिजिकल टेस्ट देना नहीं पड़ता है उसके लिए कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं RTO officer के सामने और यह पूरी तरह Computer Based test होते हैं जिसका आसानी से उत्तर दिया जा सकता है सवाल कुछ इस तरह के होते हैं “अगर सड़क पर चलते समय Traffic signal का लाइट Yellow हो जाए तो क्या करें रुक जाना चाहिए या चलते रहना चाहिए” इस तरह के कुछ आसान सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब आसानी से दिया जा सकता है।

कहां पर देना होता है Computer Based test

सबसे पहले परिवहन विभाग के https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाकर online apply करना पड़ता है उसके बाद आपको एक तारीख मिलता है उस तारीख पर RTO office visit करना पड़ता है उसी दिन आपका computer based test होता है टेस्ट देने के बाद रिजल्ट आता है अगर आप का रिजल्ट सही-सही आता है तो आपको 7 दिन के अंदर के घर Learner licence पहुंच जाता है।

कैसे करें ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन (Driving licence online apply)

सबसे पहले परिवहन विभाग के official website https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर विजिट करें ।

उसके बाद अपने State का नाम select करें ।

उसके बाद एक New page खुलेगा उसमे बहुत सारे options होंगे जिस पर लिखा होगा Apply for Learners, Tab पर click करें ।

एक नया Page खुलेगा उसमें आपको नीचे दिए गए details भरने होंगे ।

सबसे पहले आवेदक अपना details पूरी तरह भर ले उसके बाद upload documents का option आएगा ।

उसके बाद आवेदक का Photo और Signature Upload करना होगा (यह कुछ ही राज्यों के लिए applicable होगा) ।

उसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए slot book करने का ऑप्शन आएगा इसमें तारीख आप सिलेक्ट कर सकते हैं, अपने हिसाब से ।

तारीख सिलेक्ट करने के बाद Payment का ऑप्शन आएगा।

आपको payment करना होगा उसके बाद form fill-up हो जाएगा आपको एक तारीख मिलेगा टेस्ट के लिए, आपको एक तो रिसिप्ट (Receipt) मिलेगा उस receipt को लेकर उसी date पर आपको RTO office जाना होगा।

वहां टेस्ट में अगर आप सफल हो जाते हैं तो मान लीजिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

Driving licence के लिए क्या-क्या document चाहिए?

आयु प्रमाण पत्र: आयु प्रमाण पत्र में बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट या दसवीं का मार्कशीट दे सकते हैं।

निवास प्रमाण पत्र: इसमें आप पासपोर्ट, आधार कार्ड, या हाउस एग्रीमेंट दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: 10वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे ले? और कितना लोन मिल सकता है

Leave a Comment