UP bhulekh naksha: आज सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं, प्रक्रियाओं एवं सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ताकि लोगों तक योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ जल्द एवं आसान तरीके से पहुंचाया जा सके। ऐसे में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत सभी land record को online कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपना up bhulekh portal का शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से हम अपने जमीन के सारे डिटेल्स जैसे up bhulekh, up bhulekh naksha, jamabandi, खसरा संख्या, भूलेख खतौनी नकल, जमीन के मालिक का नाम, जमीन के आसपास किसके जमीन है आदि जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर से ही मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं।
UP bhulekh map
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन से जुड़े सारे details online उपलब्ध कराने के लिए up bhulekh portal विकसित किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के लोग घर बैठे-बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर जमीन से जुड़े सारे डिटेल्स देख सकते हैं। भूमि से संबंधित खेती, जमाबंदी, नक्शा, भूमि मालिक का नाम, आसपास के जमीन के मालिक का नाम आदि विवरण अब हम आसानी से देख सकते हैं। अब लोगों को तहसील और पटवारी के यहां चक्कर नहीं काटनी पड़ेगी और ना ही कोई परेशानी उठानी पड़ेगी। अब आसानी से अपनी जमीन से जुड़े सारे डिटेल्स ऑनलाइन देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम जमीन से जुड़े सारे डिटेल्स निकालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे एवं उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे जुड़े रहिए हमारे साथ।
उत्तर प्रदेश खाता, खेसरा ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जाएं।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा इसके बाद आप अपने संबंधित जिले का चयन करें।
- जिले का चयन करने के बाद अपने तहसील का चयन करें फिर आगे बढ़े।
- तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने तहसील से संबंधित गांव दिखाई देंगे अपने गांव का चयन करें फिर आगे बढ़े।
- गांव का नाम चयन करने के बाद आप अपनी भूमि डिटेल्स 3 तरीके से देख सकते हैं।
- खाता संख्या में खाता संख्या भरकर।
- खेसरा संख्या में खेसरा संख्या भरकर।
- या फिर खातेदार के नाम से चेक कर सकते हैं।
- संबंधित जानकारी भरकर खोज ऊपर क्लिक करें इसके बाद आपको खाता संख्या खेसरा संख्या और खतेदारी के नाम और जमीन से जुड़े डिटेल्स मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े: बिहार भूमि खाता खेसरा ऑनलाइन कैसे चेक करें? bhumi jankari.gov.in Bihar