Neuralink Project
दोस्तों कैसा लगेगा जब आप आराम से बैठे होंगे और आपके केवल सोचने से कंप्यूटर का कर्सर और कीबोर्ड काम करने लगेगा। जी हां या अब पूरी तरह से सच होने वाला है क्योंकि टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने एक ऐसा दिमागी चिप तैयार किया है जो इंसानों के दिमाग में फिट किए जाएंगे और केवल उसके सोचने से ही कंप्यूटर के कीबोर्ड और कर्सर काम करने लगेंगे।
एलन मस्क ने न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के माध्यम से इस चीप को तैयार कर लिया है और अमेरिकी सरकार द्वारा भी इसके ट्रायल के लिए अनुमति मिल गई है।
बिना छुए काम करेगा माउस
एलन मस्क के इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य इंसानी दिमाग से कंप्यूटर कर्सर और कीबोर्ड को कंट्रोल करना है। यह कंट्रोल कमांड दिमाग में फिट की गई उस नन्ही सी चिप से मिलेगी और फिर कंप्यूटर का कर्सर एवं कीबोर्ड काम करना प्रारंभ कर देगा। इसमें केवल सोचने पर टाइपिंग शुरू हो जाएगी और कर्सर मूव करने लगेगा।
एलन मस्क का प्रयास हैं की वैसे लोग जो पैरालिसिस से पीड़ित है और किसी भी कम को करने के लिए सक्षम नहीं है उनके लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास होने वाला है। उनके दिमाग में यह चिप फिट की जाएगी और वे केवल सोचकर ही कंप्यूटर पर काम कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अगर कोई व्यक्ति चाहता है तो वह स्वेछा से अपने दिमाग में यह चीप फिट करवा सकता है तथा अपने दिमाग से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकता है।
सिक्के के आकार का है यह चिप
एलन मस्क के इस प्रोजेक्ट में निर्मित चिप का आकार सिक्के जैसा है तथा इसे लिंक नाम दिया गया है। इस चीप का प्रयोग करके डिवाइस जैसे कंप्यूटर मोबाइल फोन एवं अन्य उपकरण को केवल ब्रेन एक्टिविटी से सीधे कंट्रोल किया जा सकता है।