How to use Chat GPT: आज की इस डिजिटल दुनिया में हम दिन प्रतिदिन नई-नई टेक्नोलॉजी से जुड़ते जा रहे है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आज के ज़माने में अपनी रफ़्तार में है और दुनिया भर में अपनी जगह बना रहा है इसी का एक उदाहरण है chat gpt। Chat GPT एक pre trained language model है जिसे OpenAI company ने बनाया है और Chat GPT किसी भी सवाल का जबाब देने में सक्षम है। हालाँकि Chat GPT के पास 2021 तक का ही data है और धीरे धीरे इसमें और डाटा अपलोड किया जा रहा है।
हमने पिछले एक पोस्ट में Chat GPT के बारे में विस्तार से बताया है आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। आज के इस ब्लॉग में हम चर्चा करने वाले है how to use Chat GPT, Chat GPT features, Chat GPT benefits, how to create account, Chat GPT fees और भी बहुत कुछ।
Chat GPT का उपयोग कैसे करें – how to use Chat GPT?
Chat GPT का उपयोग करना बहुत आसान है क्योंकि Chat GPT ना सिर्फ वेब ब्राउज़र में है बल्कि इसका Android App के साथ IOS App भी आ गया है। सबसे पहले account create कर ले। account create करना निचे दिए गए step को फॉलो करके कर सकते है। account create करने के बाद निचे में आपको search box दिखेगा। search box में आप अपने किसी भी सवाल को पूछ सकते है।
अगर आप स्टूडेंट है और आप महात्मा गाँधी के बारे में लेख लिखना चाहते है तो आप हिंदी या इंग्लिश भाषा में prompt टाइप करें। हिंदी के लिए ” महात्मा गाँधी के जीवनी के बारे में 500 शब्द में लेख लिखे” इंग्लिश के लिए “write an essay on mahatma gandhi 500 words in English”। आपके सामने 500 शब्द में लेख आ जायेगा और लेख यूनिक होगा कही से कॉपी किया हुआ नहीं होगा। इसी तरह आप Chat GPT से किसी भी सवाल का जबाब ले सकते है।
इसी तरह आप ऑफिस में काम करते है और आपको coding में मदद चाहिए तो Chat GPT आपकी मदद कर सकता है। आजकल working professionals के लिए Chat GPT वरदान साबित हुआ है।
Benefits of Chat GPT – Chat GPT के फायदें
यदि आप student है, working professional है या फिर इंटरनेट का use करते है जानकारी जुटाने के लिए तो Chat GPT आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि केवल real time data को छोड़कर Chat GPT आपके सभी सवालो का सटीक जबाब देने में सक्षम है। आप जिस सवाल का जबाब Google पर सर्च करते है गूगल आपके सवालो का जबाब सीधे ना देकर first page में 10 link source देता है और आप बारी बारी से लिंक open करके अपने सवालो का जबाब ढूंढते है। जिसमे आपको काफी कठिनाई उठानी पड़ती है और कभी कभी ऐसा होता है की आपके सवाल का सटीक जबाब नहीं मिल पता है।
लेकिन अगर हम Chat GPT की बात करें तो Chat GPT आपके सवालों का जबाब direct देता है और वो भी सटीक। अगर आप ChatGPT के जबाब से संतुष्ट नहीं है तो फिर से पूछ सकते है और Chat GPT आपके सवाल का जबाब देने में सक्षम नहीं है तो सीधे sorry बोल देता है।
Step by Step to Create ChatGPT Account
Chat GPT में account बनाने के लिए आपको एक ईमेल और फ़ोन नंबर की जरुरत है। आप आसानी से Chat GPT में account create कर सकते है। निचे दिए गए steps को follow करके आप आसानी से account बना सकते है:
- सबसे पहले OpenAI के official website visit करें
- उसके बाद अपना email id डालें और enter करें
- उसके बाद अपना password generate कर ले
- उसके बाद अपना नाम और डिटेल्स भर दे
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर verify करा लें
Verification के बाद आप अब Chat GPT free में use कर सकते है। अगर आप अच्छे तरीके से prompt डालते है तो आपको सटीक जबाब Chat GPT देगा।
Future of Chat GPT (Chat GPT का भविष्य)
Chat GPT, artificial intelligence टेक्नोलॉजी पर काम करता है और यह एक pre – trained language model है और artificial intelligence की युग की शुरुआत अभी चालू हुआ है तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की Chat GPT ने सभी का काम आसान कर दिए है और आने वाले दिनों में इसके उपयोग में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है और users की संख्या भी बढ़ रही है। Chat GPT का इस्तेमाल स्टूडेंट्स assignment बनाने के लिए कर रहे है और भी लोगो के daily life में जगह बना रहा है तो Chat GPT का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है।
Thank you for sharing such an insightful and well-written blog post. The clarity of your writing and the depth of your analysis made it a pleasure to read.