अगर आपके पास राशन कार्ड हैं और आप सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली के तहत लाभान्वित होते हैं तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी करके यह कहा गया है कि आधार को राशन कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है नहीं तो राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इसके अंतिम तिथि भी जारी कर दी गई है। आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 जून तक है।
आप सोच रहे होंगे की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन अब तो आधार बायोमैट्रिक द्वारा ही तो मिलता है तो क्या फिर से आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक करवाना पड़ेगा। जी नहीं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका नाम राशन कार्ड में तो है लेकिन उनका आधार नंबर राशन कार्ड में लिंक नहीं है उनका लिंक करवाना आवश्यक है नहीं तो राशन कार्ड रद्द हो जाएगा। इसको शुरू से समझते हैं।
पहले जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कूपन के माध्यम से वितरित किया जाता था। लेकिन आधार कार्ड के आ जाने से राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जाने लगा। यह प्रक्रिया लगातार 2016 से चल रही है और पांश मशीन के लगने के बाद इसका काम जोड़ पकड़ा। अब राशन वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बायोमेट्रिक द्वारा ही वितरित किया जा रहा है। जैसे एक परिवार में 7 लोग हैं तो परिवार का कोई सदस्य जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर अपना बायोमेट्रिक देकर पूरे परिवार का राशन ले सकता है। लेकिन अभी भी कई ऐसे राशन कार्ड है जिनमें पूरे परिवार का तो नाम दर्ज है लेकिन परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लिंक नहीं है। यदि एक राज्य का आकलन करें, बिहार में 8.71 करोड़ लोगों का नाम राशन कार्ड में दर्ज है लेकिन उनमें से 1.21 करोड़ का आधार राशन कार्ड से लिंक नहीं है ऐसे में उनका नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है।
राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का क्या उद्देश्य है?
- राशन बांटने में होने वाली धांधली रोका जा सकेगा।
- बायोमेट्रिक से वास्तविक लाभार्थियों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें लाभ दिया जाएगा।
- गैर कानूनी तरीके से बनाए गए फर्जी राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे।
- लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन मिल सकेगा।
- एक से अधिक राशन कार्ड बनाने पर रोक लगेगी।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की दो विधियां हैं हम बारी-बारी से दोनों का जिक्र करेंगे और जोड़ने की पूरी प्रक्रिया को साझा करेंगे आप इन स्टेप्स को फॉलो करो राशन कार्ड आधार से जोड़ सकते हैं।
ऑफलाइन लिंक कैसे करवाये?
- अपना आधार कार्ड का छाया प्रति या मूल प्रमाण पत्र और राशन कार्ड लेकर नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाएं।
- पीडीएस दुकानदार आधार कार्ड की वैधता की जांच के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणित करवाएगा।
- प्रक्रिया समाप्त होते ही आपको एसएमएस अलर्ट मिलेगा और आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।
ऑनलाइन लिंक कैसे करवाये?
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आधार को राशन कार्ड से जोड़ने का विकल्प का चयन करें।
- आधार कार्ड, राशन कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पास एसएमएस आएगा।
आधार राशन लिंक करने में कहां आ रही दिक्कत।
- बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है।
- आधार तो है लेकिन लोगों को प्रक्रिया की जानकारी नहीं है।
- नौकरी पेशा या ज्यादा आय वाले लोग आधार लिंक नहीं कराना चाह रहे हैं।
- एक से ज्यादा राशन कार्ड वाले आधार लिंक नहीं करवा रहे हैं।