SBI CBO Apply Online 2023: 8283 Post यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। हाल ही में एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट जेए क्लर्क की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है। जो कोई भी छात्र छात्राएं एसबीआई क्लर्क पोस्ट भर्ती 2023 के लिए इंतज़ार करा रहा है उसके लिए सुनहरा मौका है।

इस भर्ती के लिए 17 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 के बीच भारतीय स्टेट बैंक जेए क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। स्टेट बैंक क्लर्क पोस्ट के लिए कुल कितना पद है इसकी पात्रता, पद की जानकारी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, नौकरी की जानकारी और अन्य सभी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट में बने रहे।

SBI Junior Associate JA Clerk के लिए कितनी पोस्ट है?

SBI Junior Associate JA Clerk के लिए 8283 post है जिसमें General category के लिए 3515, OBC के लिए 1919, EWS के लिए 817, SC के लिए 1287 और ST के लिए 748 पद निर्धारित किया गया है जिसमें देश के अलग – अलग हिस्सों से आवेदक अप्लाई कर सकते है।

SBI Junior Associate JA Clerk के लिए उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता

SBI Junior Associate JA Clerk के लिए उम्र सीमा की अगर हम बात करें तो IBPS के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार 01/04/2023 तक minimum age 20 years and maximum age 28 years होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन और Application fee

IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/sbijaoct23/ पर visit करें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके आवेदन कर सकते है। साथ ही application fee की बात करें तो Gen/OBC/EWS के लिए 750 रुपये है तथा SC/ST/PH के लिए कोई fee निर्धारित नहीं किया गया है।

Leave a Comment