कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष सरकार की विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती है जिसे टियर कहते हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर कम्युनिकेशन तक की सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा की जाती है।
CGL-2022 में पदों की संख्या बढ़कर हुआ 37,409
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल 2022 भर्ती का विज्ञापन 17 सितंबर 2022 को जारी किया गया था जिसमें 35 विभागों में भर्ती के लिए 20000 पदों पर आवेदन लिए गए थे। इसके लिए देश भर से करीब-करीब 31 लाख युवाओं ने आवेदन दिया था। इसकी प्रथम चरण ( Tier-1) की परीक्षा 1 से 13 सितंबर तक कराई गई थी। अब इसके परिणाम जल्द ही आने वाले हैं इसी बीच पदों संख्या 20,000 से बढ़कर 61 विभागों में 37,409 हो गई है।
इन रिक्तियों में 15,982 पद अनारक्षित हैं जबकि SC के लिए 5776, ST के लिए 2995, OBC के लिए 8719 और EWS के लिए 3937 पद आरक्षित है।
Tier-2 exam date out
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है पहले चार चरणों में यह भर्ती पूरी होती थी और करीब करीब 2 साल लग जाते थे लेकिन अब दो चरणों में ही यह भर्ती साल भर में ही पूरी करने की तैयारी है।
इसकी tier-2 की परीक्षा 2 से 7 मार्च तक कराई जाएगी। tier-2 ही अंतिम परीक्षा है और इसी के आधार पर चयन हो जाएगा।
सीजीएल 2022 के tier-1 का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है जिसका इंतजार उम्मीदवारों द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है। रिक्त पदों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और पहली बार सीजीएल भर्ती में इतने ज्यादा पद हैं ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए।