Star rating का क्या मतलब होता है, कैसे जाने कौन सा फ्रिज अच्छा होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, गीजर, एयर कंडीशनर, फैन को खरीदते समय स्टार रेटिंग का जिक्र किया जाता है। इन उपकरणों की खूबियां गिनाते हुए स्टार रेटिंग पर जोर दिया जाता है। क्या आपने कभी सोचा है की इन स्टार रेटिंग्स का क्या मतलब होता है और कौन सी रेटिंग के उपकरण अच्छे होते हैं? रेफ्रिजरेटर खरीदते समय किन-किन बातों का ख्याल रखा जाता है। इस ब्लॉग में हम स्टार रेटिंग एवं रेफ्रिजरेटर संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे जो आपको फ्रिज खरीदते समय मददगार साबित हो सकती है।

स्टार रेटिंग क्या होता है?

BEE यानी “ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी” द्वारा बिजली खपत के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रेटिंग प्रदान किया जाता है। फ्रिज खरीदते समय स्टार रेटिंग का काफी ख्याल रखा जाता है। अगर आप भी नए रेफ्रिजरेटर लेने की सोच रहे हैं यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। स्टार रेटिंग का सीधा सीधा मतलब बिजली खपत से होता है। अगर आप जितनी ऊंची रेटिंग के उपकरण खरीदते हैं आपकी बिजली खपत में उतना ही बचत होगा।

1 star, 2 star, 3 star, 4 star और 5 star रेटिंग का मतलब

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा बिजली खपत के आधार पर स्टार रेटिंग तय की जाती है। साधारण तौर पर स्टार रेटिंग 1 से लेकर 5 तक होती है। AC (एयर कंडीशनर) को पहले 5 स्टार तक रेटिंग दी जाती थी लेकिन यह अब 1 से 3 तक हो गई है यानी फाइव स्टार वाले AC में जो क्वालिटी मिल रही थी वह अब 3 स्टार में ही मिल जाएगी। लेकिन फ्रिज में अभी तक फाइव स्टार तक रेटिंग दी जा रही है।

अगर आप 1 स्टार रेटिंग का फ्रिज लेते हैं तो साल भर में  इसकी उर्जा खपत 487kwh होगी वही 2 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 389kwh, 3 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 311kwh,4 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 249kwh और 5 रेटिंग वाला फ्रिज साल भर में केवल 199 kWh  ऊर्जा की खपत करता है। निचले स्तर की रेटिंग वाले फ्रिज आमतौर पर सस्ते होते हैं वह है रेटिंग के स्तर बढ़ने पर उनकी कीमतें बढ़ने लगती है। हम 1 रेटिंग वाला फ्रिज खरीदते हैं तो वह साल भर में लगभग 500 किलो वाट ऊर्जा की खपत करेगा वही फाइव स्टार रेटिंग वाला फ्रिज केवल 199 किलोवाट ऊर्जा की ही खपत करेगा। ऐसे में उच्च स्तर रेटिंग वाले फ्रिज थोड़े महंगे होते हैं लेकिन यह भविष्य के लिए अच्छे होते हैं और हमेशा के लिए ऊर्जा खपत कम करते हैं जो आपके लिए फायदेमंद है।

निष्कर्ष

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्टार रेटिंग का सीधा सीधा मतलब उनके बिजली खपत से संबंधित है। अगर आप उच्च स्टार रेटिंग वाले बिजली उपकरण की खरीदारी करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। एक बार तो आपको अच्छी कीमत वाहन करनी पड़ेगी लेकिन यह पूरे भविष्य के लिए आपके फायदेमंद हो सकता है। अगर आप फ्रीज करने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें की स्टार रेटिंग ऊर्जा खपत से संबंधित है और इसी के आधार पर इसको रेटिंग दी गई है।

प्रश्न- स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है।

उत्तर- बिजली उपकरणों के स्टार रेटिंग का सीधा सीधा संबंध उस उपकरण के ऊर्जा खपत से संबंधित है। जितनी अच्छी रेटिंग वाले फ्रिज खरीदेंगे उतना ही ऊर्जा की खपत कम होगी।

प्रश्न- सबसे कम किस रेटिंग का फ्रिज खरीदना अच्छा होगा?

उत्तर- अगर आप फ्रिज खरीद रहे हैं तो कम से कम 3 स्टार रेटिंग वाला खरीद सकते हैं जो माध्यमिक होता है और आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

प्रश्न- स्टार रेटिंग कौन जारी करता है?

उत्तर- BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी स्टार रेटिंग जारी करता है।

Leave a Comment