UP Bhu Naksha 2023: UP naksha अब अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से घर बैठे अपनी जमीन का नक्शा चेक या डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

UP bhu Naksha check 2023: सरकार लगातार सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रही है ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर ना काटना पड़े इससे लोगों को काफी परेशानी होती है समय के साथ साथ पैसे भी खर्च होते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटलीकरण सेवाओं का विस्तार करते हुए Bhu Naksha up portal लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप अपने जमीन या प्लाट का नक्शा आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों का जमीन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो गई है। अब आसानी से वे अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से घर बैठे अपने जमीन या प्लॉट के नक्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं। आइए जानते हैं UP bhu Naksha portal के बारे में तथा यह भी जानेंगे कि कैसे अपने जमीन के नक्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Up Bhu Naksha portal 2023 –

Up Bhu Naksha portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

इस पोर्टल के लांच होने के पहले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अपने जमीन से जुड़े नक्शे प्राप्त करने के लिए लोगों को UP bhu Naksha का फार्म भर कर लेखपाल या तहसीलदार के पास आवेदन करना होता था उसके कुछ दिन के बाद जमीन का नक्शा प्राप्त होता था। इस प्रक्रिया में लोगों का समय और वैसे भी बर्बाद होते थे और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन Bhu Naksha portal के शुरू हो जाने के बाद यह काम काफी आसान हो गया है।

Up Bhunaksha portal: –

उत्तर प्रदेश bhu Naksha को चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल upbhunaksha.gov.in हैं। इस पोर्टल के द्वारा अपने जमीन या प्लाट का नक्शा आसानी से देख सकते हैं। इस लेख में आगे जानेंगे कि up bhu Naksha से अपने भूमि का नक्शा कैसे चेक करें।

Up Bhu Naksha portal का लाभ

  • UP Bhu Naksha portal के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल से अपने जमीन के नक्शा को प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।
  • अपनी जमीन के नक्शे को देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि अपना मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल से अपनी जमीन, खेत, प्लॉट आदि के नक्शा आसानी से देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल के लांच होने के बाद पैसे एवं समय की बर्बादी से बचा जा सकता है।

UP Bhu Naksha portal का उद्देश्य

  • आज सरकार लगातार सेवाओं का डिजिटलीकरण करके लोगों तक उसके पहुंच को आसान बना रही है। UP Bhu Naksha portal इसका एक सर्वोत्तम उदाहरण है।
  • सरकार का प्रयास है कि लोग अपने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करें ताकि उन्हें राजस्व विभाग या अन्य सरकारी कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े।
  • सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर लगाने से पैसा और समय दोनों व्यर्थ होता है। इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों के समय एवं पैसे के व्यर्थ को रोकना है।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य डिजिटल रूप से लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे सरकारी सेवाओं को आसानी से प्राप्त कर सकें।
  • इसके साथ ही साथ इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को उनके जमीन से जोड़ना है ताकि वे अपने जमीन के साथ अपने गांव के नक्शे को ऑनलाइन देखकर यह समझ सके कि उनके आसपास किसका जमीन है।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य UP Bhu Naksha के पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है ताकि लोग अपने जमीन के बारे में आसानी से जान पाएं और कालाबाजारी से बचा जा सके।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को उनके भूमि का नक्शा ऑनलाइन प्रदान करना है।

UP Bhu Naksha check and download online (यूपी भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड)

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की UP Bhu Naksha portal upbhunaksha.gov.in पर जाएं।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा उसमें अपने जिले या जनपद के नाम का चयन करें।
  • जिले के नाम का चयन करने के बाद तहसील के नाम का चयन करें।
  • इसके बाद अपने गांव के नाम का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखेगा। आपके सामने स्क्रीन पर मैप दिखाई देगा इसमें अपने खेत या प्लॉट के खेसरा नंबर पर क्लिक करें।
  • खेसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उससे संबंधित सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन के दाएं ओर दिखाई देने लगेगी।
  • अब आपको मैप रिपोर्ट (map report) पर क्लिक करना है इसके बाद आपके जमीन का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • इस रिपोर्ट को आप डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं या फिर प्रिंट भी कर सकते हैं।

Up BhuNaksha को मोबाइल पर कैसे देखें।

  • सबसे पहले UP Bhu naksha portal upbhunaksha.gov.in पर जाएं।
  • अपने जिले का नाम का चयन करें।
  • जिले के नाम का चयन करने के बाद का तहसील का नाम का चयन करें।
  • फिर अपने गांव का नाम का चयन करें।
  • अपने गांव नक्शे पर अपने जमीन के खेसरा नंबर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मैप रिपोर्ट (map report) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके जमीन के नक्शा आपके सामने आ जाएगा इसको आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

प्रश्न – UP Bhu naksha देखने का वेबसाइट कौन सी है।

उत्तर – UP Bhu naksha देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की upbhunaksha.gov.in है।

प्रश्न- अपनी जमीन का नक्शा कैसे दे सकते हैं।

उत्तर – UP Bhu naksha portal पर जाएं संबंधित विवरण को दर्ज कर आसानी से देख सकते हैं।

प्रश्न – UP Bhu naksha से संबंधित समस्या के लिए कहां संपर्क करें।

उत्तर – भू नक्शा से संबंधित समस्या के लिए तहसीलदार या भू राजस्व ऑफिस में संपर्क करें।

प्रश्न- यूपी भूलेख नक्शा में अपने गांव का नक्शा कैसे देखें।

उत्तर – यू पी भूलेख पोर्टल में अपने जिले फिर तहसील फिर गांव का नाम का चयन करें और आसानी से अपने गांव के नक्शे को देखें।

प्रश्न- क्या UP Bhu naksha मोबाइल फोन में देखा जा सकता है।

उत्तर – हां, भू नक्शा को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।

प्रश्न- UP Bhu naksha देखने के लिए क्या कोई भुगतान करना पड़ता है।

उत्तर- UP Bhu naksha portal के माध्यम से अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Leave a Comment