12th के बाद क्या करें? कैसे ले बेस्ट डिसीजन (Arts, Science and Commerce Students)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

कहते हैं जिंदगी में आप डिसीजन बड़े ले या छोटे लेकिन उसका चयन करना सबसे जरूरी होता है। बात हो अगर कैरियर की तो बेहतर कैरियर के लिए एक सही दिशा चुनना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आजकल स्टूडेंट्स स्कूल एजुकेशन तो पूरा कर ही लेते हैं लेकिन 12वीं पास करने के बाद क्या करें या ना करें कुछ समझ नहीं आता, उन्हें गाइड करने के लिए कोई होता नहीं है की 12th के बाद क्या करना चाहिए। आपके घर में कोई पढ़ा लिखा है तो आपको बता सकता है की 12th परीक्षा पास करने के बाद क्या करना चाहिए।

कुछ स्टूडेंट्स 12th में कॉमर्स स्ट्रीम लेकर आगे बढ़ते हैं, कुछ साइंस लेकर पढ़ते हैं तो कुछ आर्ट्स लेकर पढ़ते हैं। तो उन्हें अपने सब्जेक्ट और रुचि के हिसाब से आगे की पढ़ाई करनी चाहिए और कैरियर बनाना चाहिए।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम ये बताएंगे की 12th के बाद क्या करनी चाहिए?

What to do after 12th??

दोस्तों आप ये तो जानते हैं 10th तक हमें समान सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है लेकिन 12th में स्टूडेंट्स अपने कैरियर के हिसाब से विषय को चुनते हैं और आगे बढ़ते हैं। जैसे कि अगर आपको डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तो 12th मे साइंस लेना होगा, लेकिन अगर आपको बैंक में जॉब करना है या फिर अकाउंटेंट बनना है तो कामर्स सब्जेक्ट लेना होता है या फिर आपको पॉलिटिक्स या वकील बनना हो तो  आर्ट्स सब्जेक्ट को 11th और 12th में पढ़ना होता है। लेकिन ट्वेल्थ पास करने के बाद आपको एक सही विकल्प चुनना चाहिए जिसमें आपका इंटरेस्ट हो तो आइए जानते हैं ट्वेल्थ के बाद क्या करें। आर्ट्स कॉमर्स या साइंस।

स्कूल से 12वीं क्लास पास करने के बाद आपको अपने सब्जेक्ट के हिसाब से आगे के बारे में सोचना चाहिए ताकि आगे पढ़ने में और कैरियर बनाने में आसानी हो। अगर आप एक आर्ट्स के स्टूडेंट हो तो आपको एक अलग आर्ट्स के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए या फिर कॉमर्स के स्टूडेंट है तो कॉमर्स के एक विषय से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए और साइंस के स्टूडेंट हो तो सब्जेक्ट के हिसाब से डॉक्टर या इंजीनियर लाइन चुनना चाहिए। तो आइए एक-एक करके इन तीनों सब्जेक्ट के बाद क्या करना चाहिए हम बारी बारी से जानने की कोशिश करते हैं।

एक और बात आज के इस डिजिटल ज़माने में Youtube और Blogging में लोग करियर ऑप्शन तलाश रहे है लेकिन सफलता सबको नहीं मिल पा रही है अगर आप भी 12th के बाद youtube और blogging में करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले बैचलर कोर्स कर ले क्योकि अगर आप यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हुए तो आपके पास दूसरा करियर ऑप्शन रहेगा।

12th आर्ट्स के बाद

एक सही चुनाव ही इंसान को सफल बनाता है। हमेशा एक बार ध्यान रखिए, हमेशा वही करियर चुनिये जिसमें आपको इंटरेस्ट हो और पढ़ने में मजा आए तभी तो लाइफ में सक्सेसफुल बन सकते हैं। वैसे तो 12वी में आर्ट सब्जेक्ट से पास होने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं।

  1. 12th के बाद आप मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में अच्छा करियर बना सकते हैं।
  2. 12वी करने के बाद BA यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स करें। B.A. करने के बाद अब ग्रेजुएट हो जाएंगे और अच्छे सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आपको वकील बनना है तो लॉ की पढ़ाई करें इसमें आप एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
  1. अगर आपको सोशल सर्विस में इंटरेस्ट है तो12th करने के बाद BSW यानी बैचलर ऑफ सोशल वर्कस् करें।
  2. अगर आप 12वी के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी एग्जाम्स जैसे एसएससी, रेलवे की तैयारी करें और एक बेहतर जॉब हासिल करें।

12th commerce के बाद

यदि आपने अपना 12वीं कॉमर्स से पास किया है तो आप बैंकिंग, अकाउंटेंट, CA यानी चार्टर्ड अकाउंट में अपना करियर बना सकते हैं।

  1. बीकॉम करें, यह एक 3 साल का कोर्स होता है इसके बाद आप एक अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
  2. BBI (bachelor and insurance) करें, BBI करने के बाद आप एक अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
  • CA करें, चार्टेड अकाउंट करके CA बन सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पा सकते हैं। ये कोर्स बहुत फेमस है ज्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट यही कोर्स करते हैं।
  1. कंपनी सेक्रेटरी (company secretary)के लिए अप्लाई करें, अगर आप बड़े या फेमस कंपनी का सेक्रेटरी बनना चाहते हैं तो 12वी के बाद यह कोर्स कर सकते हैं।
  2. बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर (BBA) करें, अगर आपको आगे जाकर बिजनेस करना है आपने डिसाइड किया है और बिजनेस के बारे में ज्यादा जानना है तो आप ट्वेल्थ करने के बाद BBA कोर्स कर सकते हैं।
  3. बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी BMS करें, इस कोर्स को करने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
  • गवर्नमेंट एग्जाम्स दें, अगर आपको ट्वेल्थ में कॉमर्स के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप ट्वेल्थ के आधार पर एसएससी रेलवे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और एग्जाम को क्लियर करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

12th science के बाद क्या करें?

जैसा कि हम सब जानते हैं जिन स्टूडेंट्स के 10th में अच्छे मार्क्स आते हैं और उनका पढ़ाई में ध्यान रहता है ज्यादातर वे ही साइंस सब्जेक्ट लेते हैं। यह एक थोड़ा मुश्किल सब्जेक्ट है। इस सब्जेक्ट से ज्यादातर बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर फिल्ड को ही चुनते हैं और आगे जाकर अच्छे डॉक्टर या इंजीनियर बनते हैं। तो इस फिल्ड में भी कई सारे ऑप्शन है जिन्हें आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। 12वीं के एग्जाम साइंस से पास करने के बाद आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

  1. बीटेक (B.Tech) करें, अगर आप साइंस से 12th करने के बाद कंप्यूटर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर या मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप B.Tech कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं पर एंट्रेंस एग्जाम भी देने होंगे या आप डाइरेक्ट भी कर सकते हैं।

    एक जरुरी बात आपको यहाँ बता देना चाहता हूँ अगर आप youtuber भी बनाना चाहते है तो सबसे पहले आप B. Tech कर ले क्योकि कॉलेज लाइफ में बहुत कुछ सिखने को मिलता है जैसे की किसी भी चीज़ को एक्सप्लेन करने की एबिलिटी और Engineering करने से आपका माइंड पूरी तरह ओपन हो जाता है और टेक्निकल जानकारी भी हो जाती है।
  2. PMT के लिए अप्लाई करें, अगर आपके पास ट्वेल्थ में बायोलॉजी है और आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप पीएमटी यानी प्री मेडिकल टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एंट्रेंस क्लियर होने के बाद डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
  • BSC करे, अगर आप साइंस में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अब बीएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  1. नेशनल डिफेंस सर्विस यानी NDA करे, अगर आप 12वीं के बाद NDA करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसके बाद आप आर्मी, एयर फोर्स और नेवी में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

इस ब्लॉग में जो भी कोर्स आपको बताए गए हैं वो आप कर सकते हैं। यहां पर हम आप लोगों को एक और टिप देना चाहते है कि कैरियर किसी भी फील्ड में बना सकते हैं चाहे वो आर्ट्स हो, साइंस हो या फिर कामर्स हो। सभी सब्जेक्ट अपने अपने बेस्ट होता है और कोई किसी से कम नहीं है। हमेशा वही चीज कीजिए जिसमें आपका इंटरेस्ट हो यानी जिस चीज को आपको पढ़ने में मजा है वही कीजिए जबरदस्ती किसी भी कोर्स को पूरा करने की कोशिश ना करें इससे आपका टाइम वेस्ट होगा। हमेशा वही करें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो चाहे वो आसान हो,  कठिन हो या कुछ भी हो आपका इंटरेस्ट आपको लंबी उड़ान देगा और हम यह उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही यूज़फुल और हेल्पफुल रहेगा।

यह भी पढ़े: 10वीं के बाद क्या करे, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या उसके बाद भी है ऑप्शन

10वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे ले? और कितना लोन मिल सकता है

Leave a Comment