NCC का नाम आपने सुना ही होगा और पुलिस की तरह यूनिफॉर्म में बच्चों को ट्रेनिंग करते हुए देखे भी होंगे आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि यह किस प्रकार की ट्रेनिंग है तथा इसकी क्या प्रक्रिया है। इन्हीं सवालों के जवाब के साथ आईए जानते हैं NCC क्या है, एनसीसी का महत्व एवं फायदे क्या हैतथा इसमें एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है एवं इसके पीछे का लक्ष्य क्या है।
NCC क्या है?
एनसीसी का फुल फॉर्म national cadet corps होता है जो भारतीय रक्षा मंत्रालय से संबंधित एक संस्था है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसे सशस्त्र बल की युवा शाखा भी कहा जाता है। एनसीसी का थीम “unity & discipline” है।
एनसीसी के तहत स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर बच्चों का चयन होता है और उन्हें सशस्त्र बलों की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो आगे चलकर सेवा में भर्ती, कॉलेज में एडमिशन एवं विभिन्न पुलिस सेवाओं में भर्ती में सहायक होता है।
एनसीसी कौन-कौन ज्वाइन कर सकते है?
एनसीसी जॉइन करने की न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष रखा गया है। इसमें दो कैटेगरी होती है, 13 -18 वर्ष के बच्चों को जूनियर (junior) एवं 18 से 26 वर्ष के बच्चों को सीनियर (senior) की कैटेगरी में रखा गया है। जूनियर कैंडिडेट्स के लिए 5 साल की एवं सीनियर कैंडिडेट के लिए 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है एवं एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
NCC का लक्ष्य क्या है?
एनसीसी के तहत 13 साल से लेकर 26 साल तक के कैंडिडेट्स को भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना एवं भारतीय नौसेना के तर्ज पर ही प्रशिक्षण प्रदान करना है। NCC के इतिहास के संदर्भ में बात की जाए तो पूर्व के दिनों में प्रत्येक देश आपातकालीन स्थितियों में युद्ध से निपटने के लिए एक प्रशिक्षित सेना को तैयार रखना था जो विकट परिस्थितियों में देश को संकट से निकालने में सहायता करती थी। स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार द्वारा भी इसी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए एनसीसी का गठन किया गया।
एनसीसी कैंडिडेट्स के लिए भारतीय थल सेना वायु सेना एवं नौसेना में सीट रिजर्व रहता है जो केवल इंटरव्यू एवं मेडिकल के आधार पर भर्ती लिया जाता है।
NCC में दाखिला कैसे लें – How to get admission in NCC
वैसे छात्र जो senior wing के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह अपने नजदीकी NCC कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क करें और वैसे छात्र जो जूनियर विंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें।
जिन स्कूलों में एनसीसी के यूनिट्स नहीं है वह अपने नजदीकी NCC unit के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क करें। NCC संस्था के द्वारा एक फॉर्म दिया जाता है जो सावधानीपूर्वक भरकर जमा कर दें। फॉर्म भरने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है एवं उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन कंडक्ट कराया जाता है तत्पश्चात प्रक्रिया पूरी हो जाती है और छात्रों का चयन किया जाता है।