YouTube से पैसा कब और कैसे आता है, यूट्यूब कैसे काम करता है। पूरी जानकारी हिंदी में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Android phone रखने वाले प्रत्येक लोग आज YouTube का इस्तेमाल कर रहे हैं। YouTube education, technology, entertainment एवं बहुत सारी जानकारियों का एक अच्छा स्त्रोत बन गया है। YouTube को career option के तौर पर काफी तवज्जो मिली है। लाखों-करोड़ों लोग YouTube से जुड़कर कमाई कर रहे हैं। इस ब्लॉग में हम यह जानेंगे की यूट्यूब से कैसे कमाई होती है और किस आधार पर YouTube payment करता है।

आजकल लाखों-करोड़ों लोग YouTube को अपने कैरियर ऑप्शन के तौर पर पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर वीडियो बनाने, अपलोड करने एवं उससे कमाई करने की कुछ प्रक्रियाएं होती हैं । इस लेख में हम पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Creation of YouTube channel

वीडियो बनाकर केवल अपलोड करने से यूट्यूब से कमाई नहीं होती है बल्कि इसके लिए यूट्यूब के द्वारा कुछ rules एंड regulations निर्धारित किए गए हैं जिसके आधार पर यूट्यूब द्वारा पैसे दे जाते हैं। सबसे पहले आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होता है जिसमें केवल ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है। यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के बाद चैनल को मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना पड़ता है। अगर मोबाइल नंबर से वेरीफाई नहीं किया जाता है तो आप thumbnails का उपयोग नहीं कर सकते हैं। Thumbnails, जो एक पोस्टर की तरह होता है, दर्शकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिना मोबाइल नंबर  वेरिफिकेशन के thumbnails का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

Subscribers and watchtime

यूट्यूब चैनल के बाद वीडियोस अपलोड करना होता है। वीडियो अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वीडियो कंटेंट और थंबनेल अच्छा होना चाहिए ताकि दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन के लिए 1000 स्क्राइबर एवं 4000 घंटे वॉच टाइम होना जरूरी है। अगर आप लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो लोगों द्वारा आपके वीडियो देखे जाने का टाइम काउंट किया जाता है ऐसे में आपके चैनल पर अपलोड सारे वीडियोस का समय 4000 घंटे पूरा हो जाता है और सब्सक्राइबर की संख्या 1000 है तो आपका चैनल मोनेटाइज होने की योग्यता पूरी कर लेता है।

यूट्यूब पैसे कब देता है?

1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे watch time पूरा होने के बाद आपका चैनल monetize होने की योग्यता को पूरी कर लेता है। इसके बाद गूगल ऐडसेंस में अकाउंट बनाना होता है और उसे अपने यूट्यूब चैनल से लिंक करना होता है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद गूगल ऐडसेंस और यूट्यूब चैनल लिंक हो जाता है। यूट्यूब चैनल पर जब वीडियो प्ले होता है तो बीच-बीच में Ad आने लगते हैं। आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा उतना अधिक भी व्यू होगा एवं ज्यादा पैसे वाले ऐड आएंगे। जब चैनल पर ऐड आने लगते हैं तो गूगल ऐडसेंस से आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। गूगल ऐडसेंस से पैसे डॉलर ग्रुप में मिलते हैं सबसे पहले पैसे आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड होंगे उसके बाद अगर $100 पूरे हो जाते हैं तो ऑटोमेटिक आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में यूट्यूब पैसे कैसे देता है, इसकी प्रक्रिया क्या है तथा इसके लिए क्या रूल्स रेगुलेशन है संबंधित जानकारी दी गई है। यदि आपके पास इससे जुड़े आपके मन में कोई सवाल उठ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते हैं उसका तुरंत हीं जवाब दिया जाएगा।

Leave a Comment