बिहार भूमि खाता खेसरा ऑनलाइन कैसे चेक करें? bhumi jankari.gov.in Bihar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

बिहार भूमि खाता खेसरा: आज हम 5जी की दुनिया में प्रवेश कर गए हैं और अधिकतर काम ऑनलाइन संभव हो पा रहा है। सरकार द्वारा भी सभी सरकारी योजनाओं, प्रक्रियाओं एवं सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ऐसे में बिहार सरकार ने बिहार अपना खाता पोर्टल का शुभारंभ किया है जिसका माध्यम से हम अपने land record bihar, भूमि के सारे डिटेल्स जैसे भूलेख, नक्शा जमाबंदी, खसरा संख्या, जमीन के मालिक का नाम, जमीन के आसपास किसके जमीन है आदि सारे details online चेक कर सकते हैं।

बिहार भूमि खाता खेसरा (Bihar online land records)

बिहार सरकार द्वारा जमीन से जुड़े सारे डिटेल्स ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य के लोग घर बैठे-बैठे अब इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर अपनी भूमि, खेती, जमाबंदी, नक्शा, जमीन के मालिक का नाम, आसपास किसका जमीन है का विवरण आसानी से देख सकते हैं। अब लोगों को ब्लॉक और पटवारी के के यहां दौड़ धूप नहीं करनी पड़ेगी न हीं परेशानी उठानी पड़ेगी। अब आसानी से अपनी जमीन से जुड़े सारे details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम जमीन से जुड़े सारे डिटेल्स निकालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जुड़े रहिए हमारे साथ।

बिहार भूमि खाता खेसरा आनलाईन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आप सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट https://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जाएं। आपके सामने website का homepage जाएगा आप अपने संबंधित जिले पर click करें।
  • जिले के चयन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें जिले से संबंधित अंचल दिखाई देंगे आप अपने अंचल का चयन करें फिर आगे बढ़े।
  • अंचल का चयन करने के बाद आपके सामने अंचल का कुल मौजा खाता धारी और खसरा की संख्या दिखाई देगी।
  • आप अपने मौजा का चयन दो तरीके से कर सकते हैं।
  1. दिए गए मौजा में से अपने मौजा का चयन करें।
  2. या keyboard पर उसका पहला अक्षर चुनें।

खाता की जानकारी खाता संख्या डालकर या खाता धारी का नाम डालकर भी किया जा सकता है।

सब जानकारी भरने और विकल्प चुनने के बाद आप खाता खोजे पर click करें इसके बाद आपको खाता संख्या,  खेसरा नंबर और खाताधारी का नाम अभी सब कुछ मिल जाएगा।

उसके बाद अधिकार अभिलेख देखे पर click करें आपके सामने पूरी details आ जाएगी उसको print out कर ले।

यह भी पढ़े: UP Bhulekh Naksha: उत्तर प्रदेश ऑनलाइन भूलेख खसरा, खतौनी कैसे चेक करें?

Leave a Comment