Bihar har ghar bijli yojana 2023: हर घर बिजली योजना बिहार, यहाँ से प्राप्त करें मुफ्त बिजली कनेक्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Har ghar bijli yojana: बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान कराया जाता है। बिहार के वे लोग जो अभी तक बिजली की सुविधा से वंचित है या नए घर के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं उन लोगों के द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। अगर आप भी Har ghar bijli yojana (हर घर बिजली योजना) का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में दिए गए जानकारी के माध्यम से हर घर बिजली योजना के तहत आवेदन पत्र को आसानी से भर सकते हैं।

इस लेख में आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आवेदन की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में बताई गई है।

हर घर बिजली योजना (har ghar bijli yojana)

हर घर बिजली योजना के तहत बिहार के हर कोने में बिजली की सुविधा पहुंचाई जा रही है। बिजली आज के समय जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। बिजली के बिना आर्थिक एवं सामाजिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। सिंचाई के लिए जगह जगह खेतों में नलकूप लगाए गए हैं जो बिजली से संचालित होती है। मोहल्लो, कस्बों, गांव एवं नगरों हर जगह बिजली की मांग है। बड़े बड़े उद्योग धंधे से लेकर गांव में रोशनी एवं छोटे-मोटे लघु उद्योग स्थापित करने के लिए बिजली काफी जरूरी है। बिहार का कोई भी घर बिना बिजली के ना रहे इसके लिए har ghar bijli yojana बिहार सरकार की एक अतुलनीय प्रयास है। दुनिया के सारे electronics gadgets बिजली पर ही चलते हैं। गांव आज आर्थिक क्रिया के महत्वपूर्ण केंद्र बन गए हैं जहां सूचना विकास से लेकर शिक्षा जगत तक सारी प्रक्रिया संचालित हो रही है। बिजली के द्वारा बहुत से काम आसान हो गए हैं।

यह भी पढ़े: Bihar Startup Policy 2023: बिहार सरकार की नई पालिसी के तहत बिना ब्याज के मिलेंगे 10 लाख रुपये – आवेदन शुरू

Har ghar bijli yojana का उद्देश्य

हर घर बिजली योजना के तहत बिहार सरकार का लक्ष्य राज्य के हर कोने तक उजाला को पहुंचाना है। इस योजना के तहत युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं एवं अत्यंत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन को फ्री किया गया है ताकि प्रत्येक लोग बिजली का लाभ उठा सके। इसके पहले बिजली कनेक्शन के लिए सरकार को फी चुकाना पड़ता था लेकिन अब सरकार मुफ्त बिजली कनेक्शन करा रही है।

हर घर बिजली योजना (har ghar bijli) के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमीन का रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र

अगर आप घर के मालिक नही है और किसी मकान में रेंट पर रह रहे हैं तो ऐसे में जमीन के रसीद के साथ आपको rent aggrement देना होगा। हर घर बिजली योजना के तहत घर, दुकान एवं उद्योगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।

हर घर बिजली (har ghar bijli) योजना के तहत कैसे करें आवेदन

Har ghar bijli yojana के तहत आवेदन करने के लिए दिए गए प्रक्रिया को ध्यान से देखें।

  • हर घर बिजली योजना के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाएं।
  • आपके सामने home page खुल जाएगा उसमें consumer subidha activity पर click करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें ‘नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें’ पर click करें।
  • इसके बाद आपके सामने NBPDCL और SBPDCL दो option होंगे आप अपने डिवीजन के अनुसार एक का चयन करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और send OTP पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको भरकर submit पर click करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें संबंधित जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जमीन के कागजात नंबर आदि अच्छे से भर दे एवं submit पर click करें।
  • इस तरह से आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आपको एक आवेदन संख्या मिल जाएगा जिससे आप आगे की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद कस्टमर वेरिफिकेशन के कुछ चरण होते हैं इसके बाद आपका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

आवेदन करने के बाद कैसे चेक करें आवेदन की स्थिति

  • आवेदन की स्थिति पता करने के लिए सबसे पहले official website
  • http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाएं।
  • आपके सामने एक नया page खुल जाएगा उसमें consumer subidha activity पर click करें।
  • उसके बाद अपने नए बिजली संबंधित आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन संख्या को दर्ज करें।
  • आवेदन संख्या दर्ज करने के बाद view status पर click करें।
  • और इस तरह अपने कनेक्शन से संबंधित आवेदन की स्थिति को पता कर सकते हैं।

लेख से संबंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न- हर घर बिजली योजना किस राज्य की योजना है।

उत्तर- हर घर बिजली योजना बिहार सरकार का एक योजना है।

प्रश्न- हर घर बिजली योजना के तहत क्या सुविधाएं मिलती है।

उत्तर- हर घर बिजली योजना के तहत सरकार के द्वारा फ्री बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाता है।

प्रश्न- हर घर बिजली योजना का क्या उद्देश्य है।

उत्तर- हर घर बिजली योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य राज्य के कोने कोने में प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाना है। इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिए जाते हैं।

प्रश्न- हर घर बिजली योजना के तहत कहां आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर- हर घर बिजली योजना के तहत सरकार की website http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन शुरू, जल्दी से करें अप्लाई – लिस्ट में अपना नाम यहाँ देखे

Leave a Comment