ATVM se ticket kaise nikale: आज के इस ब्लॉग में हम देखेंगे की स्टेशन पर खड़ी ATVM मशीन से टिकट निकालने की प्रक्रिया के बारे में।
जब भी आप किसी भी स्टेशन पर जाते है तो देखते है की ATVM मशीन खड़ी रहती है लेकिन जिससे की आप टिकट निकाल सकते है लेकिन कभी कभी आपको मालुम नहीं रहता है की ATVM se ticket kaise nikale तो फिर आपको टिकट काउंटर के लम्बी लाइन में खड़ा होना परता है।
यदि आप स्टेशन टिकट काउंटर के लम्बी लाइन से बचना चाहते है तो आप आज के इस ब्लॉग को पढ़कर आप टिकट निकालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान जायेंगे।
ATVM full form क्या है?
ATVM का full form automatic ticket vending machine होता है। यह Indian Railway के द्वारा लाया गया है ताकि टिकट काउंटर के बाहर लगी लम्बी लाइन को कम किया जा सके और passengers को भी ज्यादा देर तक टिकट का इंतजार नहीं करना पड़े।
Automatic ticket vending machine (ATVM) क्या है?
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन रेलवे स्टेशन पर खड़ी टिकट काटने वाली मशीन होती है जिसे कोई भी पैसेंजर्स डिजिटल भुगतान के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट, साधारण टिकट, सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रैन का टिकट आसानी से खरीद सकता है।
यह भी पढ़े: Railway Rules for Passengers in Hindi: क्या बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर?
ATVM से टिकट कैसे निकालें
- मशीन के टच स्क्रीन पर भाषा चुने – अंग्रेजी/हिंदी
- टच स्क्रीन के नक्शा पर यात्रा क्षेत्र/अंचल चुने।
- तत्पश्चात मशीन के स्क्रीन पर गंतव्य स्टेशन चुने। स्क्रीन पर इच्छित गंतव्य नहीं आने पर स्टेशन नॉट इन मैप (स्टेशन नक्शा में नहीं है) चुने।
- यात्रियों की संख्या (अधिकतम चार), टिकट का प्रकार (एकल/वापसी व्यस्क/बच्चा, साधारण, सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस) चुनें।
- भुगतान का तरीका चुनें – नकद/सिक्का या स्मार्ट कार्ड
तत्पश्चात निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं।
नकद/सिक्का से भुगतान की स्थिति में
- कियोस्क के यथा निर्दिष्ट स्थान पर नकद/सिक्का डालें। केवल 5 / 10 रुपये के अंकित मूल्य के सिक्के और/अथवा गाँधी श्रेणी के नोटों का प्रयोग करे।
- लेन – देन के लिए छपाई चुनें।
- लेन – देन को अधूरा छोड़ने के लिए निरस्त चुनें।
- 01 /02 रुपये अंकित मूल्य के सिक्को का इस्तेमाल न करें।
वी – स्मार्ट कार्ड से भुगतान की स्थिति में
- स्मार्ट कार्ड को कियोस्क के स्मार्ट कार्ड स्लॉट पर रखें।
- लेन – देन संपन्न करने के लिए छपाई चुनें।
- लेन – देन को पूरा ना होने देने के लिए निरस्त चुनें।
- लेनदेन के दौरान स्मार्ट कार्ड को अपने स्थान से न हटाएँ।