RAC Meaning: Indian Railway में RAC का मतलब क्या होता है और यह कैसे और कब कन्फर्म होता है – जानिए नया नियम क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

RAC meaning in train: आज के इस ब्लॉग में हम RAC ticket ka matlab kya hai जानने की कोशिश करेंगे, rac ka full form क्या होता है और rac से सम्बंधित नियम क्या है और rac ticket kab confirm होता है। आज के इस ब्लॉग में जानेंगे।

अक्सर जब भी हम रेलवे के टिकट काउंटर और IRCTC के website पर जाते है तो देखते है waiting ticket hai और waiting नहीं रहता है तो rac रहता है। rac रहता है तो हम ले लेते है लेकिन वेटिंग नहीं ले पाते है क्योकि उसमे पूरा पैसा भी देना पड़ता है और न बैठने को सीट मिलेगी और न ही सोने के लिए। लम्बी दुरी आपको खड़े-खड़े ही जाना पड़ेगा। हम आपको अगले ब्लॉग में बताएँगे की waiting ticket kaise confirm कराये।

RAC ka full form और rac ka matlab kya hota hai

RAC ka full फॉर्म, reservation against cancellation होता है। इसका मतलब अगर उस ट्रेन में कोई रिजर्वेशन वाला व्यक्ति है जिसका टिकट कन्फर्म है वो व्यक्ति टिकट chart preparation से पहले टिकट कैंसिल करता है तो RAC, ticket confirm होगा और आपको सोने के लिए जगह मिलेगा।

लेकिन अगर आपका RAC ticket confirm नहीं हुआ तो आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलेगा आप सिर्फ बैठ सकते है आपको बैठे बैठे पूरी journey पूरी करनी होगी क्योकि आपके एक सीट 2 व्यक्ति को दिया जाता है जिसपर आदमी केवल बैठ सकता है लेकिन इसमें आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि जो सीट RAC में मिलता है अन्य सीट की तुलना में थोड़ा बड़ा होता है जिसमे दो आदमी आसानी से adjust हो जाता है।

यह भी पढ़े: Railway Rules for Passengers in Hindi: क्या बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर?

ट्रेन के कौन से डिब्बा में कितना RAC seat होता है?

ट्रेन के सभी कोच में RAC seat रेलवे द्वारा पहले से तय होता है अगर ट्रेन के डिब्बा को कम किया जाता है तो RAC सीट की संख्या भी कम हो जाती है। अगर हम स्लीपर सीट की बात करे तो ट्रेन के 1 डिब्बा में RAC सीट की संख्या 7 होती है जिसको 14 लोगो के लिए रिज़र्व किया जाता है  वही 3 टियर AC डिब्बा में RAC सीट की संख्या 4 होती है जिसको 8 लोगो के लिए रिज़र्व किया जाता है और वही अगर हम 2 टियर AC डिब्बा की बात करें तो RAC सीट की संख्या 3 होती है जिसको 6 लोगो के लिए रिज़र्व किया जाता है। आपको बताते चले की First टियर AC में RAC सीट नहीं होता है।

RAC ticket कैसे कन्फर्म होता है?

RAC ticket, ट्रेन चलने के 4 घंटा पहले टिकट का chart prepare होता है और उसी समय RAC टिकट confirm होता है। RAC टिकट पर आपको बोगी नंबर और सीट नंबर भी मिलता है जो केवल side lower होता है। अगर आप टिकट IRCTC से ऑनलाइन या टिकट काउंटर बुक किये है तो यहाँ PNR status चेक करें।

लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या RAC में टिकट कन्फर्म हो जाता है?

जैसा की हमने आपको बताया की RAC का टिकट कन्फर्म तभी होता है जब दूसरा कोई जिसका टिकट कन्फर्म है, टिकट कैंसिल करता है हालाँकि आपको RAC टिकट पर आपको बैठने तक का सीट उपलब्ध कराया जाता है।

आरएसी टिकट कितने घंटे पहले कंफर्म होता है?

अगर आपका टिकट चार्ट बनने से पहले कन्फर्म नहीं हुआ है तो टिकट का चार्ट बनते समय कन्फर्म हो जाता है और टिकट कन्फर्मेशन का चार्ट ट्रेन चलने के 4 घंटा पहले बनता है।

टिकट आरएसी में हो तो क्या करें?

अगर आपका टिकट आरएसी में हो तो कुछ करने का जरुरत नहीं है अगर आरएसी की संख्या कम होगी तो अपने आप कन्फर्म हो जाएगी और ज्यादा RAC होगी तो आपको बैठने तक का सीट आराम से मिल जायेगा।

आरएसी टिकटों की पुष्टि की संभावना क्या है?

आरएसी टिकटों के confirmation chance 80% से ज्यादा माना गया है क्योकि अगर कोई व्यक्ति कन्फर्म टिकट कैंसिल करता है तो सबसे पहले RAC ticket को कन्फर्म किया जाता है।

ऑनलाइन RAC टिकट valid होता है या नहीं?

RAC ticket चाहे आप ऑनलाइन ले या टिकट काउंटर से दोनों valid माना जाता है।

यह भी पढ़े: PNR Status Kaise Check Kare, RAC kya hota hai, कैसे पता चलता है टिकट कंफर्म है या नहीं?

Leave a Comment