IAS Tina dabi, जीवन परिचय, यूपीएससी टॉपर से लेकर प्रदीप गवांडे के साथ शादी की कहानी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

बात साल 2016 की है एक मुस्कुराती हुई लड़की खबरों में छा जाती है। हफ्ते भर तक सारी खबरें उसी के आसपास लिखी और सुनाई जाती हैं। कुछ लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत बन जाती है एवं कुछ लोगों पर उसके व्यक्तित्व का एक खासा असर देखने को मिलता है साथ ही साथ कुछ लोगो का कहना था की उसको खबरों में इतनी जगह उसकी जाति की कारण मिली हुई है। हम बात कर रहे हैं यूपीएससी 2015 में रैंक वन हासिल करने वाले आईएएस टीना डाबी की।

वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पद पर स्थापित है। वे हमेशा अपने काम और व्यक्तित्व को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। आईएएस टीना डाबी ने पहले अतहर आमिर खान से शादी की फिर बाद में तलाक देकर आईएएस प्रदीप गवांडे से अपनी दूसरी शादी की है। आइए जानते हैं ias tina dabi के यूपीएससी 2015 के टॉपर बनने से लेकर प्रदीप गवांडे से शादी तक का सफर।

2015 यूपीएससी 2nd टॉपर अतहर आमिर खान से शादी

Tina dabi ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2015 में पहली रैंक हासिल की। यूपीएससी रिजल्ट के बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में उनकी मुलाकात अतहर आमिर खान से होती है। अतहर आमिर खान यूपीएससी 2015 सिविल सर्विस एग्जाम के सेकंड टॉपर थे और वे जम्मू कश्मीर से थे। धीरे-धीरे उन लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ती है और वे दोनों राजस्थान कैडर में पद स्थापित हो जाते हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां उन्हें शादी के करीब ले आती है। और इस प्रकार वे 2018 में शादी कर लेते हैं। शादी के 2 साल बीत जाने के बाद अचानक 2020 में वह जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी देते हैं और अंततः 2021 में उनका तलाक हो जाता है।

टीना डाबी और अतहर आमिर खान बताते हैं की उनके बीच तलाक आपसी सहमति से हुआ है। वह बहुत सोचने समझने के बाद इस फैसले पर पहुंचे हैं और फाइनली वे तलाक दे देते हैं।

तलाक के बाद ट्रोल और टीना डाबी की प्रतिक्रिया

अतहर आमिर खान से 2021 में तलाक के बाद टीना डाबी को बहुत सारे ट्रोल फेस करने पड़े। तलाक के बाद एक इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया कि तलाक के बाद के बाद की जिंदगी कैसी थी और काम एवंजिंदगी को एक साथ कैसे बैलेंस की? टीना डाबी इस पर कहती हैं तलाक बहुत दर्द भरा अनुभव होता है और इंसान को अंदर से खाली कर देता है। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद मुश्किल वक्त से बाहर निकलने के लिए मैंने खुद को काम में काफी व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय को व्यतीत किया।

यूपीएससी 2015 में टॉप करने के बाद टीना डाबी शुरू से ही सुर्खियों में बनी रही। अतहर आमिर खान से शादी करने के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया एवं शादी के ठीक 2 साल बाद उन दोनों के बीच तलाक के बाद ट्रोल करने वालों का एक फौज खड़ा हो गया। इस दौरान टीना डाबी काफी ट्रोल फेस करना पड़ा। अतहर आमिर खान से तलाक के बाद टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से शादी रचाई।

आईएएस प्रदीप गवांडे कौन हैं।

प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के एक आईएएस अधिकारी हैं। प्रदीप गवांडे आईएएस के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हैं। उन्होंने पहले एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और फिर आईएएस बने। प्रदीप गवांडे से शादी को लेकर पूछे गए सवालों में टीना डाबी बताती है कि मैं और वे कोरोनावायरस के दौरान मई 2021 में हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे उस दौरान उनकी जान पहचान प्रदीप गवांडे से हुई। धीरे-धीरे वे एक दोस्त बन गए और उनके बीच जान पहचान हो गई। वे एक दूसरे के परिवार को जाना। इस तरह यह प्रक्रिया 1 साल तक चली और फाइनली आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की शादी हो गई। आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से लगभग 13 साल बड़े हैं। इस बात पर टीना डाबी ने कहा कि एक जीवन साथी को एक दोस्त की तरह होना चाहिए और प्रदीप गवांडे को मैं एक अच्छे जीवनसाथी के रूप में देखती हूं।

Leave a Comment