IFSC Code: IFSC कोड 11 डिजिट का एक alphanumeric code होता है जिसका full form, Indian financial system code होता है। यह किसी बैंक शाखा की पहचान के लिए एक यूनिट कोड होता है। किसी को पैसे भेजने के लिए उसके बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे account number एवं IFSC code की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं IFSC code kya hota hai एवं इसे कैसे पता करें?
IFSC code kya hota hai
भारत में बहुत से बैंक है जैसे SBI, HDFC, Bank of Baroda, Canara Bank, Punjab National Bank आदि एवं इन बैंकों का देश के अलग-अलग हिस्से में branch मौजूद है। इन बैंकों की पहचान के लिए आरबीआई द्वारा यूनिकोड जारी किया जाता है जिसे IFSC code कहते हैं।
IMPS (intermediate payment service), RTGS (Realtime Gross Settlement) एवं NEFT (National Electronic Fund Transfer) के तहत पैसा ट्रांसफर करना है तो IFSC code की जरूरत पड़ती है। IFSC code आपके बैंक, पासबुक एवं चेक पर छपी रहती है। इसके अलावा आप online भी search करके देख सकते हैं।
अगर आपको किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं और IFSC Code पता नहीं है तो इसे आसानी से पता कर सकते हैं।
Google search se
- सबसे अपने फोन के ब्राउजर में bankbazar.com टाइप करें
- बैंक का नाम select करें
- अपने district का नाम चुने
- फिर अपने शाखा का नाम fill up करके submit कर दें।
- आपको आपके बैंक का IFSC code मिल जाएगा।
- इसके अलावा आप अपने बैंक, पासबुक या फिर चेक से IFSC कोड पता कर सकते हैं।