Indian Police Hierarchy; भारतीय पुलिस रैंक एवं उससे संबंधित जानकारी हिंदी में, Indian Police Rank in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Indian police hierarchy: किसी भी देश में नियम एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस एक अहम किरदार निभाती है। यह नियम कानून को लागू करने में मदद करती है। देश में न्यायिक व्यवस्था को चलाने में भी पुलिस का अहम योगदान होता है।

भारतीय संविधान के सातवीं अनुसूची के अनुसार पुलिस राज्य का विषय है और प्रत्येक राज्य की एक पुलिस व्यवस्था होती है जो उस राज्य पुलिस के नाम से जानी जाती है जैसे दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, आंध्र प्रदेश पुलिस, यूपी पुलिस इत्यादि।

जब हम किसी पुलिस ऑफिसर को देखते हैं जो हमारे मन में यह जानने की इच्छा होती है इनका रैंक क्या है और यह पद पर पोस्टेड है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे की Indian Police Hierarchy system, पुलिस में कौन-कौन से रैंक होते हैं और उन्हें किस नाम से जाना जाता है आईए जानते है।

DGP (director general of police)

डीजीपी किसी राज्य का सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होता है यह राज्य का सर्वोच्च होता है तथा इसकी संख्या एक होती है। भारतीय पुलिस कानून के मुताबिक पुलिस की संचालन गतिविधियां संबंधित नियम कानून की देखरेख के अंतर्गत होती है। डीजीपी यूनिफॉर्म के कंधे पर एक बैज लगा होता है जिसमें क्रॉस तलवार एक बटन तथा राज्य का प्रतीक होता है।

ADG (additional director general of police)

एडीजी राज्य में दूसरा सबसे पावरफुल पुलिस अधिकारी होता है। एडीजी पुलिस यूनिफॉर्म के वेज पर क्रॉस तलवार एक बटन तथा एक स्टार होता है।

IG(inspector general of police)

आईजी भारत में तीसरा सबसे सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है। इसका रैंक एडीजी तथा डीआईजी के बीच होता है। आईजी के बैज में क्रॉस तलवार एक बटन तथा एक स्टार होता है।

DIG (deputy inspector general of police)

डीआईजी को हिंदी में पुलिस उप महानिरीक्षक कहा जाता है। वैसे पुलिस ऑफिसर जो SSP(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) या DCP (पुलिस उपायुक्त) के रूप में अच्छी सेवा दे चुके हैं उनको पदोन्नति दिया जाता है एवं वे डीआईजी के रूप में अपनी सेवा देते हैं। आगे हम एससपी के बारे में जानेंगे। डीआईजी  यूनिफॉर्म के बैज में राज्य का प्रतीक और 3 स्टार लगे होते हैं।

SSP (senior superintendent of police)

ये जिला पुलिस अधीक्षक (SP) से सीनियर होते हैं। वैसा जिला जो एक महानगर के रूप में विकसित हो चुका है या जिसकी जनसंख्या काफी अधिक है वहां पर इस पद का सृजन किया गया है। जैसे लखनऊ एसएसपी, झांसी एसएसपी, पटना एसएसपी। छोटे जिलों में जिले का सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसपी होता है। एससपी यूनिफॉर्म बैज में राज्य का प्रतीक तथा दो स्टार होते हैं।

SP (superintendent of police)

यह जिले का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है जिसे पुलिस अधीक्षक कहा जाता है। एसपी यूनिफॉर्म बैज में राज्य का प्रतीक तथा वन स्टार लगा होता है।

ASP (additional superintendent of police)

यह जिले में दूसरा सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है। इसे पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कहते हैं। यह डीएसपी के पद से ऊपर होता है। जहां पर पुलिस की कमिश्नरेट सिस्टमहै वहां से डीसीपी यानी डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस कहा जाता है। यह एक आईपीएस रैंक अधिकारी होता है। इससे ऊपर जितने भी पुलिस अधिकारी हैं सारे आईपीएस रैंक के होते हैं। ASP के वैज पर राज्य के प्रतीक का चिन्ह होता है।

DSP (deputy superintendent of police)

DSP एक हाई रैंक का पुलिस अधिकारी होता है जिसके पास औचक निरीक्षण का अधिकार होता है इसके तहत यह कभी भी कहीं भी निरीक्षण के लिए जा सकता है। डीएसपी का पद राज्य लोक सेवा आयोग या इंस्पेक्टर के पदोन्नति से प्राप्त किया जा सकता है। डीएसपी यूनिफॉर्म बैज पर 3 स्टार लगे होते हैं।और एक लाल एवं एक ब्लू पट्टी भी होती है।

POLICE INSPECTOR

भारत में यह थानों का प्रभारी होता है इसे पुलिस निरीक्षक कहा जाता है। SI, ASI इससे नीचे के अधिकारी होते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर यूनिफॉर्म के बैज में थ्री स्टार एवं लाल रंग की एक पट्टी लगी होती है।

SI (sub-inspector)

यह इंस्पेक्टर से नीचे का अधिकारी होता है इसे उप-निरीक्षक भी कहा जाता है। यह पूरे थाने का इंचार्ज होता है एवं हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल को कमांड करता है। इसे कमांडिंग ऑफिसर भी कहा जाता है। यह थाने का प्रमुख होता है और थाने इसी के अंडर काम करती है। यह पुलिस फोर्स में सबसे कम रैंक का वैसा अधिकारी होता है जो नियम एवं कानून के तहत कोर्ट में चार्ज शीट दायर कर सकता है। सब इंस्पेक्टर यूनिफॉर्म के बैज में 2 स्टार एवं एक लाल और एक ब्लू रंग की पट्टी होती है।

ASI (assistant sub inspector)

यह थाने में दूसरे दर्जे का अधिकारी होता है जो सब इंस्पेक्टर के निर्देशों पर काम करता है। इनके यूनिफॉर्म बैज में वन स्टार एवं एक लाल तथा ब्लू रंग की पट्टी होती है।

Head constable

हेड कांस्टेबल का पद पुलिस कांस्टेबल से बड़ा होता है यह पुलिस दफ्तर में रिपोर्ट्स लिखने एवं उन्हें संभालने का काम करता है। यह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का सहायक होता है एवं पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन्हें हवलदार भी कहा जाता है। इनके यूनिफॉर्म के बैज में V आकार की लाल पट्टी बनी होती है।

पुलिस कांस्टेबल (police constable)

पुलिस कांस्टेबल भारतीय पुलिस मे सबसे जूनियर होता है। पुलिस कांस्टेबल की बैज के रूप में एक पट्टी लगी रहती है जिस पर कोई भी चिन्ह नहीं रहता है यह सादा होता है। पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे अधिक संख्या पुलिस कांस्टेबल की होती है और ये पुरी पुलिस व्यवस्था के आधार होते हैं।

यह भी पढ़े: भारतीय सेना में रैंक एवं पद। Rank in Indian army

Leave a Comment