Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana – स्नातक पास छात्राओं के लिए आवेदन शुरू, जल्दी से करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Mukhyamantri kanya utthan yojana के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है बिहार की सभी लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 रूपया मिलता है।

इस ब्लॉग में आप जानेंगे की कौन सी ग्रेजुएशन पास छात्राएं इस योजना के लिए पात्रता रखती हैं और आवेदन कैसे करते हैं।

आपसे निवेदन है कि इस ब्लॉग के अंत तक बने रहें ताकि आपको पूरी जानकारी सही-सही मिले और आवेदन करने की प्रक्रिया भी सही मालूम हो और कौन-कौन से कागजात लगेंगे यह भी हम बताने वाले हैं।

Mukhyamantri kanya utthan yojana, women welfare department के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाता है और यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लांच किया गया था इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य है इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना है ताकि अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सके।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ (Benefits of Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)

यह योजना लड़कियों के लिए लाया गया है। इसी योजना के तहत जन्म से ग्रेजुएशन तक, लड़कियों को उनके अकाउंट में 50,000 रूपया उपलब्ध कराया जाता है। कोई भी लड़की किसी भी जाति, किसी भी धर्म ,किसी भी समुदाय की हो सकती है। इस योजना से बाल विवाह से छुटकारा मिल सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पात्रता (Eligibility of Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)

  • एक परिवार से केवल 2 लड़कियां इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है।
  • बिहार का निवासी होना अनिवार्य है।
  • किसी भी जाति, किसी भी धर्म, और किसी भी संप्रदाय की लड़की अप्लाई कर सकती है।
  • लड़की के जन्म होने के बाद आप इसे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बिहार सरकार की नई पालिसी के तहत बिना ब्याज के मिलेंगे 10 लाख रुपये – आवेदन शुरू

Mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए कागजात

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 10th and 12th Marksheet
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • बैंक डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य (Objective of mukhyamantri kanya utthan yojana)

दोस्तों. आप सबको पता है कि बिहार की लड़कियां खासकर जो rural background से है 10th और 12th जाते-जाते अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ता है और बिहार के literacy rate भी सभी राज्यों के literacy rate से बहुत कम है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लड़कियों के लिए यह योजना लेकर आए हैं ताकि लड़कियों को अपनी पढाई बीच में न छोड़ना पड़े, कम से कम ग्रेजुएशन तक पैसा बीच में आड़े ना आए और वह अपनी पढ़ाई आसानी से पूरी कर सके।

दोस्तों आपको पता है की जन्म से लेकर और ग्रेजुएशन करने तक 50,000 रूपया का धनराशि किस्तों में दिया जाएगा ताकि लड़कियों को यूनिफॉर्म और सेनेटरी पैड जैसे मामूली चीज के लिए भी घर से पैसे लेने की जरूरत ना पड़े सरकार तो मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराई रही है और बिहार के मुख्यमंत्री जी की यह चाहत है कि हमारे स्टेट की literacy rate दूसरे राज्यों की literacy rate के बराबर हो और बिहार पिछड़ा राज्य होने की सूची से निकल सके।

Mukhyamantri kanya utthan yojana आवेदन करने से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

सबसे पहले इ कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पंजीकरण करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की ऊपर बताये गए सभी दस्तावजे अपने पास हो।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने महाविद्यालय की सूची चेक करें आपका नाम दर्ज है या नहीं अगर आपका नाम दर्ज नहीं है तो रजिस्ट्रार से संपर्क करके विश्वविद्यालय का नाम सूची में जोड़ने के लिए आग्रह कर सकते हैं।

Mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको ही कल्याण की पोर्टल पर जाकर होम पेज https://medhasoft.bih.nic.in/SnatakStudent/(S(0zdjjh4nyw4pa5ijfyibf3un))/ImportantInstructions.aspx ओपन करना होगा।

होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बालिका माध्यमिक प्लस टू (लिंक-1) आवेदन करें या फिर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना माध्यमिक प्लस टू प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें (लिंक-2) पर क्लिक करना होगा|

आप दोनों में से किसी एक link पर click करके जा सकते हैं।

आपको click here to apply पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद मांगी जा रही सभी जानकारी को का डिटेल्स देना होगा, मोबाइल नंबर और captcha code दर्ज करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

इसके बाद मांगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा उसके बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह आप online apply कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और अगर कोई ताज़ा अपडेट होगा तो जरूर आपके साथ साझा करेंगे।

यह भी पढ़े: बिहार मुख्यमंत्री मेधा वृत्ति योजना 2023; 12वीं पास करने वाली छात्राएं यहाँ से कर सकती है आवेदन

Leave a Comment