Narcissism क्या है? – Self-confidence vs Narcissism

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

आज का टॉपिक साइकोलॉजी का है आज इस टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण है कृपया ध्यान से टॉपिक को पढ़ने की कोशिश करें। पिछले कुछ दिनों से आपको एक शब्द सुनने को मिल रहा होगा जिसको अंग्रेजी में Narcissism कहा जाता है।

यह टॉपिक इसलिए भी और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम इस बात को समझें की अगर आपका या हमारा बच्चा बड़ा होता है तो आईआईटी या एमबीबीएस करना यह छोटी बात है एक कायदे का इंसान बनना बहुत बड़ी बात है जो कि सभी पेरेंट्स या guardians इसमें सफल नहीं हो पाते अगर आप 25, 30 या उससे ज्यादा उम्र के हैं तो यह टॉपिक और भी आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है तो चलिए आइए समझते narcissist meaning in hindi, इसके लक्षण क्या क्या हो सकते है।

Narcissism क्या है और narcissist meaning in hindi

Narcissism को हिंदी में आत्ममुग्धता कहते हैं। आत्ममुग्धता एक ऐसी स्थिति है जो कि ना केवल उस व्यक्ति के लिए समस्या है जिसको है बल्कि उसके आसपास के समाज के लिए भी समस्या बन जाती है। आत्ममुग्धता का मतलब होता है कि व्यक्ति को लगने लगता है कि उसके जैसा कोई नहीं है। जिसको narcissistic personality disorder कहा जाता है।

पिछले 30 – 40 सालों में दुनिया भर में देखा गया खासकर पश्चिमी देशो में देखा गया है कि Narcissism यानी आत्ममुग्धता की टेंडेंसी बहुत बढ़ी है ऐसा सर्वे में देखा गया है। एक सर्वे ने बताया कि 1962 और 1990 के बीच का अंतर यह है की अमेरिका में 1962 में 12% किशोर बच्चों में यह टेंडेंसी देखी गई थी और यह टेंडेंसी 1990 के दशक आते-आते लगभग 77 से 80 परसेंट बच्चों में देखी जा रही है।

भारतीय समाज में इतनी बड़ी समस्या कुछ लोग मानते हैं कि नहीं है लेकिन अब यह मानना पड़ेगा कि आज के समय में यह शुरू हो चुका है।

आपने एक गाना सुना होगा जिसमें लड़की कहती है कि मैं इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं अगर आपको भी कोई ऐसा बोले क्यों मैं यह हूं, मैं वह हूं, मैं सब जानता हूं मेरे जैसा कोई नहीं तो आप समझ जाइये कि उसको narcissistic personality disorder है।

जब किसी को लगने लगे भगवान या भगवान जैसा है तो समझाइए कि sever problem में है, गंभीर किस्म का Narcissism उसको है।

Narcissist meaning in a relationship in Hindi

अब समझते है narcissist meaning in a relationship in hindi – जो narcissist व्यक्ति होता है, जो narcissist किस्म के दोस्त होते हैं, narcissist किस्म के प्रेमी प्रेमिका होते हैं, narcissist किस्म के पति-पत्नी होते हैं उनमे सबसे बड़ा  लक्षण यह होता है की शुरुआत करते हैं love bombing से।

Love bombing मनोविज्ञान का एक concept है। शुरुआत में आपसे बहुत प्यार करेंगे आपका बहुत ख्याल रखेंगे और आप सोचेंगे की इतना प्यार करने वाला आदमी मुझे मिला है लेकिन यह सिर्फ पहला फेज है और यह स्थाई नहीं है वो दरअसल सिर्फ अपने आप से प्यार करता है और इस समय आपको प्यार करने की वजह से खुद को प्यार कर पा रहा है और ऐसे व्यक्ति में जो अगला स्तर आता है उसको Gaslighting बोलते हैं मनोविज्ञान में गैसलाइटिंग क्या होता है इस लिंक को क्लिक करके आप जान सकते हैं।

संक्षेप में गैसलाइटिंग का मतलब यह समझ लीजिए कि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को इतना छोटा साबित कर देगा, इतना ताना मार देगा की दूसरा व्यक्ति अपनी सहजताओ को पाप समझने लगता है वह खाना खाते समय भी यह सोचता है खाना खाने के अधिकार उसके पास नहीं है भले ही वह अपने पैसे से खा रहा हो।

अपने साथी को, अपने दोस्त को, अपने पति को, अपने रिश्तेदार या भाई को उन चीजों के लिए blame करना जो दरअसल Blame करने वाली नहीं है इतना Blame करना कि अगला इंसान बेचारा guilt complex में चला जाए तो इसको बोलते हैं गैसलाइटिंग।

तो यदि कोई आप पर प्यार की बमबारी कर रहा है तो अगला स्तर आने वाला है गैसलाइटिंग का आपको हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा आएगा फिर आपका self-respect छीन लेगा यह सभी लक्षण किसी व्यक्ति में अगर दिख जाए तो उसको कहेंगे कि narcissistic व्यक्ति हैं।

आत्ममुग्धता के क्या-क्या लक्षण है?

कुछ लोग का मानना है कि Narcissism एक स्तर तक healthy हो सकता है और एक स्तर से आगे बढ़ जाए तो इसको बोलते हैं NPD यानी narcissist personality disorder यह किसी भी तरह का हो सकता है।

  • इसके कई प्रकार होते हैं जैसे कि किसी-किसी व्यक्ति को अपने शरीर पर ज्यादा गर्व होता है दिन-रात अपने शरीर के बारे में चर्चा करते रहता है बाजार चलते हुए भी अपने शरीर को देखता रहता है मेरा शरीर सबसे बुलंद है मेरे सामने कोई टिक नहीं सकता है ऐसी मानसिकता होती है। इसको बोलते हैं somatic Narcissism।
  • दूसरा cerebral Narcissism होता है जिसे दिमाग के लोग करते हैं वैसे लोग जो अपने आप को इतना ज्ञानी मानते हैं की किसी के भी बात को खारिज कर देते हैं वैसे लोग यह मानकर चलते हैं कि उनके पास जितनी बुद्धि है किसी में नहीं है संसार के किसी व्यक्ति में नहीं है इसको बोलते हैं बौद्धिक किस्म का Narcissism।

  • अब तीसरा आता है Spiritual Narcissism – कुछ लोग बहुत ज्यादा Spiritual की बात करते हैं। कोई बाबा हो सकता है, किसी भी धर्म का बाबा हो सकता है आप उससे बात कर रहे हैं वह आपको ज्ञान दे रहा है ऐसा मत करो, वैसा मत करो और आप जैसे ही एक सवाल पूछ लिया तो इस हिकारत की दृष्टि से आपको देखेगा और बोलना चालू कर देगा की तुम क्या समझता है अपने आपको, सब तू ही जानता है तो मेरे पास क्यों आया है इसको बोलते हैं Spiritual Narcissism।

  • Healthy Narcissism – अगर किसी Narcissism किसी बड़े social good के साथ जुड़ा हो यहाँ social good का मतलब किसी बड़ी भावना के साथ जुड़ा हो जैसे कि समाज या देश हित। कोई व्यक्ति देश हित के लिए कुछ करना चाहता है वह कहता है मैं देश हित में यह करूंगा, वह करूंगा अगर कंट्रोल में है तो हम कह सकते हैं कि healthy Narcissism है।

आज के इस चर्चा का मतलब यह नहीं है कि आप अपना तारीफ करना भूल जाइए अपनी तारीफ कीजिए मन में ज्यादा कीजिए थोड़ा बहुत बाहर कर लीजिए लेकिन जब बाहर अपना कर रहे हैं तो थोड़ा दूसरों का भी कर लीजिए।

लेकिन जब हम कहते हैं कि Narcissism एक disorder बन चुका है तो इसके क्या क्या लक्षण हो सकते हैं आइए देखते हैं। दूसरों के अंदर भी और अपने अंदर भी देखना है।

  1. Empathy की कमी: Narcissist व्यक्ति के पास सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके अंदर एंपैथी नहीं होती है एंपैथी का मतलब किसी दूसरे की परेशानियां, दूसरों की मन:स्थिति, दूसरों की समस्याओं को समझने की ताकत।

    हमने एंपैथी को अच्छे ढंग से एक ब्लॉक पोस्ट में समझाया है आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

    एक narcissistic person कभी भी दूसरे के दुख को नहीं समझ पाता है और कभी-कभी इससे आगे बढ़कर यह भी होता है की वह sadist बन जाता है यानी कि दूसरों के दुख को देख कर खुश होना sadist होने का लक्षण है। अगर आप दूसरे को दुख को देखकर खुश हो जाते हैं तो आप sadist हैं।
  1. अपनी आलोचना को न सुनना: एक narcissistic person कभी भी अपनी आलोचना सुन ही नहीं सकता है। कोई उससे कहेगा कि आप में यह कमियां है तो वह उसका दुश्मन मान लेगा यह भी Narcissism का लक्षण है।

Self -confidence और Criticism में क्या अंतर है?

यदि आपके अंदर Self -confidence सचमुच में है अगर आपसे कोई कहेगा कि आप बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन आपने एक कमी है तो आप कहेंगे ठीक है मैं अपनी कमी को ठीक करने का प्रयास करूंगा। आप तुरंत मान लेंगे कि हां हमारे अंदर यह कमियां है।

Narcissist person अपनी आलोचना सुनी नहीं सकता दूसरा ओपिनियन सुनी नहीं सकता। कोई व्यक्ति कितना भी समझदार हो और कितना भी उसको समझा ले वह उसको हंसी का पात्र समझेगा और उसको अपना ओपिनियन सर्वोपरि लगेगा।

ऊपर जितने भी लक्षण हमने आपको बताया यह सभी Narcissism के लक्षण हैं और यह सभी लक्षण जिस भी व्यक्ति में आपको दिखे तो पहले खुद को बचाएं उसके बाद कोशिश करें कि वह आदमी इन सभी चीजों से बाहर निकले।

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो आप कमेंट करके जरूर बताये और कुछ छूट गया हो तो कमेंट में जरूर अपना सुझाव दे।

धन्यवाद!

  1. Self-importance: Self-importance का भाव बहुत ज्यादा अगर किसी के अंदर हो मतलब इस लेवल का की आदमी को लगने लगता है कि मेरे बगैर दुनिया चल ही नहीं पाएगी तो वह व्यक्ति narcissistic है।

    मुझे एक शेर याद आ रहा है यहां पर

    याद रख सिकंदर के हौसले तो आली थे

    जब गया था दुनिया से दोनों हाथ खाली थे

    यदि किसी को लगने लगे कि वह भगवान से भी ऊपर है उसके बिना दुनिया चल ही नहीं पाएगी तो इसको God complex भी बोलते हैं।

    और यह बात ध्यान में रखिएगा narcissistic person में self-confidence बहुत कम होता है वह अपने defence mechanism के तौर पर दिखाते ज्यादा है।

    कहने का मतलब यह है कि जिसके अंदर self – confidence है उसको दिखाने की जरूरत नहीं है और दिखाता भी नहीं है और जिसके अंदर self-confidence की कमी है वह दिखाते बहुत ज्यादा है।
  1. Empathy की कमी: Narcissist व्यक्ति के पास सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके अंदर एंपैथी नहीं होती है एंपैथी का मतलब किसी दूसरे की परेशानियां, दूसरों की मन:स्थिति, दूसरों की समस्याओं को समझने की ताकत।

    हमने एंपैथी को अच्छे ढंग से एक ब्लॉक पोस्ट में समझाया है आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

    एक narcissistic person कभी भी दूसरे के दुख को नहीं समझ पाता है और कभी-कभी इससे आगे बढ़कर यह भी होता है की वह sadist बन जाता है यानी कि दूसरों के दुख को देख कर खुश होना sadist होने का लक्षण है। अगर आप दूसरे को दुख को देखकर खुश हो जाते हैं तो आप sadist हैं।
  1. अपनी आलोचना को न सुनना: एक narcissistic person कभी भी अपनी आलोचना सुन ही नहीं सकता है। कोई उससे कहेगा कि आप में यह कमियां है तो वह उसका दुश्मन मान लेगा यह भी Narcissism का लक्षण है।

Self -confidence और Criticism में क्या अंतर है?

यदि आपके अंदर Self -confidence सचमुच में है अगर आपसे कोई कहेगा कि आप बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन आपने एक कमी है तो आप कहेंगे ठीक है मैं अपनी कमी को ठीक करने का प्रयास करूंगा। आप तुरंत मान लेंगे कि हां हमारे अंदर यह कमियां है।

Narcissist person अपनी आलोचना सुनी नहीं सकता दूसरा ओपिनियन सुनी नहीं सकता। कोई व्यक्ति कितना भी समझदार हो और कितना भी उसको समझा ले वह उसको हंसी का पात्र समझेगा और उसको अपना ओपिनियन सर्वोपरि लगेगा।

ऊपर जितने भी लक्षण हमने आपको बताया यह सभी Narcissism के लक्षण हैं और यह सभी लक्षण जिस भी व्यक्ति में आपको दिखे तो पहले खुद को बचाएं उसके बाद कोशिश करें कि वह आदमी इन सभी चीजों से बाहर निकले।

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो आप कमेंट करके जरूर बताये और कुछ छूट गया हो तो कमेंट में जरूर अपना सुझाव दे।

धन्यवाद!

1 thought on “Narcissism क्या है? – Self-confidence vs Narcissism”

Leave a Comment