ED ने Byju’s के ऑफिस एवं संस्थापक रविंद्र चंद्रन बैजू के घर पर रेड क्यों डाला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

हाल ही में ED (enforcement directorate) द्वारा Byju’s के दो ऑफिस एवं संस्थापक रविंद्र चंद्रन बैजू के घर पर रेड डाला गया। रविंद्र चंद्रन को ईडी के द्वारा पहले नोटिस भेज कर सम्मान के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आए थे।

Byju’s के बारे में

ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म Byju’s को रविंद्र चंद्रन द्वारा 2011 में शुरू किया गया था। आज के दौर में Byju’s एजुकेशन सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी यूनिकॉर्न में कंपनी बन गई है। हाल ही में आपने यह भी सुना होगा की अलख पांडे की फिजिक्स वाल्लाह यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा की Unicorn कर कंपनियां क्या होती है।

वैसी कंपनियां जिनका टोटल वर्थ एक बिलीयन डॉलर या नहीं 8000 करोड़ रुपए हो यूनिकॉर्न में कंपनियां कहलाती है। Byju’s एजुकेशन सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी यूनिकॉर्न कंपनी है। Byju’s ने 2017 में शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। Byju’s कोरोनावायरस सबसे चर्चित और लोकप्रिय एजुकेशन प्लेटफॉर्म बन गया और पूरे देश भर से लाखों-करोड़ों छात्र इससे जुड़ गए।

वैसे तो एजुकेशन सेक्टर में Byju’s एक चर्चित प्लेटफार्म है लेकिन ED द्वारा रेड डाले जाने के बाद यह कुछ नकारात्मक चीजों को लेकर चर्चा में आ गया है। Byju’s के द्वारा 28000 करोड़ रुपए यानी लगभग 3.5 बिलीयन डॉलर का FDI (foreign direct investment) प्राप्त किया। ED विदेशों से प्राप्त होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर नजर रखती है ऐसे में byju’s द्वारा प्राप्त विदेशी निवेश से जुड़े मामलों में ईडी द्वारा कुछ अनियमितता देखी गई और इसी के आधार पर ED ने byju’s पर डाला है।

Leave a Comment