1 एकड़ में कितना बीघा होता है? – 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन आती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

1 एकड़ में 4650 वर्ग मीटर होता हैं अगर इसे बीघा में लिखा जाए तो 1 एकड़ में 1.6 बीघा होता है।

आज के ब्लॉग में हम जानेंगे की भूमि मापन इकाइयों एकड़, हेक्टेयर और बीघा में क्या अंतर होता है। इनमें से कौन बड़ा होता है एवं साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि एकड़ को बीघा में कैसे बदला जाता है, हेक्टेयर को एकड़ में कैसे बदला जाता है एवं हेक्टेयर को बीघा में कैसे चेंज किया जाता है।

भारत में भूमि मापन की इकाई

भारत में भूमि मापन इकाइयों में सबसे लोकप्रिय एकड़, हेक्टेयर एवं बीघा होता है। उत्तर भारत के क्षेत्रों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में सबसे अधिक भूमि मापने के लिए बीघा का प्रयोग किया जाता है। बीघा से छोटी इकाई बिस्वा होता है कहीं-कहीं इससे कट्ठा भी कहा जाता है। बिहार उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में बिस्वा को कट्ठा कहा जाता है। एक बीघा में 20 कट्ठा होता है।

यह भी पढ़े: 1 क्विंटल में कितने किलोग्राम होता है – जानिए आसान भाषा में

1 एकड़ में कितने बीघा।

1 एकड़ में 4650 वर्ग मीटर होता है वही एक बीघा में 2525 वर्ग मीटर होता है इस तरह से अगर एकड़ को बीघा में बदला जाए तो एक एकड़ में 1.6 बीघा होता है।

1 एकड़ = 4650 वर्ग मीटर

1 बीघा = 2525 वर्ग मीटर

1 एकड़ = 4650 वर्ग मीटर/2525 वर्ग मीटर

        ‌‌   = 1.6 बीघा

एक हेक्टेयर में कितना एकड़

एक हेक्टेयर में 10000 वर्ग मीटर होता है वही 1 एकड़ में 4650 वर्ग मीटर होता है इस तरह अगर हेक्टेयर को एकड़ में बदला जाए  तो एक हेक्टेयर में 2.16 एकड़ होगा।

एक हेक्टेयर= 10000 वर्ग मीटर

एक एकड़= 4650 वर्ग मीटर

इस तरह,

एक हेक्टेयर = 10000 वर्ग मीटर/4650 वर्ग मीटर = 2.16 एकड़

एक हेक्टेयर में कितना बीघा

एक हेक्टेयर में 10000 वर्ग मीटर होता है वही एक बीघा में 2525 वर्ग मीटर होता है इस तरह से अगर हेक्टेयर को बीघा में बदला जाए तो एक हेक्टेयर में 3.96 यानी मोटे तौर पर 4 बीघा होता है।

एक हेक्टेयर= 10000 वर्ग मीटर

एक बीघा= 2525 वर्ग मीटर

इस तरह,

एक हेक्टेयर बराबर= 10000 वर्ग मीटर/2525 वर्ग मीटर= 3.96 बीघा

बीघा से छोटी इकाई बिस्वा होता है इसे कहीं-कहीं कट्ठा भी कहा जाता है। एक बीघा में 20 कट्ठा होता है।

प्रश्न- एक हेक्टेयर में कितना एकड़ होता है।

उत्तर- एक हेक्टेयर में 2.16 एकड़ होता है।

प्रश्न-1 एकड़ में कितना बीघा होता है।

उत्तर- 1 एकड़ में 1.6 बीघा होता है।

प्रश्न- एक हेक्टेयर में कितना बीघा होता है।

उत्तर- एक हेक्टेयर में 3.6 बीघा होता है।

प्रश्न-एक बीघा में कितना कट्ठा होता है।

उत्तर-एक बीघा में 20 कट्ठा होता है।

यह भी पढ़े: एक हेक्टेयर में कितना बीघा होता है? जानिए जमीन मापन के सभी इकाइयों के बारे में

Leave a Comment