हाल ही में कुछ राज्यों ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये है जिसमे बहुत लड़के-लड़कियां बहुत अच्छे अंक से पास हुए है और अब आपके सामने सबसे बड़ी चिंता का विषय है की 10वीं के बाद क्या करे या 12वीं के बाद क्या करे। यदि आप आगे पढाई करना चाहते है तो बहुत ऑप्शन है। हमने अपने एक ब्लॉग में इस विषय के ऊपर विस्तार से समझाया है आप ऊपर दिए हुए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते है।
लेकिन यदि आपके आगे पढाई नहीं करना चाहते है, आपके घर वाले सक्षम नहीं है आपको पढ़ने में तो कोई बात नहीं हम आपको एक बहुत बढ़िया idea बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप अपना पढाई continue कर सकते है।
SBI Skill Loan Scheme
10वीं के मार्कशीट पर State Bank of India ने एक loan scheme की शुरुआत की है जिसके माध्यम से उन स्टूडेंट्स को लोन देगा जो स्टूडेंट अपने skill develop करना चाहते है। यह loan आप आसानी से ले सकते है और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त कर सकते है।
आप 10वीं के मार्कशीट पर 50 हज़ार से लेकर 1.5 लाख तक loan प्राप्त कर सकते है। इस loan से आप अपनी पढाई को अच्छी तरह पूरा कर सकते है।
Loan में कौन-कौन से खर्चे शामिल है?
SBI skill loan scheme में जहां आप एडमिशन लिए है उस संस्थान का फीस या ट्यूशन फी,
एग्जामिनेशन फीस/लइब्रेरी फीस
किताब, कॉपी, कलम और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स के खर्चे शामिल है
SBI skill loan scheme के तहत कितने लोन मिलेंगे?
SBI skill loan scheme के तहत आपको 50,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रूपया तक loan मिलेगा। यानि की कम से कम आपको 50,000 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक लोन मिलेगा।
Loan पास होने में कितना समय लगेगा?
सरकार के नियमानुसार, आप जिस दिन loan अप्लाई करते है और बैंक द्वारा माँगा गया documents जमा कर देते है तो उस दिन से लेकर अगले 6 कार्य-दिवस तक आपको पता चल जाना चाहिए की आपका loan approve हो गया है। कभी – कभी 15 कार्य-दिवस भी लग सकते है। यानि की 15 दिनों के भीतर आपको loan मिल जाता है।
यदि आपका loan 15 दिन के भीतर नहीं approve होता है तो आप बैंक मैनेजर से संपर्क करे और सीधे सवाल पूछे की मेरा लोन अभी तक approve क्यों नहीं हुआ। यदि वह आपके सवालो का कोई ठोस जबाब नहीं दे पाता है तो आप उससे लिखित में जबाब मांगे और यदि लिखित में भी जबाब नहीं दे पाता है तो आप SBI को gm.customer@sbi.co.in पर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है।
Loan चुकाने की अवधि क्या है?
- यदि आपको लोन मिल जाता है आप अपना कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको बैंक का लोन चुकाना पड़ता है।
- यदि आपने 50,000 रुपये का लोन लिया है तो कोर्स पूरा होने के बाद 3 साल के भीतर लोन चुकाना होता है।
- यदि आपने 1 लाख रुपये का लोन लिया है तो कोर्स पूरा होने के बाद 5 साल के भीतर लोन चुकाना होता है।
- यदि आपने 1.5 लाख रुपये का लोन लिया है तो कोर्स पूरा होने के बाद 7 साल के भीतर लोन चुकाना होता है।
SBI skill loan के लिए सिक्योरिटी
SBI skill loan लेने के लिए कोई भी चीज़ गिरवी नहीं रखना होता है। अक्सर आपने देखा होगा बैंक लोन देते समय अपने ग्राहक से जमींन के कागजात, दुकान के aggrement गिरवी रख लेता है लेकिन SBI skill loan में कुछ भी देने की जरुरत नहीं है।
SBI skill loan के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने होंगे और उसका receiving print करना होगा
- 10वीं का मार्कशीट
- आप जिस कोर्स में एडमिशन लेने वाले है उस कोर्स में होने वाले खर्चे का विवरण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- स्टूडेंट का पैनकार्ड और स्टूडेंट के माता/पिता का पैन कार्ड
- स्टूडेंट और उसके माता/पिता का आधार कार्ड
- स्टूडेंट्स के बैंक खाता का 6 महीने का स्टेटमेंट
SBI skill loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले sbi के ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/web/student-platform/sbi-skill-loan-scheme पर विजिट करें।
- उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें
- Apply Now पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- पेज खुलते ही अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बना ले।
- अकाउंट बनते ही login करें और मांगी गई सारी जानकारी को अच्छी तरह भर दे।
सबसे जरुरी सुचना इस loan की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक द्वारा कोई भी processing fees नहीं लगाया गया है।
यह भी पढ़े:
10वीं के बाद क्या करे, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या उसके बाद भी है ऑप्शन
12th के बाद क्या करें? कैसे ले बेस्ट डिसीजन (Arts, Science and Commerce Students)