कहते हैं सफलता उन्हीं को मिलती है जो दांव अजमाते हैं। हमारे देश में होनहार छात्रों की कमी नहीं है लेकिन पैसों के अभाव में उन्हें बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है और शैक्षिक योग्यता होने के बावजूद भी वे लड़ाई हार जाते हैं। बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनमें ललक होता है, जुनून होता है, आगे बढ़ने का और वे जीवन में बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक विपन्नता उनके पैर जकड़ लेती है और वे बिना दांव अजमाए ही पीछे छूट जाते हैं।
छात्रों के इसी समस्या को सुलझाने हेतु झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना की घोषणा की गई है जिसके माध्यम से छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी एवं उनके लिए यात्रा भत्ता एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में कुछ आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
Mukhyamantri sarthi yojna 2023
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में राज्य के 26 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। चयनित उम्मीदवारों के सम्मान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जुलाई 2022 को एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सारथी योजना की घोषणा की। इसके बाद 2022-23 के बजट में सारथी योजना को शामिल किया एवं वित्तीय बजट का प्रावधान किया गया। इस योजना के तहत डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं को फ्री कोचिंग एवं प्रोत्साहन राशि दिये जाएंगे।
राज्य के वे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे कोचिंग करने में असमर्थ हैं उन्हें झारखंड सरकार द्वारा फ्री कोचिंग एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य में युवाओं को बल मिलेगा और वे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर सकेंगें।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना; मिलेगी 50% तक की सब्सिडी, क्या है आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और लाभ
झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना के विशेषताएं एवं लाभ
- मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जुलाई 2022 को किया गया।
- इस योजना के लिए वित्तीय बजट 2022-23 में अलग से बजट का प्रावधान किया गया।
- इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को फ्री कोचिंग एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी अब युवा कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।
- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम।
- इस योजना के कार्यान्वयन से युवाओं में सोचने समझने की क्षमता का विस्तार होगा।
- सामाजिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
सारथी योजना के लिए पात्रता
- अभ्यर्थी को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
- अभ्यार्थी के पास कॉलेज से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
राज्य के वैसे युवा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और फ्री कोचिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- कॉलेज की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री सारथी योजना के आवेदन की प्रक्रिया
राज्य के वैसे युवा जो मुख्यमंत्री सारथी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया है। प्राप्त media report के अनुसार इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लांच किया जाएगा एवं आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में जैसे ही झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना की अपडेट की जानकारी मिलती है और website लॉन्च किया जाता है वैसे ही हम इस लेख के जरिए आपको सूचित करेंगे।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मित्र योजना 2023: PM Mitra Yojana Online Registration