Pradhan mantri Shahri Awas Yojana – कैसे करें आवेदन | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की नई लिस्ट देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Pradhan mantri shahri awas yojana: हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास मिशन को 31 दिसंबर 2024 तक जारी रखने की स्वीकृति दे दी है। क्या है Pradhan mantri shahri awas yojana, इसका उद्देश्य क्या है, इसका लाभ कैसे उठाएं जा सकता है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है और इससे जुड़े तमाम जानकारी साझा करेंगे।

क्या है प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan mantri Shahri Awas Yojana)

केंद्र सरकार ने भारत के शहरी इलाकों में रहने वाले गरीबों को उनके सपनों का घर मुहैया कराने के लिए Pradhan mantri shahri awas yojana की शुरुआत की थी।

Housing for all यानी सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के इस अभियान को जून 2015 में शुरू किया गया था। यह योजना भारत की 40% जनसंख्या की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इसे कई चरण में बांटा गया और वर्ष 2022 तक यानी देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्का घर उपलब्ध करा कर झुगी निवासियों समेत EWS/LIC और MIG श्रेणियों के बीच शहरी आवास की कमी का समाधान किया जाना था।

यह भी पढ़े: गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी: किसी भी सरकारी योजना का लाभ कैसे ले?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के कार्यक्षेत्र

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के चार कार्य क्षेत्र हैं:

  1. स्व स्थान मलिन बस्ती पुनर्विकास
  2. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के माध्यम से किफायती आवास
  3. साझेदारी के माध्यम से किफायती आवास
  4. लाभार्थी के नेतृत्व में व्यक्तिगत घर निर्माण

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य (Pradhan mantri shahri awas yojana main objective)

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के शहरी गरीब लोगों को जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है या वो बेघर है उन्हें सरकार द्वारा पक्के घर की सुविधा उपलब्ध कराना है। सरकार बिल्डरों की सहायता से चुनिंदा शहरों में पक्के घरों का निर्माण करवाती है।

इस योजना के तहत आवास दिए जाते हैं उसका मालिकाना हक किसी व्यस्क महिला सदस्य के नाम पर या फिर पुरुषों के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया जाता है।

Pradhan mantri shahri awas Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • प्रॉपर्टी नहीं होने का प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए पात्रता (Pradhan mantri shahri awas yojana eligibility)

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए

आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कोई प्रॉपर्टी या पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

जो आवेदक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवेदन करेगा उपाले किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए

आवेदक के परिवार के सदस्यों में से किसी के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं होना चाहिए

Pradhan mantri awas yojana shahri online आवेदन कैसे करें

सबसे पहले हमने आपको जरुरी documents बताएं है उसको अपने पास प्रिंट करा कर सामने रख ले और अपने मोबाइल में भी स्कैन कर के रख ले ताकि documents upload करने में परेशानी न हो

  • सबसे पहले शहरी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/Open/Check_Aadhar_Existence.aspx?comp=a पर जाएँ
  • उसके बाद आवेदक का आधार नंबर और आधार पर दिया हुआ नाम डालें और check box पर क्लिक करके check बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एक form open होगा और form में मांगी गई सभी जानकारी भर दें
  • उसके बाद मांगे गए documents और photo अपलोड करें
  • उसके बाद एक बार form में दी गई जानकारी अच्छी तरह देख ले और सबमिट कर दें

Pradhan mantri awas yojana shahri list 2023

Pradhan mantri shahri awas yojana के तहत अभी तक 118.9 Lakhs houses sanctioned हुए है वही 112.25 Lakhs houses Grounded हुए है तथा 75.51 Lakhs Houses बनकर तैयार हो गए है। Pradhanmantri sahari awas yojana का list देखने के लिए https://pmaymis.gov.in/Open/Find_Ben_Fund_Released.aspx पर जाये और अपना मोबाइल नंबर डालें जो आप आवेदन करते समय दिया था उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP डालें और सबमिट करें। यदि आपका एप्लीकेशन approve हो गया होगा तो आपका नाम और details के साथ आपके आवेदन का status यानि आपका आवेदन कहा तक पंहुचा है आपको पहली क़िस्त में कितना amount मिलने वाला है सब पता चल जायेगा।

FAQ

Pradhan mantri shahri awas Yojana में किसको दी जाती है प्राथमिकता

Pradhan mantri shahri awas yojana में प्राथमिकता विकलांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के कमजोर वर्गों को इसमें प्राथमिकता दी जाती है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लागू करने का काम भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के संबंधित शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाता है।

यह भी पढ़े: Poshan Abhiyaan 2023: पोषण अभियान, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उद्देश्य एवं विशेषताएं

Leave a Comment